सिरसा
जिला की सिरसा सीआईए पुलिस ने 6 दिसम्बर 2010 को डिंग क्षेत्र में बाबा रामदेव पैट्रो केयर पर हुई डकैती के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ दौरान उनकी निशानदेही पर लूटी गई 22 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि घटना के एक आरोपी अमर बहादुर सिंह पुत्र बलवान सिंह निवासी भावदीन को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट लेकर अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि अमर बहादुर से पूछताछ के दौरान लूटी गई 15 हजार की राशि बरामद की गई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंहनिवासी ढाणी सुलतानपुरिया को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया तथा पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर 7 हजार रुपए की लूटी गई राशि बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान उनके दो अन्य साथियों देवेंद्र निवासी ऐलनाबाद व सोमदीप निवासी ढाणी धोतड़ की पहचान कर ली गई है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर डकैती में लूटी गई बाकी राशि बरामद की जाएगी। निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि इस घटना में वेदप्रकाश सेल्जमैन बाबा रामदेव पैट्रो केयर की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर करीब 72 हजार रुपए की डकैती की वारदात की थी।
No comments:
Post a Comment