Loading

16 February 2011

दोपहर समाचार दिनांक : १६.०२.२०११

मुख्य समाचार :

  • प्रधानमंत्री ने देश को आश्वासन दिया कि विभिन्न घोटालों के दोषियों को सजा मिलेगी, चाहे वे किसी भी पद पर क्यों न हों। कहा-वित्त और दूरसंचार मंत्रालय टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन की पहले आओ, पहले पाओ की नीति जारी रखने पर सहमत थे।
  • डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा-वे संयुक्त संसदीय समिति सहित किसी भी समिति के आगे पेश होने को तैयार।
  • सरकार ने स्पष्ट किया कि इसरो की कंपनी एंट्रिक्स और देवास के बीच समझौते को समाप्त करने के अंतरिक्ष आयोग के फैसले को प्रभावित करने की प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोई कोशिश नहीं की।
  • यूपीए को एक मजबूत गठबंधन बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- इसके बिखरने का कोई खतरा नहीं। बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना जताई।
  • श्रीलंका की नौसेना द्वारा एक सौ से ज्यादा भारतीय मछुआरों के गिरफ्तारी के विरोध में डीएमके. के हजारों कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन। भारत यह मामला श्रीलंका के साथ उठाएगा।
  • आईसीसी क्रिकेट विश्वकप से पहले भारत का न्यूजीलैंड के साथ दूसरा अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।
-----------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार टू-जी स्पेक्ट्रम के आवंटन, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य कथित घोटालों सहित भ्रष्टाचार के मामलों के दोषियों को सज+ा देने के लिए पूरी तरह से गंभीर है, चाहे वे किसी भी पद पर क्यों न हों। डा. मनमोहन सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे संयुक्त संसदीय समिति सहित किसी भी समिति के सामने पोश होने को तैयार हैं।

आज नई दिल्ली में विभिन्न न्यूज टीवी चैनलों के वरिष्ठ संपादकों से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इसरो की व्यापारिक शाखा एंट्रिक्स कार्पोरोश्न और देवास के बीच समझौता समाप्त करने के अंतरिक्ष आयोग के फैसले को प्रभावित करने की प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोई कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच स्पेक्ट्रम आवंटन के समझौते को जल्दी ही मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति में उठाया जाएगा।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रशासन की खामियां स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में पहले आओ, पहले पाओ, की विवादास्पद नीति के तरीके के बारे में जानकारी नहीं थी।

यूपीए के दूसरे कार्यकाल में श्री ए. राजा को दूरसंचार मंत्री बनाए रखने के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार में सहयोगी दलों के नेताओं की बात माननी पड़ती है। राजा का नाम डीएमके ने सुझाया था। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्वीकार किया गठबंधन सरकार चलाने में कुछ समझौते करने पड़ते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यूपीए एक मजबूत गठबंधन है और इसमें तनाव का कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष से बातचीत कर रही है और उम्मीद है कि संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलेगा।

सुधारों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने की २८ तारीख को संसद में पेश किए जाने वाले बजट में कई पहलें होंगी। उन्होंने विपक्ष पर वस्तु और सेवा कर में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में पेश करने में देरी का आरोप लगाया। उनका यह भी आरोप था कि विपक्ष विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी टकराव का रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक पर काम कर रही है और शिक्षा का अधिकार कानून लागू हो चुका है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से बुनियादी ढांचे में निवेश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

मुद्रास्फीति के बारे में प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि चालू वित्तवर्ष के अंत तक यह कम होकर सात प्रतिशत रह जाएगी।

डॉ० सिंह ने कहा कि चालू वित्तवर्ष में विकास दर आठ दशमलव पांच प्रतिशत रहेगी।

आंतरिक सुरक्षा के बारे में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में स्थिति सामान्य हो रही है और उल्फा, केंद्र के साथ बातचीत कर रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि पांच और गुट सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि आ सके। जम्मू-कश्मीर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां गड़बड़ी के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है और राज्य के लोग विकास प्रक्रिया की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में शांति कायम करने के कई कदम उठाए हैं। उन्होंने रंगराजन समिति की चर्चा की, जो वहां रोजगार के अवसर पैदा करने के बारे में विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य के युवाओं के लिए उपयोगी रोजगार की नई उम्मीद पैदा होगी।

तमिलनाडु के मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका के साथ यह मामला उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विदेशसचिव निरूपमा राव को हाल में भारत का विरोध प्रकट करने के लिए श्रीलंका भेजा गया था।

प्रधानमंत्री ने मीडिया से अनुरोध किया कि नकारात्मक रवैया न अपनाएं, जिससे लोगों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है। उन्होंने सरकार, मीडिया और विपक्ष से देश की प्रगति के लिए मिलकर काम करने की अपील की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एक घंटे के अपने संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने संसद के बजट सत्र के बाद अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की बात भी कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी और सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले चुनावों और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अटकलें लगाना अभी जल्दबाज+ी होगी।
-----------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने का आरोप लगाया है। श्री गडकरी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
----------

भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के भारत की कोशिश को अमरीका का समर्थन ऐसे समय में आया है, जब संयुक्त राष्ट्र की इस सबसे शक्तिशाली संस्था के विस्तार के प्रयास तेज+ हो रहे हैं। वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने की राष्ट्रपति ओबामा की घोषणा की सराहना करता है। विदेश सचिव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुधारों की बात और अमरीका द्वारा इसका समर्थन किया जाना निश्चित तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है।

वीज+ा घोटाले के कारण कैलिफोर्निया के ट्राई वैली विश्वविद्यालय के बंद होने की चर्चा करते हुए श्रीमती निरूपमा राव ने कहा कि अमरीका ने इससे प्रभावित भारतीय छात्रों के लिए उचित हल ढूंढने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका के विदेश उपमंत्री विलियम बर्न्स ने आश्वासन दिया है कि अमरीका सरकार ऐसे सैंकड़ों भारतीय छात्रों की समस्या का समुचित समाधान करेगी, जिन्हें ट्राई वैली विश्वविद्यालय बंद होने के कारण नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में भारतीय दूतावास इस बारे में अमरीका के विदेश विभाग से संपर्क में रहेगा।
-----------
श्रीलंका की नौसेना द्वारा सौ से अधिक मछुआरों की गिरफ्तारी के विरोध में तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके पार्टी ने आज राज्यभर में बंदरगाहों के सामने प्रदर्शन किया। मछुआरों के साथ पांच हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। ये लोग कल हिरासत में लिये गए मछुआरों की रिहाई की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। पार्टी के संसद सदस्यों कणिमोडी और टी.के.एस. इलनगोवन को चेन्नई में और ए.के.एस. विजयन को नागपट्टिनम में गिरफ्तार किया गया। कुड्डालोर, तिरूनेलवेली, कन्याकुमारी और राज्य के अन्य भागों में भी ऐसे ही विरोध प्रदर्शन हुए। नागपट्टिनम के एक लाख से अधिक मछुआरे आज मछली पकड़ने नहीं गए। उन्होंने अपने साथियों की रिहाई की मांग में ऐसा किया।

हमारे कोलंबो संवाददाता ने खबर दी है कि भारतीय उच्चायोग इन मछुआरों को जल्दी रिहा कराने के लिए श्रीलंका के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। जाफना में हाल में खोला गया भारतीय वाणिज्य दूतावास भी इन मछुआरों से संपर्क बनाए हुए है और उनकी जल्दी रिहाई के लिए कोशिश कर रहा है।
----------
राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने कश्मीर भर्ती मामले में कोच्ची की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिया है। केरल के कन्नूर जिले के इदक्कड पुलिस थाने में दायर यह मामला राज्य के कई युवाओं को कश्मीर में आतंकवाद की ट्रेनिंग के लिए भर्ती करने के बारे में है। इस मामले में २४ अभियुक्त हैं।
-----------
जम्मू-कश्मीर के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कई प्रकार की सहूलियतें देने के लिए चार सौ सेवा केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और पशुपालन मंत्री सईद आगा रूहुल्ला मेहदी ने अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये जानकारी दी। ये बैठक इस उद्देश्य से बुलाई गई थी कि विभिन्न विभागों द्वारा इन केंद्रों में कौन-कौन सी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। श्री मेहदी ने कहा कि राज्य में ई-गर्वनेंस की व्यवस्था शुरू करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक सभी चार सौ सेवा केंद्र शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। श्री मेहदी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने ११ सौ केंद्रों में आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था कर दी है और अन्य केंद्रों में इस दिशा में काम चल रहा है।
-----------
कश्मीर घाटी मे ईद ए मिलाद परम्परागत श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने ख़बर दी है कि इस मौके पर हज+ारों लोगों ने हजरतबल दरगाह में रातभर के आयोजन में हिस्सा लिया।
-----------
गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ में ईद-ए-मिलाद उन नबी का त्यौहार परंपरागत धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आकाशवाणी के भुज संवाददाता ने खबर दी है कि भुज और आसपास के अनेक गांवों में सज-धज के साथ जुलूस निकाले गए जिनमें अन्य धर्मों को मानने वालों ने भी हिस्सा लिया।

उधर, आंध्रप्रदेश में जगह-जगह ये त्यौहार परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया।
----------
अरूणाचल प्रदेश के प्राचीन कस्बे पासीघाट का शताब्दी समारोह आज से शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू ने किया।

पासीघाट के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री दोरजी खांडू कहा कि ये दिन अरूणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि पासीघाट प्रदेश का खूबसुरत पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों को आकर्षित करता है। श्री खांडू ने राज्य में बाहरी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में कानून और व्यवस्था को ठीक बनाए रखने में लोगों से मदद की अपील की। राज्य में शिक्षा के विकास के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही है। चार दिनों तक चलने वाले शताब्दी समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
-----------
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि सेना में काम कर रहे राज्य के लोगों को बहादुरी पुरस्कार मिलने पर राज्य सरकार पहले से अधिक नकद राशि प्रदान करेगी। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि इन में परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र, शौर्य चक्र और युद्ध सेवा पदक विजेता शामिल हैं
-----------
उत्तरप्रदेश में वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में बारिश और तेज+ हवाओं के कारण तापमान गिर गया है। लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, फैज+ाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा और मुरादाबाद में कल रात से काफी बारिश हो रही है। राज्य के मौसम विभाग के अनुसार आज भी वर्षा होगी। कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि यह वर्षा गेहूं की फसल के लिए अच्छी है।
-----------
चेन्नई में न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ५ वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए २१ रन बना लिए थे। आज के मैच में सचिन तेंदुलकर को अंतिम ११ में शामिल किया गया है, जबकि जहीर खान को आराम दिया गया है।

भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को ३८ रन से हराया था।

बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरुआती कारोबार में ७२ अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह ४६ अंक बढ़कर १८ हजार ३२० पर था। पिछले तीन सत्रों में संवेदी सूचकांक में करीब ८१२ अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८ अंक बढ़कर ५ हजार ४९० हो गया है।
----------
एशियाई बाजार में आज तेल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट खनिज तेल की कीमत ३८ सेंट बढ़कर ८४ डॉलर ७० सेंट प्रति बैरल हो गई। ब्रैंट नॉर्थ सी तेल के दाम भी २१ सेंट बढ़कर १०१ डॉलर ८५ सेंट प्रति बैरल हो गए।
-----------
जोरदार आर्थिक प्रगति से उत्साहित सरकार को आशा है कि आने वाले पांच साल में इस्पात की मांग हर वर्ष दस प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ेगी, जबकि पिछले वित्तवर्ष में इस्पात की मांग में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इस्पात राज्यमंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में बताया कि जहां चालू वित्तवर्ष के पहले छह महीनो में अर्थव्यवस्था में आठ दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं तैयार इस्पात की खपत सात प्रतिशत बढ़ी और इसके उत्पादन में सात दशमलव तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। इस्पात की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से नियोजित क्षमता को बढ़ाकर वर्ष २०१९-२० तक करीब २७ करोड़ ६० लाख टन करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ २२२ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।
-----------
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल किया। राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रमाकांत गोस्वामी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जबकि समाज कल्याण और उद्योग मंत्री मंगतराम सिंघल को मंत्रिपद से हटा दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने राजनिवास में आयोजित समारोह में श्री गोस्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है।
----------
भारत ने कहा कि विश्व शांति के लिए एशियाई क्षेत्र में स्थिरता जरूरी है। नई दिल्ली में एशियाई सुरक्षा परिषद की १३वीं बैठक का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने चेतावनी दी कि इस क्षेत्र के कई देश हिंसा और असंतोष को बढ़ावा दे रहे हैं। किसी देश का नाम लिये बिना श्री एंटनी ने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीकों से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एशियाई क्षेत्र की चुनौतियों में आतंकवाद, परमाणु हथियारों का प्रसार और हथियारों की तस्करी शामिल है। उन्होंने कहा कि इनसे निपटने के लिए आपसी सहयोग और चुस्त सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और सार्क का उल्लेख करते हुए श्री एंटनी ने कहा कि ये संगठन इस क्षेत्र के देशों की सुरक्षा समस्याओं और आर्थिक विकास के लिए आवश्यक शांति, सद्भाव और स्थिरता कायम करने में काफी मदद कर सकते हैं।

श्री एंटनी ने कहा कि भारत हमेशा देशों के आपसी मुद्दे शांतिपूर्ण बातचीत से निपटाने का पक्षधर रहा है। एशिया क्षेत्र में भारत की भौगोलिक स्थिति सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां से निपटने के लिए समूचे क्षेत्र को एकजूट प्रयास करने होंगे। उन्होंने भारत, चीन और जापान के एतिहासिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों की याद दिलाई। श्री एंटनी ने जोर देकर कहा कि भारत इस तथ्य को पूरी तरह समझता है कि किसी भी एक देश की सुरक्षा दूसरे से जुड़ी रहती हैं और पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर भी निर्भर है।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री एंटनी ने कहा कि हालांकि चीन की सशस्त्र सेनाओं का आधुनिकीकरण गंभीर चिंता का विषय है, लेकिन भारत इस से खास परेशान नहीं है, क्योंकि सशस्त्र सेनाओं का आधुनिकीकरण आम बात है।

वाशिंगटन में विश्लेषकों ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस वर्ष पाकिस्तान की यात्रा रद्द हो सकती है। इसका कारण दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ना है। अमरीकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह लाहौर में दो लोगों को गोली मारने वाले अमरीकी नागरिक के लिए राजनयिक क्षमादान की व्यवस्था का सम्मान करे। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी रेमंड डेविस का कहना है कि लूट की वारदात के दौरान उसने यह कार्रवाई आत्मरक्षा के लिए की थी लेकिन अनेक पाकिस्तानी अखबारों का आरोप है कि डेविस वास्तव में एक जासूस है।

इस साल २७ जनवरी को दो पाकिस्तानियों को गोली चलाकर मार डालने की घटना के बाद पहली बार राष्ट्रपति ओबामा ने डेविस की रिहाई की सीधी अपील की है। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पहले ही अपनी हाल की तय यात्रा और भविष्य की उच्चस्तरीय बातचीत को रद्द कर चुकी है। इस सिलसिले में और बड़े पैमाने पर राजनयिक विरोध प्रकट किया जा सकता है।
-----------
अमरीका में महात्मा गांधी के कुछ पत्रों, खादी के एक कपड़े और उनके हस्ताक्षर वाले कुछ स्मृति चिन्हों की नीलामी से २३ लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। १३ फरवरी को कैलिफोर्निया में हुई इस नीलामी में ये वस्तुएं खरीदने वाले लोग भारत, अमरीका, कनाडा, दक्षिण अमरीका और यूरोप के थे।
----------
विश्व बैंक ने कहा है कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण पिछले वर्ष जून से और चार करोड़ चालीस लाख लोग गरीबी के दलदल में फंस गए हैं। पिछले १५ महीने में बैंक का खाद्य पदार्थ मूल्य सूचकांक १५ प्रतिशत बढ़ा है।

THE HEADLINES
  • The Prime Minister assures the country that all wrong-doers in various scams will be brought to book irrespective of their positions, says the ministries of Finance and Telecom had agreed to continue with the then first come first serve policy of allocating 2G spectrum.
  • Dr. Manmohan Singh says, he is ready to appear before any panel including JPC.
  • Government clarifies there has been no effort in the PMO to dilute the decision of the Space Commission to annul the agreement between Antrix and Devas.
  • The Prime Minister asserts, UPA is a strong coalition and there is no danger of a break-up; Says, plans to re-shuffle the cabinet after the budget session.
  • Thousands of DMK members protest against the arrest of over the 100 Indian fishermen by the Srilankan Navy; Centre takes up the issue with Colombo.
  • And in cricket: India play New Zealand in the second  World Cup Warm up match at Chennai this afternoon.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today asserted that  the government is very serious to bring to book the guilty in the corruption cases regardless of their  positions.  These include 2G spectrum allocation, CWG and other alleged scams.  Dr. Singh also made it clear that he is ready to appear before any panel including the JPC.
In his interaction with senior editors of the  electronic media, Dr. Singh said there has been no effort in the PMO to dilute the decision of the space commssion to annul the agreement between antrix the commercial arm of the ISRO and Devas. Dr. Singh said that the agreement betwen the two on spectrum allocation will soon be taken up by the Cabinet Committee on security.             
Dr. Singh while conceding shortcomings in the governing process said that he was not aware of the methodology of the controversial first come first serve policy in the 2G spectrum allocation. He, however, said that the ministeries of finance and telecom had agreed to continue with the existing policy of allocating 2G spectrum.
On retaining Mr. A.Raja as Telecom Minister in the UPA second term, the Prime Minister said that in a coalition government, the choices of the leaders of the alliance partners have  to be accepted and his name was suggested by the DMK. In reply to a question, he acknowledged that some compromises have to be made in managing a coalition government. He however said UPA is a strong coalition and there is no danger of inner tension leading to a breakup. 
Dr. Singh said that he was ready to appear before  any panel including  the JPC. The Prime Minister said that the government is holding talks with the opposition and expressed the hope that the forthcoming Budget Session will be orderly.
On reforms he said a host of initiatives will be unveiled in the Budget to be presented in Parliament on the 28th. He charged the opposition for delaying the introduction of crucial bills including amendment on goods and services tax in Parliament. He alleged that opposition particularly BJP has taken a very hostile attitude and said government is working on Food Security Bill while as Right to Education is a now a reality.  Dr. Singh said that there is a possibility of fresh wave of infrastructure investment with the help of Public Private Partnership Model.
On inflation, Dr. Singh exuded confidence that it will come down to seven percent by the end of this fiscal. He  made it clear that government is trying to tackle the situation without hurting growth which he said will be  8.5 percent for the current fiscal.
The Prime Minister said that government is trying to strike a balance between growth and inflation despite having no control over international events including the rising prices of crude oil and food commodities. 
Talking about internal security Dr. Singh said that the situation in the North East is getting normal with ULFA holding talks with the Centre.
About Jammu and Kashmir the Prime Minister said that after the turbulence the situation is under control and people of state can look forward to the development process.
The Prime Minister urged media not to excessively  focus on negative aspects which affect the sense of self confidence in the country.  Dr. Singh called upon the government,  media and the opposition to work together to take India's  march forward.  AIR correspondent reports that Dr. Singh during his hour long press conference talked about his plans to reshuffle the Cabinet after the Budget Session and made it clear that there are no differences between the Party and the government.  Dr Singh said that it is premature to speculate both about next elections and the Prime Ministerial candidate.
In response to a question on the arrest of Indian fishermen from Tamil Nadu by the Srilankan navy, Dr.Singh said that the issue has been taken up with Colombo.  He elaborated that the Foreign Secretary Ms.Nirupama Rao was sent to Srilanka recently to register India's strongest protest on the treatment meted out to the fishermen by their Navy.
Reacting to Prime Minister's press conference, BJP President Nitin Gadkari has accused the Prime Minister of covering up of corruption cases. He was talking to reporters in New Delhi today.
||<><><>||
India has said that the stability of the Asian region is crucial for world peace. Inaugurating the 13th edition of Asian Security Council in New Delhi today Defence Minister Mr. A.K. Antony warned that several nations of the region have become seething cauldrons of violence and unrest. Without naming any country Mr. Antony said that the transition of power must in variably be through peaceful and non violence means.  The Minister further added that prominent challenges facing Asian region include terrorism, nuclear proliferation, piracy and smuggling of arms.  He said to combat these a common identity and an efficient security architecture is needed.  Referring  East Asia Summit and SAARC Mr. Antony said that these organisations can go a long way in developing peace, harmony and stability rooted in mutual economic growth and sensitivity for each other security concerned.
||<><><>||
Mr. Antony said, India has always been at the front of resolution of issues through peaceful means and mutual dialogue between nations.
||<><><>||
India has said, the US support for its quest for a permanent seat in the UN Security Council has come at a time when momentum is building up for the expansion of this most powerful wing of the world body. Speaking at a news conference in Washington,  Foreign Secretary Nirupama Rao said, New Delhi deeply appreciates President Obama's declaration of support for India's candidature as a Permanent Member of the Security Council.
Mrs. Nirupama Rao said, the US Under Secretary of State for Political Affairs William Burns gave the assurance that the US Government would provide a fair solution to hundreds of Indian students whose academic career were at stake following the closure of the Tri Valley University. She  said,  the Indian Embassy was going to be in touch with the State Department on this issue.
||<><><>||
India and Bangladesh have renewed the existing Inland Water Transit and Trade Protocol. Under this protocol, vessels of both the countries will carry cargo on river routes till March 31, 2012. The agreement which was due to expire in the month of March this year was renewed for another year following a meeting of delegations led Shipping Secretary of India K. Mohandas and his Bangladesh counterpert Abdul Mannan Howlader at Goa on Sunday. The two countries have also decided that the concerned authorities of the two countries will discuss and decide on the freight rates for cargo to be transported from Kolkatta to Akhaura land customs station via Ashuganj in Bangladesh.
||<><><>||
In Jammu and Kashmir, 4000 Common Service Centers (CSC) are being set up across the State to provide multiple facilities to the people living in remote and rural areas. This was stated by the State Minister for Information Technology, Animal and Sheep Husbandry, Syed Aga Ruhullah Mehdi while chairing a meeting of the officers convened to identify the services to be kept available at CSC by different departments.
The Minister said that the priority of the Government is to introduce e- governance in the state, adding a mechanism would be evolved to make all the 4000 CSC operational by the end of this year.
||<><><>||
The National Investigation Agency [NIA] submitted the chargesheet in the Kashmir Recruitment case before the NIA Special Court in Kochi this morning. The case, registered at Edakkad Police Station in Kannur district of Kerala, relates to the recruitment of several youngsters from the state to undergo terror training in Kashmir. 24 persons are accused in the case.
||<><><>||
The Madhya Pradesh Cabinet has increased  the monetary grants given to gallantry awards recipients of army belonging to the State.
||<><><>||
Prime Minister assures the country that all wrong-doers in various scams will be brought to book irrespective of their positions, says the ministries of Finance and Telecom had agreed to continue with the then first come first serve policy of allocating 2G spectrum.
Dr. Manmohan Singh says, he is ready to appear before any panel including JPC.
Government  clarifies there has been no effort in the PMO to dilute the decision of the Space Commission to annul the agreement between Antrix and Devas.

Prime Minister asserts, UPA is a strong coalition and there is no danger of a break-up; Says,  plans to re-shuffle the cabinet after the budget session.
||<><><>||
In Tamilnadu, the ruling DMK went on a protest against the arrest of over 100 Indian fishermen by the Srilankan Navy in front of Ports throughout the State today. In a statement released at Chennai, the DMK said, more than 5000 workers alongwith fishermen courted arrest while trying to take a protest march demanding the release of the fishermen who were apprehended yesterday. DMK members of Parliament Ms.Kanimozhi and Mr.T.K.S.Elangovan were arrested in Chennai while Mr.A.K.S.Vijayan was arrested in Nagapattinam. Similar protests took place in Cuddalore, Tirunelveli, Kanyakumari and other parts of the State.  Meanwhile more than one lakh fishermen from Nagapattinam did not go for fishing today as a mark of protest demanding the release of their fellow fishermen.
AIR Colombo correspondent reports, Indian High Commission in Colombo is already in touch with the Sri Lankan authorities to secure their early release.The newly opened Indian Consular General office in Jaffna is also in touch with the Indian fishermen and working on their early release.
||<><><>||
The modernized Galle - Matara railway track was inaugurated this afternoon, ushering in a new era in speed Railway travel in Sri Lanka. Merely 15 minutes after the Galle, it hit a speed of 100 kilometres per hour. It completed the distance in just over 30 minutes, shaving off over 15 minutes from the journey.
The rail lines, which were damaged during the 2004 tsunami have been upgraded with the assistance of Government of India. A line of credit of 167.4 million US Dollars has been given by India for the rehabilitation of the Colombo-Matara rail link.
||<><><>||
Milad Un Nabi, the birthday of Prophet Muhammad is being celebrated all over the country today. Muslims organise special recitation of the Holy Quran, Mehfol-e-Naat and Qawalis to celebrate the occasion.

The President, Vice President, Prime Minister and the UPA Chairperson have greeted the people on the occassion of Milad-Un-Nabi.

No comments:

Post a Comment