Loading

27 January 2011

पशुओं में मुंह खुर की बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है

सिरसा
             पशुपालन विभाग के उपनिदेशक श्री सुशील गोदारा ने बताया कि विभाग द्वारा जिला के सभी गांवों में पशुओं में मुंह खुर की बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के किसी भी गांव में इस प्रकार की बीमारी आदि फैलने की सूचना नहीं है फिर भी विभाग ने एहतियात बरतते हुए सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए है कि वे किसी भी प्रकार की मुंह खुर बीमारी की सूचना मिलने पर तुरंत गांव का दौरा करे और पशुओं का ईलाज करे। गत दिवस डॉक्टरों द्वारा रोड़ी गांव में दौरा किया गया और पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की। रोड़ी गांव में पशुओं में किसी प्रकार की मुंह खुर की बीमारी नहीं पाई गई।

No comments:

Post a Comment