Loading

16 February 2011

आरोपी काबू

सिरसा। थाना शहर सिरसा की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान देर रात्रि को अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी अनिल पुत्र राजेंद्र निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बस स्टैंड पुलिस चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार पर आधारित पुलिस पार्टी ने विश्वकर्मा चौक से काबू किया।

 जिला के सदर डबवाली थाना के अंतर्गत आने वाली गोरीवाला पुलिस चौकी ने बीती 2 फरवरी को गांव गोरीवाला में पैंट्रोलपंप सेल्जमेन से हुई छिनाझपटी मामले में दोनो आरोपियों को सिरसा जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर डबवाली अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पुछताछ कर उनकी निशानदेही पर छिनी गई 3000 रूपए की राशि भी बरामद कर ली है। दोनो आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी अनुसार बीती 2 फरवरी को गोरीवाली स्थित पैंट्रोलपंप पर दो नौजवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, मोटरसाइकिल में 200 रूपए का पैंट्रोल डलवाया। उन्होने पैंट्रोलपंप के सेल्जमैन रणजीत सिंह को 70 रूपए देकर शेष रूपए गोरीवाला चौक पर देने की बात कही तथा अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। थोडी दूर जाकर उक्त युवकों ने उससे 5241 रूपए की राशि उससे छिनकर फरार हो गए। इस मामले में छानबीन करते हुए गोरीवाला पुलिस ने सिरसा जेल में बंद आरोपियों मलकीत पुत्र कालूराम निवासी चोरमार व विशाल पुत्र चिमन लाल निवासी ओढां को प्रोडेक्शन वारंट पर लिया।

No comments:

Post a Comment