Loading

11 February 2011

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी कागजों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सिरसा
          जिला की शहर सिरसा पुलिस ने शहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर सुनील कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी कागजों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी तरीके से बैंक के खाताधारी सतपाल के अकाउंट नंबर 2618010001078 व चैकबुक नंबर 55613 के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की राशि निकाल कर ले गया। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में भादसं की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
      शहर थाना सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रामू पुत्र बजरंगी निवासी फ्रैंडर्स कॉलोनी को 250 रुपये की सट्टा राशि के साथ खैरपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है, वहीं एक अन्य मामले में सदर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मक्खन सिंह पुत्र रांझा राम निवासी शाहपुर बेगू को 565 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।

No comments:

Post a Comment