Loading

20 January 2014

इस साल शादी की है तैयारी तो जानें कब है शुभ मुहूर्त

2014 auspicious muhurta for marriage
14 दिसंबर 2013 को सूर्य के धनु राशि में आने के बाद से मलमास शुरु हो गया था। इस कारण से शादी ब्याह और शुभ कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ था। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में पहुंच चुका है और मलमास समाप्त हो चुका है।

लेकिन शुक्र के अस्त होने की वजह से शादी ब्याह का योग नहीं बन रहा था। 18 जनवरी को शुक्र के उदय होने पर शादी की शहनाईयां फिर गूंजने लगेगी।

पंडित रमाशंकर बताते हैं कि 18 जनवरी को शुक्र तारे के उदय होते ही शादी विवाह का योग बन जाएगा। 15 जनवरी से 10 मार्च तक शादी-विवाह के लिए 50 से अधिक शुभ मुहूर्त आएंगे।

20 जनवरी को गणेश चतुर्थी, 26 जनवरी को रवि दशमी, दो फरवरी गौरी तृतीया, चार फरवरी वसंत पंचमी, आठ फरवरी शनि नवमी, 14 फरवरी माघी पूर्णिमा, 15 फरवरी फाल्गुन प्रतिपदा, 18 फरवरी वसंत ऋतु दिवस और तीन मार्च को फैलेरा दूज ये ऐसे मुहूर्त हैं, जिनमें सबसे अधिक शुभ कार्य होंगे।

दस मार्च के बाद होलाष्टक प्रारंभ होने से शुभ कार्य फिर से बंद हो जाएंगे, लेकिन 17 अप्रैल से दोबारा समय शुभ योग बनेगा।

No comments:

Post a Comment