सिरसा
बसंत पंचमी का पर्व आज श्री गीता भवन में ब्राह्मण सभा सिरसा की ओर से श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने मां सरस्वती का पूजन किया और आरती वंदना के साथ बसंत पंचमी पर्व की महिमा का बखान किया। समारोह में सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा ने सभी लोगों को इस महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है तथा साथ ही सरस्वती पुत्रों के लिए यह आशीर्वाद प्राप्त करने का दिवस है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा सभी वर्गों को शिक्षा एवं कला क्षेत्र में समृद्ध करने का काम किया है। आदिकाल से चली आ रही इस परम्परा को और अधिक मजबूत करने की जरुरत है। इससे पहले गीता भवन मंदिर के पुजारी बनवारी लाल ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां शारदे का पूजन करवाया। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में ब्रजमोहन शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, प्रमोद मोहन गौतम, हीरालाल शर्मा, सतीश निर्मल, अरविन्द शर्मा, महेंद्र जोशी, बालकृष्ण शास्त्री, बजरंग पारीक, सुभाष शर्मा, लाज पुष्प, महेंद्र शर्मा, एस.एन. पारीक, हरिओम शास्त्री, गोबिंद, सुरेश शर्मा, रमेश, मांगेराम, सुमित, रामदेव, रामदिया शास्त्री इत्यादि उपस्थित थे।
फोटो: गीता भवन में सरस्वती पूजन करते ब्राह्मण समाज के लोग।
No comments:
Post a Comment