Loading

12 February 2014

रेल बजट 2014: जानिए किन शहरों के बीच बनेंगी नई रेलवे लाइनें 

 नई दिल्ली। देश के रेल मंत्री मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में अंतरिम रेल बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में 72 नई ट्रेनों के ऐलान करने के साथ-साथ खड़गे ने कहा कि 19 नई रेल लाइनें बिछायी जायेंगी। और पांच रेलवे लाइनों पर डबल ट्रैक बिछाया जायेगा। वर्ष 2014-15 के दौरान नई रेल लाइनों का सर्वेक्षण किया जायेगा। इस वर्ष के दौरान पांच मौजूदा लाइनों के दोहरीकरण का भी सर्वेक्षण करने का प्रस्‍ताव है। नई लाइनें 1. तिपतुर-डुड्डा 2. नीमच-सिंगोली-कोटा 3. दाहोद-मोडासा 4. कराड-कडेगांव-लेनारे-ख्‍यारसुंडी-अट्टापाडी-डिगांची-महूद-पंढरपुर 5. एटा-अलीगढ़ 6. करनाल-यमुना नगर बरास्ता असांडीह 7. पुडुचेरी तक टिंडीवनम-नागरी नई लाइन का विस्‍तार 8. चल्‍लीकेरे-हिरीयूर-हुलीयूर-चिक्‍कानायकनहल्‍ली-केबी क्रॉस-तुरूवेकेरे-चन्‍ननारायणपटना 9. बेतूल-चांदुरबाजार-अमरावती 10. चकिया-केसरिया (कैठवालिया) 11. मिरज-कावठेमनखल-जठ बीजापुर 12. पुणे-बारामती बरास्‍ता सास्‍वद, जेजूरी, मोरेगांव 13. इटावा-ओरैया-भोगनीपुर-घाटमपुर-जहानाबाद-बाकेवर-बिंदकी रोड 14. हलदौर-धामपुर 15. बेलगाम-हुबली बरास्‍ता किटटुरू 16. पुणे-अहमदनगर बरास्‍ता केगडाउन कस्‍ती 17. बेल्‍लारी-लिंगासुगुर बरास्‍ता श्रीगुप्‍प, सिंधनौर 18. घाटनंदौर-श्रीगोंडा रोड/दौड बरास्‍ता कैज, मंजरसुम्‍भा, पटोदाऔर जामखेड 19. बिरारी-महातोनी-मारवाडा-मंदनपुर-ध्‍णामोनी-सागर दोहरीकरण 1. लातूर रोड-कुर्डुवाडी 2. पुणे-कोल्‍हापुर 3. इलाहाबाद-प्रतापगढ़ 4. सेलम-ओमालूर 5. परभनी-पर्ली।

No comments:

Post a Comment