Loading

07 February 2011

बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया

सिरसा
                  स्थानीय सी.एम.के. कालेज परिसर में स्थित सोमनाथ गंडा ऑडीटोरियम में डी.एम.ए. कालेज ऑफ एजूकेशन तथा हंसराज फूटेला लॉ कालेज की ओर से रियाज संस्था के साथ बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जे.सी.डी. कालेज ऑफ एजूकेशन के प्राचार्य डा. जयप्रकाश मुख्यातिथि थे तथा सी.डी.एल.यू. लॉ विभाग के रजिस्ट्रार डा. जे.एस. जाखड़ विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा एजूकेशन सोसायटी के प्रधान प्रवीन बागला ने की। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ और उसके बाद रियाज के कलाकारों ने सुरीली धुनों पर अनेक गीत प्रस्तुत किए। वरिष्ठ संगीतकार तुलसी अनुपम के कुशल निर्देशन में संगत करने वाले सभी कलाकारों और गायकों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। सबसे पहले हिसार से आई ईशा ने 'अगर मुझसे मोहब्बत है ग़ज़ल प्रस्तुत की। इसके बाद राजीव ने 'अजी हमसे बचकर कहां जाइयेगा गीत प्रस्तुत किया। इन दोनों प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने जमकर तालियों की बरसात की। सिरसा की युवा कलाकार शिखा ने 'आओ हजूर तुमको बहारों में ले चलूं गीत पेश किया, जिसे सुनकर श्रोता देर तक झूमते रहे। सिरसा के ही प्रदीप ने जब मंच पर 'आने से उसके आई बहार गीत प्रस्तुत किया तो सूरताल के साथ दर्शकों की तालियों ने भी समां बांध दिया। कार्यक्रम में ईशा और शिखा ने संयुक्त रूप से 'हंसता हुआ नूरानी चेहरा गीत पेश करके सबका मन मोह लिया। डी.एम.ए. कालेज के तीन विद्यार्थिओं ने हरियाणवीं गीत पर नृत्य किया जो सभी ने मन से सराहा। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में डी.एम.ए. कालेज की ही छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डा. जयप्रकाश ने बी.एड. कालेज के विद्यार्थिओं से आह्वान किया कि वे ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा और ऊर्जा पाकर नए राष्ट्र का निर्माण करें। विशिष्ट अतिथि डा. जे.एस. जाखड़ ने कहा कि संगीत की भाषा को हर आयु वर्ग का व्यक्ति समझता है तथा संगीत में वह ताकत है जो पेड़ पौधों को भी ऊर्जा प्रदान करती है। संस्था के प्रधान प्रवीन बागला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बी.एड. कालेज के प्राचार्य सतपाल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लाज पुष्प व वर्षा तायल ने संयुक्त रूप से निभाया। इस अवसर पर डा. महेंद्र प्रताप, सतीश गुप्ता, जगदीश चोपड़ा, उत्तम सिंह ग्रोवर, वी.पी. सिंगल, कमलेश सर्राफ, राज वर्मा, सीमा वत्स, लॉ कालेज के प्राचार्य डा. अनूप सिंह उपस्थित थे।
फोटो: दीप प्रज्जवलित करते मुख्यातिथि तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।

No comments:

Post a Comment