मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा के किसानों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक नई कृषि नीति तैयार की जा रही
है।
ऽ राज्य में षिक्षा की गणवत्ता में सुधार के उद्देष्य से पब्लिक पार्टनर षिप प्रौजैक्ट को लागू किया जाएगा।
ऽ देशभर में नौ फरवरी से षुरू होने वाले जनगणना के दूसरे चरण के लिए वयापक व्यवस्था की गई है।
ऽ हरियाणा में वर्ष 2011 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है कि किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए नई
किसान नीति तैयार की जा रही है।
आज जींद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नव गठित किसान आयोग समय मांग के
अनुसार नई कृषि नीति तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद किसान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर परोदा को
निर्देष दिए कि प्रस्तावित कृषि नीति में किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का
प्रावधान हो।
इस नीति का उद्धेष्य किसानों को उन्नति सुनिष्चित करना होगा। श्री हुड्डा ने किसानों से अनुरोध किया कि वे
नई कृषि तकनीके अपना कर पानी की कमी को दूर करने में सहयोग करें।
------------------------------------
षिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि हरियाणा में षिक्षा की गुणवत्ता में ओर बेहतर
ढंग से सुधार लाने के लिए पब्लिक पार्टनरषिप प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा।
आज झज्जर में अपने निवास स्थान के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्रीमती भुक्कल ने कहा कि नए षैक्षणिक
सत्र से हरियाणा में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूल पब्लिक पार्टनरषिप प्रोजेक्ट
में षामिल रखते हुए चलाया जाएगा। उनहोंने बताया कि प्रदेष भर में करीब एक सौ स्कूल इस प्रोजेक्ट के
अंतर्गत चलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों को अच्छी षिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें कुषल
मार्गदर्षन दे समाज का सुदढ़ नागरिक बनाया जा सकें।
षिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा के राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में एजुसेट प्रणाली को और अधिक
सुदृढ़ ढंग से षुरू किया गया है और बच्चों को तकनीकी षिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार की अपार संभावानाएं
प्रदान की जा रही है।
------------------------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपिंदर सिंह हूडडा दस फरवरी को चंडीगढ. में हरियाणा युवा कांग्रेस के एक राज्य
स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेष व्यापी सदस्यता अभियान की षुरआत
करेंगे।
हरियाणा युवा कोग्रेस के अध्यक्ष राव चिरंजीव ने चंडीगढ़ में बताया कि कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी के
नेतंत्व में युवा कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान पूरे राज्य में एक साथ षुर किया जा रहा है।
------------------------------------
देशभर में नौ फरवरी से षुरू होने वाले जनगणना के दूसरे चरण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई हैं
महारजिस्ट्रार तथा जनगणना आयुक्त श्री सी चंद्रमौली ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस
विराट प्रक्रिया पर 2200 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।
जनगणना के लिए 20 लाख से ज्यादा ब्लॉक बनाए गए है जहॉ लगीाग 24 करोड़ परिवारों की जनसंख्या की
गणना की जाएगी। गिनती की यह प्रक्रिया 28 फरवरी को संपन्न होगी। जिसके बाद आकड़ों को अपडेट करने के
लिए पहली से पांच मार्च तक संषोधन राउंड होगा। जिसके लिए संदर्भ तिथि और समय पहली मार्च की रात 12
बजे का रखा गया है। जनगणना आयुक्त ने बताया कि 29 प्रष्नों वाली परिवार अनुसूची भरवाने के लिए पंजाब,
हरियाणा तथा चंडीगढ़ के लिए ही एक लाख संगणक तथा पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।
------------------------------------
हरियाणा के वितत एवं सिचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेष सरकार द्वारा किसनों की
बेहतरी के लिए सिचाई सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए वर्तमान वितत वर्ष में राज्य के सिचाई बजट को
बढ़ा कर एक हजार पांच सौ तिरेपन करोड़ रूपए किया गया हैं आगामी बजट में भी सिचाई सुविधाओं के
दृष्टिगत कई प्रावधानों पर मंत्रणा जारी है गत छह वर्षो में प्रदेष में सिचाई सुविधाओं पर तीन हजार करोड़
रूपए से अधिक की धनराषि खर्च की गई।
कैप्टन यादव आज कैथल जिले के गांव जडौला में सात करोड़ इकतीस लाख रूपए की राषि से बन कर तैयार
होने वाली कैथल डिस्ट्रीब्यूटरी को पक्का करने के कार्य का षिलान्यास करने के बाद गांववासियों को संबोधित
कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस डिस्ट्रीब्यूटरी के पक्का होने से इस क्षेत्र का दस हजार तीन सौ सत्रह एकड़
रकबा लाभान्वित होगा।
------------------------------------
वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में
मनाने जा रही है जल के महत्व को समझते हुए जल को बचाने का फैसला किया गया हैं लगातार गिर रहे भूजल
सतर को रोकने के लिए जल को बचाना बहुत जरूरी है।
गांव जडौला में कैथल माइनर का षिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन यादव ने कहा
कि सिंचाई विभाग सभी माइनरों को पक्का करने की योजना बना रहा है।
------------------------------------
हरियाणा की जनस्वास्थ्य आबाकारी और कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों तथा कार्य
में कोताही करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनहोंने निर्माण कार्यो की वीडियोग्राफी करने के
भी आदेष दिए।
श्रीमती चौधरी आज भिवानी षहर का दौरा कर सीवरेज और पेयजल समस्याओं का जायजा ले रही थी। उन्होंने
कहा कि षहर की जर्जर सीवरेज व्यवस्था को षीघ्र ही दुरस्त किया जाएगा। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था को
भी दुरस्त कर षहर के नागरिकों को सरकार के निर्धारित नॉर्म अनुसार स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निठल्ले अधिकारी कार्य के प्रति सजग रहें तथा लोगों की समस्याओं का तत्परता से
निदान करें। उनहोंने कहा कि विकास कार्यो के साथ साथ षहर की समस्याओं को लेकर नागरिकों की निगरानी
कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह निगरानी कमेटी षहर में विभिन्न समस्याओं का सीधे रूप से जायजा लेकर
अधिकारियों को अवगत करवाएगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यो की हर सप्ताह उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी।
------------------------------------
भिवानी में कल से षुरू हुए आर्मी मेले में लोगो की रूचि को देखते हुए सेना प्राधिकरण द्वारा इसकी अवधि एक
दिन और बढ़ा दी गई है। अब यह मेला कल सात फरवरी को सम्पन्न होगा। आज मेले में बैलून षो, पेरामोस्टर
डिस्प्ले हॉल बैलून षो, मिलिट्री डॉग षो का आयोजन किया गया। इसके अलावा सेना विभिन्न हथियारों के बारे
में आम जनता को जानकारी दी गई।
------------------------------------
डी एम आर सी द्वारा आज गुड़गांव दिल्ली रूट पर 6 डिब्बों वाली ट्रेनों को चलाने का प्रयोग षुरू करने के बाद
इस व्यस्त रूट पर यात्री अब षीघ्र ही और अधिक सुविधाजनक ढंग से यात्रा करने की आधा कर सकते हैं।
आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली मैट्रों वास्तव में इस रूट पर रेल सुविधा प्रदान
करने से पहले इसकी प्रायोगिक सेवा षुरू कर रहा हैं डी एम आर सी के एक प्रवक्ता ने बताया कि छह डिब्बों
वाली इन ट्रेनों की विभिन्न प्रणालियों की सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए ही अभी इन्हें प्रयोग के तौर पर चलाया
जा रहा है। अभी केवल लाईन तीन द्वारका सैक्टर 21 से नोएडा सिटी सैट्रल आनंद विहार पर ही 6 डिब्बों वाली
टेंªने चलाई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इन गाड़ियों के प्लेटफार्म पर रूकने के स्थान में भी परिवर्तन किया
जाएगा। लेकिन इस लाईन पर चल रही चार डिब्बों वाली गाड़ियों अपने सामान्य निर्धारित स्थानों पर ही सकेंगी।
------------------------------------
ऽ हरियाणा के किसानों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक नई कृषि नीति तैयार की जा रही
है।
ऽ राज्य में षिक्षा की गणवत्ता में सुधार के उद्देष्य से पब्लिक पार्टनर षिप प्रौजैक्ट को लागू किया जाएगा।
ऽ देशभर में नौ फरवरी से षुरू होने वाले जनगणना के दूसरे चरण के लिए वयापक व्यवस्था की गई है।
ऽ हरियाणा में वर्ष 2011 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है कि किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए नई
किसान नीति तैयार की जा रही है।
आज जींद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नव गठित किसान आयोग समय मांग के
अनुसार नई कृषि नीति तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने जनसभा में मौजूद किसान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर परोदा को
निर्देष दिए कि प्रस्तावित कृषि नीति में किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का
प्रावधान हो।
इस नीति का उद्धेष्य किसानों को उन्नति सुनिष्चित करना होगा। श्री हुड्डा ने किसानों से अनुरोध किया कि वे
नई कृषि तकनीके अपना कर पानी की कमी को दूर करने में सहयोग करें।
------------------------------------
षिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि हरियाणा में षिक्षा की गुणवत्ता में ओर बेहतर
ढंग से सुधार लाने के लिए पब्लिक पार्टनरषिप प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा।
आज झज्जर में अपने निवास स्थान के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्रीमती भुक्कल ने कहा कि नए षैक्षणिक
सत्र से हरियाणा में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूल पब्लिक पार्टनरषिप प्रोजेक्ट
में षामिल रखते हुए चलाया जाएगा। उनहोंने बताया कि प्रदेष भर में करीब एक सौ स्कूल इस प्रोजेक्ट के
अंतर्गत चलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों को अच्छी षिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें कुषल
मार्गदर्षन दे समाज का सुदढ़ नागरिक बनाया जा सकें।
षिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा के राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में एजुसेट प्रणाली को और अधिक
सुदृढ़ ढंग से षुरू किया गया है और बच्चों को तकनीकी षिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार की अपार संभावानाएं
प्रदान की जा रही है।
------------------------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपिंदर सिंह हूडडा दस फरवरी को चंडीगढ. में हरियाणा युवा कांग्रेस के एक राज्य
स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेष व्यापी सदस्यता अभियान की षुरआत
करेंगे।
हरियाणा युवा कोग्रेस के अध्यक्ष राव चिरंजीव ने चंडीगढ़ में बताया कि कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी के
नेतंत्व में युवा कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान पूरे राज्य में एक साथ षुर किया जा रहा है।
------------------------------------
देशभर में नौ फरवरी से षुरू होने वाले जनगणना के दूसरे चरण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई हैं
महारजिस्ट्रार तथा जनगणना आयुक्त श्री सी चंद्रमौली ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस
विराट प्रक्रिया पर 2200 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।
जनगणना के लिए 20 लाख से ज्यादा ब्लॉक बनाए गए है जहॉ लगीाग 24 करोड़ परिवारों की जनसंख्या की
गणना की जाएगी। गिनती की यह प्रक्रिया 28 फरवरी को संपन्न होगी। जिसके बाद आकड़ों को अपडेट करने के
लिए पहली से पांच मार्च तक संषोधन राउंड होगा। जिसके लिए संदर्भ तिथि और समय पहली मार्च की रात 12
बजे का रखा गया है। जनगणना आयुक्त ने बताया कि 29 प्रष्नों वाली परिवार अनुसूची भरवाने के लिए पंजाब,
हरियाणा तथा चंडीगढ़ के लिए ही एक लाख संगणक तथा पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।
------------------------------------
हरियाणा के वितत एवं सिचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेष सरकार द्वारा किसनों की
बेहतरी के लिए सिचाई सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए वर्तमान वितत वर्ष में राज्य के सिचाई बजट को
बढ़ा कर एक हजार पांच सौ तिरेपन करोड़ रूपए किया गया हैं आगामी बजट में भी सिचाई सुविधाओं के
दृष्टिगत कई प्रावधानों पर मंत्रणा जारी है गत छह वर्षो में प्रदेष में सिचाई सुविधाओं पर तीन हजार करोड़
रूपए से अधिक की धनराषि खर्च की गई।
कैप्टन यादव आज कैथल जिले के गांव जडौला में सात करोड़ इकतीस लाख रूपए की राषि से बन कर तैयार
होने वाली कैथल डिस्ट्रीब्यूटरी को पक्का करने के कार्य का षिलान्यास करने के बाद गांववासियों को संबोधित
कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस डिस्ट्रीब्यूटरी के पक्का होने से इस क्षेत्र का दस हजार तीन सौ सत्रह एकड़
रकबा लाभान्वित होगा।
------------------------------------
वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में
मनाने जा रही है जल के महत्व को समझते हुए जल को बचाने का फैसला किया गया हैं लगातार गिर रहे भूजल
सतर को रोकने के लिए जल को बचाना बहुत जरूरी है।
गांव जडौला में कैथल माइनर का षिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन यादव ने कहा
कि सिंचाई विभाग सभी माइनरों को पक्का करने की योजना बना रहा है।
------------------------------------
हरियाणा की जनस्वास्थ्य आबाकारी और कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों तथा कार्य
में कोताही करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनहोंने निर्माण कार्यो की वीडियोग्राफी करने के
भी आदेष दिए।
श्रीमती चौधरी आज भिवानी षहर का दौरा कर सीवरेज और पेयजल समस्याओं का जायजा ले रही थी। उन्होंने
कहा कि षहर की जर्जर सीवरेज व्यवस्था को षीघ्र ही दुरस्त किया जाएगा। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था को
भी दुरस्त कर षहर के नागरिकों को सरकार के निर्धारित नॉर्म अनुसार स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निठल्ले अधिकारी कार्य के प्रति सजग रहें तथा लोगों की समस्याओं का तत्परता से
निदान करें। उनहोंने कहा कि विकास कार्यो के साथ साथ षहर की समस्याओं को लेकर नागरिकों की निगरानी
कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह निगरानी कमेटी षहर में विभिन्न समस्याओं का सीधे रूप से जायजा लेकर
अधिकारियों को अवगत करवाएगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यो की हर सप्ताह उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी।
------------------------------------
भिवानी में कल से षुरू हुए आर्मी मेले में लोगो की रूचि को देखते हुए सेना प्राधिकरण द्वारा इसकी अवधि एक
दिन और बढ़ा दी गई है। अब यह मेला कल सात फरवरी को सम्पन्न होगा। आज मेले में बैलून षो, पेरामोस्टर
डिस्प्ले हॉल बैलून षो, मिलिट्री डॉग षो का आयोजन किया गया। इसके अलावा सेना विभिन्न हथियारों के बारे
में आम जनता को जानकारी दी गई।
------------------------------------
डी एम आर सी द्वारा आज गुड़गांव दिल्ली रूट पर 6 डिब्बों वाली ट्रेनों को चलाने का प्रयोग षुरू करने के बाद
इस व्यस्त रूट पर यात्री अब षीघ्र ही और अधिक सुविधाजनक ढंग से यात्रा करने की आधा कर सकते हैं।
आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली मैट्रों वास्तव में इस रूट पर रेल सुविधा प्रदान
करने से पहले इसकी प्रायोगिक सेवा षुरू कर रहा हैं डी एम आर सी के एक प्रवक्ता ने बताया कि छह डिब्बों
वाली इन ट्रेनों की विभिन्न प्रणालियों की सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए ही अभी इन्हें प्रयोग के तौर पर चलाया
जा रहा है। अभी केवल लाईन तीन द्वारका सैक्टर 21 से नोएडा सिटी सैट्रल आनंद विहार पर ही 6 डिब्बों वाली
टेंªने चलाई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इन गाड़ियों के प्लेटफार्म पर रूकने के स्थान में भी परिवर्तन किया
जाएगा। लेकिन इस लाईन पर चल रही चार डिब्बों वाली गाड़ियों अपने सामान्य निर्धारित स्थानों पर ही सकेंगी।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment