Loading

11 February 2011

कांग्रेस सरकार के पास नेता, नियत और नीति है जिसके चलते प्रदेश में आज राम राज है

सिरसा
          कांग्रेस सरकार के पास नेता, नियत और नीति है जिसके चलते प्रदेश में आज राम राज है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस गांव बनसुधार के गुरूद्वारे साहिब में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच रोहताश कसवां, प्रेम प्रकाश गोस्वामी व सतनाम कंबोज सहित कई ग्रामीणों ने श्री शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर व सरोपा भेंट करके जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ३६ बिरादरियों की सरकार है जोकि हर वर्ग के लिए एक समान सोच रखती है। आज प्रदेश में गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार समाप्त है। किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में उस काले कानून को समाप्त कर दिया गया है जिसमें गरीब किसानों को कर्ज न चुकता करने की एवज में घरों से उठा लिया जाता था। छोटे किसान अब अपनी फसल का कुछ  हिस्सा देकर अपने कर्जे को छुड़वा सकते हैं।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को भूमि अधिग्रहण नीति के जरिए ९० लाख रूपये प्रति एकड़ जमीनी भाव व ३३ साल तक नियमित रूप से मुआवजा देकर बेहतर नीति को अपनाया है। उन्होंने कहा कि हरे कार्ड धारकों को अब १५ किलो गेहूं दिया जा रहा है। मनरेगा के तहत भी सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज गांवों व ढाणियों में जरूरत के मुताबिक बिजली मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार विकास की दृष्टि से हरियाणा देश का नम्बर वन राज्य बन चुका है उसी तरह सिरसा जिला भी विकास के मामले में प्रदेश का नम्बर वन जिला बनने की राह पर अग्रसर है। इसके साथ हर सरकार ने शिक्षा व खेल को भी खूब बढ़ावा दिया है। अपने जनसपंर्क अभियान के तहत श्री शर्मा वेद प्रकाश गोस्वामी के निवास स्थान पर आयोजित जलपान कार्यक्रम पर भी गए। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, नायब सिंह थिराज, राजू गोस्वामी, पवन गोस्वामी, फकीर चंद, लीलाधर, सुरेंद्र गोस्वामी, कृष्णा गोस्वामी, राजेंद्र गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, लवप्रीत, प्रमोद, नरेश, सोनू, विनोद, रोहताश, हरिराम व अविनाश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment