Loading

11 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-10.02.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा में इस वर्ष में दस हजार पांच सौ करोड़ रूपये का सीधा पूंजी निवेष हुआ।
ऽ  राज्य विधायक सभा के नये अध्यक्ष का चुनाव चार मार्च को होगा।
ऽ  राज्य सरकार प्रदेष के तीन सौ साठ स्टेडियमों में स्पॉर्टस कल्ब स्थापित करने की
योजना बनाई।
ऽ  हरियाणा में पांच हजार खिलाड़ियों को दस करोड़ रूपये की छात्रवृति दी जायेंगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में प्रदेष में दा हजार पांच सौ
करौड़ रूपये का सीधा पंजी निवेष हुआ है और राज्य में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान मूल्यारें के
अनुसार बढ़कर 77 हजार आठ सौ 78 रूपये हो जाने की उम्मीद है जो देष में सर्वाधिक है।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी कल कुरूक्षेत्र विष्वविद्यालय में एक विज्ञान सम्मेलन को संबोधोधित
करते हुये दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की दक्षता प्रषिक्षण और
बेहतर गुणवत्त के उपकरण उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि वैज्ञानिक खिलाड़ियों की
योग्यता में सुधार के लिये आधुनिक विधियां ढंूढ कर कहत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
------------------------------------

क्ेंद्र सरकार द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार हरियाणा ग्रामीण स्वछता में तीसरे स्थान पर हैं
हिमाचल प्रदेष तथा केरल पहले व दूसरे स्थान पर है। यह जानकारी हरियाणा की मुख्य सचिव
श्रीमती उर्वषी गुलाटी की अध्यक्षता में वर्ष 2010-11 के मुख्य मंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन योजना
के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कारों के नामों का चयन के लिये बुलाई गई राज्य स्तरीय चयन
समिति की बैठक बुलाई गई । राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक में श्रेणी एक के लिये 1500
तक की आबादी वाले गांव के तहत यमुनानगर के मधुबन गांव को चुना गया है।
------------------------------------

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष का
चुनाव चार मार्च को बजट सत्र के पहले दिन किया जाएगा। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष
का पद श्री हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा के राज्य मंत्री मंडल में ष्षामिल होने से पहले इस्तीफा दिए
जाने से खाली हो गया था।
,------------------------------------

राज्य बाल कल्याण परिषद पीड़ित बच्चों के लिये  ष्षीघ्र ही चाइल्ड हेल्पलाइन ष्षुरू करेगी।
जिसका नंबर टोल फ्री होगा। परिषद की महासचिव इंदू दहिया ने सिरसा बाल भवन में विषेष
बच्चों को पुरस्कार देते हुये कहा कि इस टोल फ्री  नंबर पर कसोई भी बच्चा अपनी समस्या के
बारे में बता सकेगा जिस पर परिषद तुरंत कार्रवाई करेगी।
------------------------------------
प्रदेश के सभी गांवों में बैंकिंग सुविधा पहंुचाने के लिए करनाल के नरूखेड़ी गांव से स्वाभिमान
योजना की शुरूआत की गई। विŸाीय समावेशन कार्यक्रम के अंतर्गत पीएनबी बैंक के अध्यक्ष एवं
प्रबंध निदेशक केआर कामत ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि पीएनबी मार्च 2012 तक 2000
से अधिक आबादी वाले प्रदेश के 390 गांवों को बैंकिंग सेवा से जोड़ेगा। उन्होनें कहा कि इस
योजना के तहत उनके बैंक को देशभर से 4700 गांव अलाट किए गए है। जिनमें बैंक के
कर्मचारी स्वयं जाकर लोगों के खाते खोलेंगे। श्री कामत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बैंकिंग
सेवा से वंचित ना रहे, इसके लिए बिना अमाउंट के खाता खोलने की सुविधा भी उनके बैंक
द्वारा प्रदान की गई है। 
------------------------------------
हरियाणा के राज्य पाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में सात उत्कृष्ट
खिलाड़ियों को राज्य के सर्वोत्तम खेल पुरस्कार, भीम अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर
उन्होंने कहा कि हरियाणा की नई खेल नीति के अच्छे परिणाम मिले है और पिछले पांच वर्षो में
सात हजार खिलाडियों को 27 करोड़ रूपये के पुरस्कर दिए गए है। श्री पहाड़िया ने कहा कि
अगले साल पांच हजार खिलाड़ियों को दस करोड़ रूपये की छात्रवृतियां दी जाएगी। राज्यपाल
ने 27 अन्य खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने
पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेष के नई खेल नीति में खेलों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने, दक्ष खिलाड़ियों को सामने लाने और खिलाड़ियों के सुनिष्चित भविष्य
की और विषेष ध्यान दिया गया है। हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री सुखबीर कटारिया
इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि थे। भीम अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में दिनेष कुमार,
सुमन कुंडू, अनिल कुमार, कविता, जयती पाठक , गयानंद सिंह और सुनीता देवी के नाम
षामिल हैं।
------------------------------------

प्रदेश के 25 वें सूरज कुंड मेंले में आने वाले लोगों की गिनती में इस वर्ष 20 प्रतिषत की
रिकार्ड वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष सात लाख चौवन हजार लोग मेले में आए थे। 
विभिन्न देषों की सास्कृतिक कला प्रस्तुत करने वाला इस मेले में पिछले पांच वर्षों से समस्त
विष्व से महत्वपूर्ण विदेषी भागीदारी हुई है। सार्क देषों के अतिरिक्त तजाकिस्तान
,उजबेकिस्तान, मिस्त्र जैसे देषों ने भाग लिया। इस वर्ष मेले के थीम राज्य आधं्रप्रदेष से हस्त
षिल्प का  ष्षानदार प्रदर्षन किया गया है। पद्रहं फरवरी तक चलने वाले इस मेले में बंजारा
निडल क्राफ्ट कढ़ाई विदेषियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा मेले में
विभिन्न देषों के हस्त षिल्पियों की कला कृतिया में भी लोगों का मन लुभा रही है। मेले की 25
वी वर्ष गाठ के मौके भारत सरकार ने डाक विभाग ने सूरज कुंड मेले का एक स्मृति कवर भी
जारी किया।
------------------------------------
जासाधारण में सामाजिक चेतना के साथ साथ न्याय दिलाने के लिये चलाई जाने वाली कानूनी
सेवाओं के प्रति जागरूक होना आवष्यक है। यह विचार कैथल के पुंडरी में सूचना और प्रसारण
मंत्रालय के चल रहे भारत निर्माझा जन जागरण अभियान के दौरान कैथन के मुख्य न्यायिक
मैजिस्ट्रेट राजीव गर्ग ने मुफत कानूनी सेवाओं की जानकारी देते हुये प्रकट किये  और उन्होने
कहा कि न्याययालय के समक्ष किसी मामले या अन्य विधिक कार्रवाईयों को चलानें में लोगों को
उनकी समस्या सुलझाने हेतु परामर्ष के रूप में मुफत कानूननी सहायता देने राष्ट्रीय कानूनी
सेवा प्राधिकरण का  उद्देष्य है आज बड़ी संख्या में लोगों को प? सूचना कार्यालय की अगुवाई
में चल रहे विभिन्न सरकारी एजेंसियों के सूचना स्टालों पर षिरकत की।
------------------------------------

हरियाणा में जनगणना के दूसरे दौर में 56 हजार गणक और सुपरवाइजर अपने कार्य में जुटे है
जबकि 15 प्रतिषत गणकों को रिजर्व में रखा गया हैं जनगणना के लिये 48 हजार सात सौ 26
जनसंख्या गणना ब्लॉक तैयार किये गये है। यह जानकारी मुख्य सचिव श्रीमती उर्वषी गुलाटी ने
आज राज्य स्तरीय तालमेल कमेटी की अध्यक्षता करते हुये दी।
------------------------------------

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि सभी जिला उपायुक्तों को
निर्देष दिये गये है कि वे गत सात फरवरी को हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की
जानकारी मुख्यालय को तत्काल भेंजे ताकि प्रभावित किसानों को अतिपूर्ति दी जा सकें।
------------------------------------

भारतीय हज कमेटी ने निर्णय लिया है कि हज दो हजार ग्यारह के लिये केवल पासपोर्ट घारक
ही हज कीे लिये आवेदन कर सकेंगे। अतः हज के इच्छुक लोगों को तुरंत अंर्तराष्ट्रीय पासपोर्ट
हेतु  आवेदन कर देना चाहिये। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री आफताब अहमद ने चंडीगढ़ में
बताष्या कि ड्रा के सम्मेलन केवल पासपोर्ट धारकों के नामों पर ही विचार होगा। तथा वर्तमान
दो फार्म प्रणाली को बदल कर इस बार केवल एक फार्म कर दिया गया है और उसी पर कृर्राह
तथा हज दोनों के लिये विचार होगा।
----------------------------------
हरियाणा की जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने गुड़गांव में अधिकारियों से कहा कि आने
वाले गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित  करने और बरसात के दिनों में बाढ़ जैसी समस्या से
निपटने के लिए जल्द योजना तैयार करें। श्रीमती चौधरी ने आज गुड़गांव में कहा कि जनस्वास्य
विभाग के 5 लाख रूपए की राषि से अधिक के सभी टेन्डर अब आनलाईन भरे जाने लगे है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment