Loading

16 February 2011

ग्रामीणों को फिंगर प्रिंट संबंधी जानकारी दी

 ओढ़ां न्यूज.
    थाना ओढ़ां में एडीजीपी लायक राम डावोस स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के निर्देशानुसार फिंगर प्रिंट यूनिट के इंचार्ज सबइंस्पैक्टर राजकुमार ने खंड ओढ़ां क्षेत्र के ग्रामीणों को फिंगर प्रिंट की जानकारी देते हुए बताया कि जब कोई अपराधी अपराध करके फरार हो जाता है तो बाद में घटनास्थल पर पहुंचे घर वाले व पड़ोसी अज्ञानतावश अपराधी द्वारा छोड़े गए फिंगरप्रिंट को नष्ट कर देते हैं जिस कारण पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पाती और अपराधी आसानी से बच जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम के आने तक घटनास्थल को महफूज रखें ताकि  फिंगर प्रिंट एवं अन्य भौतिक साक्ष्य जो घटनास्थल पर मौजूद हैं उनकी सहायता से पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में मदद मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि आरोपयों के फिंगर प्रिंट जांच के लिए मधुवन भेज दिए जाते हैं जहां कि 3 लाख के लगभग आरोपियों के फिंगर प्रिंट मौजूद हैं तथा सही मिलान होने पर अपराधियों को पकड़ लिया जाता है। इस अवसर पर सहायक निरीक्षक धर्मबीर, एएसआई सुभाषचंद्र, एसए दलबीर सिंह, चोरमार के सरपंच सुखदेव सिंह, नुहियांवाली से हनुमान प्रसाद, नंबरदार महावीर सिंह, नंबरदार लखबीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
    फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सबइंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि वे अब तक सदर व सिटी थाना डबवाली, कालांवाली, डिंग, रोड़ी, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढ़ा, सदर व सिटी सिरसा का दौरा करके ग्रामीणों को घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट को सुरक्षित रखने बारे जानकारी दे चुके हैं तथा अब वे जिला फतेहाबाद के थानों में इसकी जानकारी देंगे।

छायाचित्र: ग्रामीणों को फिंगर प्रिंट की जानकारी देते फिंगर प्रिंट यूनिट के इंचार्ज सबइंस्पैक्टर राजकुमार।

No comments:

Post a Comment