सिरसा
अखिल भारतीय पंचनद समिती के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बजाज ने सभी पंजाबियों से अपील की है कि वे जनगणना में अपनी मातृ भाषा पंजाबी लिखवाएं। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि जनगणना में इकठा किए गए आंकड़ों के आधार पर ही अगले दस वर्ष तक देश की विकास योजनाओं को तैयार किया जाता है इसलिए सभी पंजाबियों का यह फर्ज बनता है कि वे जनगणना के फार्म में अपनी मातृभाषा पंजाबी ही लिखवाएं ताकि केन्द्र सरकार को पता लग सके कि पंजाबियों की संख्या कितनी है। उन्होंने कहा कि हमें इस पर भी गर्व है कि हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है साथ ही हम इस पर भी फख्र करते हैं कि हमारी मातृभाषा पंजाबी है। श्री बजाज ने कहा कि अखिल भारतीय पंचनद समिती पंजाबियों को मान-सम्मान दिलवाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है उन्होंने आह्वान किया कि पंजाबी समाज के लोग अपनी मातृभाषा के मामले में जागरूक हों और जनगणना के फार्म में इसे उचित स्थान देने को अपना हक समझें। समिती की स्थानीय इकाई के प्रधान अश्विनी बठला और युवा शाखा के प्रधान भीम भुड्डी ने भी समस्त पंजाबियों को जनगणना में अपनी मातृभाषा को सम्मान देते हुए इसे फार्म में ध्यान पूर्वक दर्ज करवाने का निवेदन किया है।
जारीकर्ता:
श्याम बजाज,राष्ट्रीय महासचिव
मो. 9354958444
अखिल भारतीय पंचनद समिती के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बजाज ने सभी पंजाबियों से अपील की है कि वे जनगणना में अपनी मातृ भाषा पंजाबी लिखवाएं। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि जनगणना में इकठा किए गए आंकड़ों के आधार पर ही अगले दस वर्ष तक देश की विकास योजनाओं को तैयार किया जाता है इसलिए सभी पंजाबियों का यह फर्ज बनता है कि वे जनगणना के फार्म में अपनी मातृभाषा पंजाबी ही लिखवाएं ताकि केन्द्र सरकार को पता लग सके कि पंजाबियों की संख्या कितनी है। उन्होंने कहा कि हमें इस पर भी गर्व है कि हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है साथ ही हम इस पर भी फख्र करते हैं कि हमारी मातृभाषा पंजाबी है। श्री बजाज ने कहा कि अखिल भारतीय पंचनद समिती पंजाबियों को मान-सम्मान दिलवाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है उन्होंने आह्वान किया कि पंजाबी समाज के लोग अपनी मातृभाषा के मामले में जागरूक हों और जनगणना के फार्म में इसे उचित स्थान देने को अपना हक समझें। समिती की स्थानीय इकाई के प्रधान अश्विनी बठला और युवा शाखा के प्रधान भीम भुड्डी ने भी समस्त पंजाबियों को जनगणना में अपनी मातृभाषा को सम्मान देते हुए इसे फार्म में ध्यान पूर्वक दर्ज करवाने का निवेदन किया है।
जारीकर्ता:
श्याम बजाज,राष्ट्रीय महासचिव
मो. 9354958444
No comments:
Post a Comment