Loading

27 January 2011

नारकीय जीवन जीने को मजबूर प्रीत नगर वासी

सिरसा
          जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय प्रीत नगर की गली नंबर 8 के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस गली में विभाग द्वारा करवाई जा रही सीवरेज सफाई के दौरान दो सीवरों के ढक्कन चैम्बरों में गिर गए, जिस कारण सारी सीवरेज प्रणाली ठप्प होकर रह गई। गली में सीवर का मलयुक्त पानी बिखरा पड़ा है, जिससे गली वासियों का आना-जाना भी मुश्किल हो चुका है। गंदे पानी की संडाध से लोग अपने घरों में भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। कोढ में खाज की स्थिति उस वक्त पैदा हो गई जब यह सीवर का बिखरा पानी पेयजल आपूर्ति में मिल गया। जिस कारण मोहल्ले में पेट दर्द की अचानक शिकायतें बढ़ गई। पीडि़त करतार चंद सचदेवा, ऋषि गुप्ता, सुनील कुमार मेहता, मुकेश कुमार, प्रेम फुटेला, वैद्य राजेन्द्र चानना, बलजीत, ओमप्रकाश आदि ने आरोप लगाया कि वे पिछले  20 दिनों से विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे हैं। मोहल्लावासियों ने बताया कि विभाग के एक्स.ई.एन. जांगड़ा को भी अनेक बार समस्या से अवगत करवाया, परंतु उन्होंने हर बार जे.ई. को कह दिया है की बात कहकर समस्या को नजरअंदाज कर दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन को मजबूर होंगे।

फोटो परिचय:- हादसों को न्यौता देते बिना ढक्कन के सीवरेज।

मोबाईल: एक्स.ई.एन. श्री जगदीश जांगड़ा- 94661-55802
मोबईल नंबर एस.ई. श्री अंगद बिश्रोई- 94160-26466

No comments:

Post a Comment