मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों द्वारा चालू पेराई सत्र मेें अब तक 142 लाख 29
हजार क्विटल गन्ने की पेराई करके दस लाख 81 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन
किया गया है।
ऽ राज्य सरकार ने पिछले छ वर्षों में षिक्षा बजट में चार गुना वृद्धि की है।
ऽ सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पर्यावरण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वो
यमुना नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार को आवष्यक निर्देष जारी करें।
ऽ कैथल जिले में दो सौ एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक जॉन स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों द्वारा चालू पेराई सत्र में अब तक 142 लाख 29 हजार
क्विटल गन्ने की पेराई करके दस लाख 81 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।
चीनी मिल प्रसंघ के प्रवक्ता ने बताया कि गत वर्ष इस अवधि मे 62 लाख 83 हजार क्विटल
गन्ने की पेराई करके मात्र चार लाख उनासी हजार क्विटल चीनी का उत्पादन किया गया।
उन्होने यह भी बताया कि इस वर्ष, सहकारी चीनी मिल षाहबाद ने अब तक सर्वाधिक 26 लाख
अटठारह लाख क्विटल गन्ने की पेराई की है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य में विकास परियोजनाओं पर खर्च होने वाला
योजनागत बजट इस वर्ष बढ़ाकर 18 हजार दो सौ साठ करोड़ रूपये कर दिया गया हैं जींद में
पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों की भांति ही जींद
जिले को भी बहुत अधिक धनराषि आवंटित की गई है मगर कच्चे माल की आपूर्ति ना होने के
कारण विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा अलग उच्च न्यायालय स्थापित
करने का पूरा प्रयास कर रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जींद में कृषि विकास अधिकारियों
द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को भी संबोधित किया।
------------------------------------
राज्य सरकार ने पिछले छ वर्षों में षिक्षा बजट में चार गुना वृद्धि की है। गुरूकुल मोर माजरा,
करनाल के उन्तालिसवें वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह
यादव ने कहा कि प्राइमरी एव माध्यमिक षिक्षा का बजट 2004-5 के एक हजार तीन सौ
अठहत्तर करोड़ से दो हजार दस ग्यारह में बढ़ाकर पांच हजार तीन सौ सात करोड़ से भी
अधिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि षिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए
सभी कदम उठाए जा रहे है ताकि राज्य में कोई भी बालक बालिका षिक्षा से वंचित न रहे ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला षिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि
महिलाओं की षिक्षा के बगैर समाज और राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने लोगो का आवाहन किया कि वे समाज से कन्या भ्रण हत्या को मिटाने के अभियान में
आगे आए।
------------------------------------
हरियाणा के सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव तथा सिरसा से सांसद श्री
अषोक तंवर ने आज केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री श्री जयराम रमेष से दिल्ली क्षेत्र में
यमुना नदी में प्रदूषण नियंत्राण के उचित उपाय करने के लिए दिल्ली प्रषासन तथा दिल्ली
प्रदूषण नियंत्रण कमेटी को आवष्यक दिषानिर्देष जारी करने का आग्रह किया है। इसके
अतिरिकत उन्होंने श्री जयराम से यह भी आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेष एवं पंजाब को
षीघ्रतिषीघ्र प्रभावी करने के निर्देष दिए जाएं ताकि घगगर नदी में प्रदूषण की समस्या का
स्थाई आधार पर निपटान किया जा सके।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री श्री जयराम रमेष से भेंट के दौरान यमुनानगदी में प्रदूषण
का जिक्र करते हुए कैप्टन यादव ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने घग्गर नदी
में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पंजाब प्रदूषण नियत्रंण, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के साथ मिलकर ठोस प्रयास किए है। लेकिन कोई सकारात्मक
परिणाम प्राप्त नही हुए है और पंजाब के उद्योगों से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने
केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि घग्गर नदी में प्रदूषण की समसया एक अंतरराज्यीय समसया है
इसलिए हिमाचल तथा पंजाब राज्यों के संबंधित प्राधकरणों को इस समस्या के षीघ्रतिषीघ्र
पिटान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देष दिए जाएं। ------------------------------------
कैथल जिले में दो सौ एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक जॉन स्थापित किया जाएगा। लोकनिर्माण
एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में एक कार्यक्रम में बताया कि इसके लिए
राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम एक उपयुक्त स्थान खोज कर रहा है। उन्होंने कहा
कि जिन किसानों की जमीने इस जॉन के अतंर्गत आएॅगीं, उन्हें मुआवजे के साथ साथ भू-खंड
भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा षहरी विकास प्राधिकरण कैथल दो सैक्टरों का
निर्माण करेगा। श्री सुरजेवाला ने यह भी बताया कि अगले दो महीनों में 28 करोड़ रूपए की
लागत से बनाए जा रहे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
------------------------------------
संासद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विपक्षी दलों को सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए और
प्रदेष के समग्र विकास के लिए रचनात्मक सुझाव देना चाहिए।
गढ़ी सॉपला निर्वाचन क्षेत्र के नयाबंस गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
पिछले पांच वर्षो में राज्य में किए गए विकास कार्यो और ईमानदारी की राजनीति को विपक्षी
दल स्वीकार नही कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सरकार गिरा कर मध्यावधि चुनाव
कराने का स्वपन्न देख रहे थे और उनका जनादेष से कोई मतलब नही था। ,
------------------------------------
फतेहाबाद में हुड्डा द्वारा प्रभावित सैक्टर चार, पांच व सात ए के लिये अधिग्र्रहण की जाने
वाली कृषि भूमि के विरोध में किसानों द्वारा फतेहाबाद के लघुसचिवालय समक्ष दिया जा रहा
धरना आज 21 वें दिन में प्रवेष कर गया। किसान सघर्ष समिति के प्रधान कृष्ण बड़ोपलिया ने
बताया कि फतेहाबाद के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने उन्हें
आष्वासन दिया है कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की है और किसानों को
उनकी भूमि की पूरी कीमत दी जायेगी।
------------------------------------
ऽ हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों द्वारा चालू पेराई सत्र मेें अब तक 142 लाख 29
हजार क्विटल गन्ने की पेराई करके दस लाख 81 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन
किया गया है।
ऽ राज्य सरकार ने पिछले छ वर्षों में षिक्षा बजट में चार गुना वृद्धि की है।
ऽ सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पर्यावरण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वो
यमुना नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार को आवष्यक निर्देष जारी करें।
ऽ कैथल जिले में दो सौ एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक जॉन स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों द्वारा चालू पेराई सत्र में अब तक 142 लाख 29 हजार
क्विटल गन्ने की पेराई करके दस लाख 81 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।
चीनी मिल प्रसंघ के प्रवक्ता ने बताया कि गत वर्ष इस अवधि मे 62 लाख 83 हजार क्विटल
गन्ने की पेराई करके मात्र चार लाख उनासी हजार क्विटल चीनी का उत्पादन किया गया।
उन्होने यह भी बताया कि इस वर्ष, सहकारी चीनी मिल षाहबाद ने अब तक सर्वाधिक 26 लाख
अटठारह लाख क्विटल गन्ने की पेराई की है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य में विकास परियोजनाओं पर खर्च होने वाला
योजनागत बजट इस वर्ष बढ़ाकर 18 हजार दो सौ साठ करोड़ रूपये कर दिया गया हैं जींद में
पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों की भांति ही जींद
जिले को भी बहुत अधिक धनराषि आवंटित की गई है मगर कच्चे माल की आपूर्ति ना होने के
कारण विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा अलग उच्च न्यायालय स्थापित
करने का पूरा प्रयास कर रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जींद में कृषि विकास अधिकारियों
द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को भी संबोधित किया।
------------------------------------
राज्य सरकार ने पिछले छ वर्षों में षिक्षा बजट में चार गुना वृद्धि की है। गुरूकुल मोर माजरा,
करनाल के उन्तालिसवें वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह
यादव ने कहा कि प्राइमरी एव माध्यमिक षिक्षा का बजट 2004-5 के एक हजार तीन सौ
अठहत्तर करोड़ से दो हजार दस ग्यारह में बढ़ाकर पांच हजार तीन सौ सात करोड़ से भी
अधिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि षिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए
सभी कदम उठाए जा रहे है ताकि राज्य में कोई भी बालक बालिका षिक्षा से वंचित न रहे ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला षिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि
महिलाओं की षिक्षा के बगैर समाज और राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने लोगो का आवाहन किया कि वे समाज से कन्या भ्रण हत्या को मिटाने के अभियान में
आगे आए।
------------------------------------
हरियाणा के सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव तथा सिरसा से सांसद श्री
अषोक तंवर ने आज केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री श्री जयराम रमेष से दिल्ली क्षेत्र में
यमुना नदी में प्रदूषण नियंत्राण के उचित उपाय करने के लिए दिल्ली प्रषासन तथा दिल्ली
प्रदूषण नियंत्रण कमेटी को आवष्यक दिषानिर्देष जारी करने का आग्रह किया है। इसके
अतिरिकत उन्होंने श्री जयराम से यह भी आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेष एवं पंजाब को
षीघ्रतिषीघ्र प्रभावी करने के निर्देष दिए जाएं ताकि घगगर नदी में प्रदूषण की समस्या का
स्थाई आधार पर निपटान किया जा सके।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री श्री जयराम रमेष से भेंट के दौरान यमुनानगदी में प्रदूषण
का जिक्र करते हुए कैप्टन यादव ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने घग्गर नदी
में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पंजाब प्रदूषण नियत्रंण, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के साथ मिलकर ठोस प्रयास किए है। लेकिन कोई सकारात्मक
परिणाम प्राप्त नही हुए है और पंजाब के उद्योगों से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने
केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि घग्गर नदी में प्रदूषण की समसया एक अंतरराज्यीय समसया है
इसलिए हिमाचल तथा पंजाब राज्यों के संबंधित प्राधकरणों को इस समस्या के षीघ्रतिषीघ्र
पिटान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देष दिए जाएं। ------------------------------------
कैथल जिले में दो सौ एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक जॉन स्थापित किया जाएगा। लोकनिर्माण
एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में एक कार्यक्रम में बताया कि इसके लिए
राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम एक उपयुक्त स्थान खोज कर रहा है। उन्होंने कहा
कि जिन किसानों की जमीने इस जॉन के अतंर्गत आएॅगीं, उन्हें मुआवजे के साथ साथ भू-खंड
भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा षहरी विकास प्राधिकरण कैथल दो सैक्टरों का
निर्माण करेगा। श्री सुरजेवाला ने यह भी बताया कि अगले दो महीनों में 28 करोड़ रूपए की
लागत से बनाए जा रहे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
------------------------------------
संासद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विपक्षी दलों को सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए और
प्रदेष के समग्र विकास के लिए रचनात्मक सुझाव देना चाहिए।
गढ़ी सॉपला निर्वाचन क्षेत्र के नयाबंस गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
पिछले पांच वर्षो में राज्य में किए गए विकास कार्यो और ईमानदारी की राजनीति को विपक्षी
दल स्वीकार नही कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सरकार गिरा कर मध्यावधि चुनाव
कराने का स्वपन्न देख रहे थे और उनका जनादेष से कोई मतलब नही था। ,
------------------------------------
फतेहाबाद में हुड्डा द्वारा प्रभावित सैक्टर चार, पांच व सात ए के लिये अधिग्र्रहण की जाने
वाली कृषि भूमि के विरोध में किसानों द्वारा फतेहाबाद के लघुसचिवालय समक्ष दिया जा रहा
धरना आज 21 वें दिन में प्रवेष कर गया। किसान सघर्ष समिति के प्रधान कृष्ण बड़ोपलिया ने
बताया कि फतेहाबाद के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने उन्हें
आष्वासन दिया है कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की है और किसानों को
उनकी भूमि की पूरी कीमत दी जायेगी।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment