Loading

07 February 2011

आयुश मेडिकल एसोसिएशन की सिरसा शाखा की बैठक सम्पन

सिरसा
               आज आयुश मेडिकल एसोसिएशन की सिरसा शाखा की बैठक जिला प्रधान की अध्यक्षता में हिसार रोड सिरसा के कार्यालय में सम्पन हुई जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पास किये गये कि आयुर्वेद पद्धति को राष्ट्रीय चिकित्सा प्रणाली घोषित किया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रो में आयुर्वेद डिस्पैंसरी ज्यादा से ज्यादा शाखाएँ खोलकर अधिक से अधिक आयुर्वेद्ध डाक्टरो को नौकरिया दी जाये। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण प्रयास किये जाये। अंत में नये सदस्य के रूप में डा0 दिव्या दिशा को सदस्यता प्रदान की गई। इस बैठक में सरंक्षक डा0 सदा सिंह व डा0 सतीश मल्होत्रा, डा0 विनोद तलुजा, अध्यक्ष डा0 कपिल गुप्ता, उपाध्यक्ष डा0 राजेश गुप्ता, डा0 बलविन्द्र कम्बोज, डा0 सुरजीत सिंह सेठी, महासचिव डा0 सहदेव मल्होत्रा, सहसचिव डा0 प्रवीण सेठी, डा0 मुरारी लाल शर्मा, डा0 वाटिका ग्रोवर, कोशाध्यक्ष डा0 एच0 ए0 मलिक, कार्यकारी सचिव डा0 परमिन्द्र कम्बोज, मीडिया प्रभारी डा0 एम पी भार्गव, मीडिया कोर्डिनेटर कमल सिंगला,  सलाहकार डा0 के के गर्ग, डा0 दिव्या दिशा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment