Loading

07 February 2011

विपक्षी लोग सरकार के खिलाफ थोथा प्रचार करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं

सिरसा
           पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने कहा कि विपक्षी लोग सरकार के खिलाफ थोथा प्रचार करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों से कोई यह पूछने वाला हो कि उनके शासन में भ्रष्टाचार कम नहीं था। वे आज गांव दैयड़, कागदाना, चाहरवाला, गिगोरानी आदि में पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करते हुए जनसमस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में विपक्ष के पास लोगों सामने जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है तथा बिना सिर पैर की बातें करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हकीकत यह है कि पिछले 6 साल के दौरान हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में नम्बर वन पर लाकर खड़ा किया है। इससे पहले प्रदेश में न तो पर्याप्त शिक्षण सुविधाएं थी और न ही उद्योग नाम की कोई चीज थी। पिछले कुछ समय में आई.टी. क्षेत्र में हरियाणा के गुडग़ांव ने विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि कौन झूठ बोल रहा है और जनहित के कार्य कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह जमाना नहीं है जब लोगों को झूठ बोलकर बरगलाया जा सके। अब तो काम करने वाले लोगों की ही जरुरत समझी जाएगी और उन्हीं लोगों को आगे आने का अवसर मिलेगा, जो राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम मानते हैं। इस अवसर पर डा. रिसाल सिंह, पृथ्वी सिंह दैयड़, राम सिंह बैनीवाल, संदीप सरपंच गिगोरानी, भूप सिंह बैनीवाल, राममूर्ति सरपंच कागदाना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment