मुख्य समाचार :
- देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को जनहित में सार्वजनिक निजी भागीदारी के योगदान का प्रतीक बताया।
- औद्योगिक वृद्धि दर दिसम्बर में एक दशमलव छह प्रतिशत रही। वित्तमंत्री ने कहा - मासिक बदलाव से चिंता की कोई बात नहीं।
- उच्चतम न्यायालय ने कर्र्नाटक सरकार को बड़े बंदरगाहों पर जमा लौह अयस्क के निर्यात की अनुमति देने का निर्देश दिया।
- मिस्र में उपराष्ट्रपति को अपने अधिकार सौंपने की राष्ट्रपति मुबारक की घोषणा के बाद भी प्रदर्शन जारी। अमरीका के प्रमुख सांसदों को चिंता कि उग्रवादी और हिंसक तत्व संकट का लाभ उठा सकते हैं।
- पाकिस्तान में दो व्यक्तियों को गोली मारने के आरोपी अमरीकी राजनयिक एलेन डेविस १४ दिन की न्यायिक रिमांड पर।
- और, जालन्धर में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय पहलवानों को तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज कोच्चि में वल्लारपदम में अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित किया। इससे निर्यातकों को कोचिन बंदरगाह पर आने वाले बड़े-बड़े कंटेनर जहाजों के उपयोग की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इस टर्मिनल को देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास में बड़ी उपलब्धि बताया।
ये केरल और इसके लोगों के विकास के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे पता चलता है कि सार्वजनिक निजी भागीदारी जनता की भलाई में कैसे काम आ सकती है।
३२ अरब रूपये का यह देश का पहला ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल है। देश के जल मार्गों में ईंधन की कम खपत वाले, सुरक्षित और पर्यावरण अनकूल परिवहन साधनों के ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवहन का यह साधन कंटेनर में बंद भारी और खतरनाक माल की ढुलाई के लिए बेहद उपयुक्त है। उनका कहना था कि वल्लारपदम कंटेनर टर्मिनल से पता चलता है कि संयुक्त अरब अमीरात भारत में निवेश के साथ-साथ कारोबार और जनसम्पर्क बढ़ाने के लिए कितना उत्सुक है। प्रधानमंत्री ने वल्लारपदम परियोजना के लिए सड़क और रेल सम्पर्क तथा अन्य सम्बद्ध बुनियादी सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। वल्लारपदम को राष्ट्रीय राजमार्ग -४७ और १७ से जोड़ने के लिए एक सड़क बनाई गयी है। रेल विकास निगम ने भी टर्मिनल के लिए साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी रेल लाईन तैयार कर दी है। इस परियोजना क्षेत्र को विशेष आर्थिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस नए टर्मिनल में घाट की लम्बाई ६०० मीटर है और कंटेनर लादने-उतारने के लिए आधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं। पहले चरण में हर साल दस लाख कंटेनर उतारने-लादने की क्षमता है। केन्द्र सरकार ने बड़े जहाजों को कोचीन बन्दरगाह में लाने लायक रास्ते की खुदाई के अलावा रेल और सड़क सम्पर्क में १६ अरब १७ करोड़ रूपये का निवेश किया है। प्रधानमंत्री आज तीसरे पहर तिरूअनन्तपुरम में प्रख्यात मलयालम कवि ओ एन वी कुरुप को ज्ञानपीठ सम्मान प्रदान करेंगे। शाम को डॉक्टर मनमोहन सिंह राजीव गांधी विकास अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित केरल विकास कांग्रेस का उदघाटन करेंगे।
----ये केरल और इसके लोगों के विकास के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे पता चलता है कि सार्वजनिक निजी भागीदारी जनता की भलाई में कैसे काम आ सकती है।
३२ अरब रूपये का यह देश का पहला ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल है। देश के जल मार्गों में ईंधन की कम खपत वाले, सुरक्षित और पर्यावरण अनकूल परिवहन साधनों के ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवहन का यह साधन कंटेनर में बंद भारी और खतरनाक माल की ढुलाई के लिए बेहद उपयुक्त है। उनका कहना था कि वल्लारपदम कंटेनर टर्मिनल से पता चलता है कि संयुक्त अरब अमीरात भारत में निवेश के साथ-साथ कारोबार और जनसम्पर्क बढ़ाने के लिए कितना उत्सुक है। प्रधानमंत्री ने वल्लारपदम परियोजना के लिए सड़क और रेल सम्पर्क तथा अन्य सम्बद्ध बुनियादी सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। वल्लारपदम को राष्ट्रीय राजमार्ग -४७ और १७ से जोड़ने के लिए एक सड़क बनाई गयी है। रेल विकास निगम ने भी टर्मिनल के लिए साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी रेल लाईन तैयार कर दी है। इस परियोजना क्षेत्र को विशेष आर्थिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस नए टर्मिनल में घाट की लम्बाई ६०० मीटर है और कंटेनर लादने-उतारने के लिए आधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं। पहले चरण में हर साल दस लाख कंटेनर उतारने-लादने की क्षमता है। केन्द्र सरकार ने बड़े जहाजों को कोचीन बन्दरगाह में लाने लायक रास्ते की खुदाई के अलावा रेल और सड़क सम्पर्क में १६ अरब १७ करोड़ रूपये का निवेश किया है। प्रधानमंत्री आज तीसरे पहर तिरूअनन्तपुरम में प्रख्यात मलयालम कवि ओ एन वी कुरुप को ज्ञानपीठ सम्मान प्रदान करेंगे। शाम को डॉक्टर मनमोहन सिंह राजीव गांधी विकास अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित केरल विकास कांग्रेस का उदघाटन करेंगे।
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात से पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया है। नई दिल्ली में आज वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और संयुक्त अरब अमीरात की विदेश मंत्री शेख लुबना बिन्त अल कासिमी के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में विशेष रूप से चिकित्सा सुविधाओं के लिए भारत आने वाले पर्यटकों को देखते हुए विकास की व्यापक संभावना है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष, कृषि, दवा उद्योग और बायो टैक्नोलोजी क्षेत्र में भारत के महत्वपूर्ण विकास के मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात ने ज्ञान आधारित उद्योगों और टैक्नोलोजी हस्तांतरण के लिए अनुसंधान और विकास की संयुक्त परियोजनाओं में विशेष रूचि दिखाई है। वर्ष २००९-१० के दौरान भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आपसी व्यापार ४३ अरब ४६ करोड़ डॉलर हो गया था। यूएई को प्रमुख रूप से रत्न और आभूषण, पेट्रोलियम उत्पाद, बासमती चावल, मशीनरी और धातु से बनी वस्तुओं के निर्यात किए गए, जबकि वहां से आयातित वस्तुओं में पेट्रोलियम, सोना, मोती, नगीने तथा अयस्क शामिल हैं।
----- भारत, भूटान को सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मदद कर रहा है। कल रात आकाशवाणी से प्रसारित एक विशेष भेंटवार्ता में भूटान में भारत के राजदूत पवन वर्मा ने कहा कि एक परियोजना के तहत अगले पांच वर्षो में आधे से ज्यादा लोगों को इंटरनेट शिक्षित किया जा सकेगा।
एक युवा पीढी है जो भूटान में जो भविष्य की तरफ देख रही है और हिन्दुस्तान मे जो आई टी क्षेत्र में जो उपलब्धियां हैं उससे भूटान के साथ जो एक नेचुरल ब्रिज सा बनता है। तो हम न्यूट्रल सल्यूशन्स प्रोजैक्ट्स कार्यान्वित कर रहे हैं जिससे आधे से ज्यादा भूटान की पूरी आबादी ई-लिटरेट हो जाएगी पांच साल उस पर दो करोड़ से ज्यादा लागत आएगी।
भूटान के परियोजना निदेशक तांडी वांगचुक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्युटर संबंधी जानकारी बहुत कम है। नवयुवकों को विशेषरूप से कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। एन आई आई टी के विवेक राव ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की परियोजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों और अधिकारियों को कम्प्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह प्रोजैक्ट कक्षा सात से लेकर के १२ तक स्कूल स्टुडेंस जो हैं उनको आई टी लिटरेसी की ट्रेनिंग देंगे और उसके बाद जो कॉलेज में जा रहे हैं, यूनिवर्सिटी में जा रहे हैं उन युवकों को हम ट्रेनिंग देंगे और बाकी जो सिविल सर्वेट्स हैं जो गवर्मेट के इम्पलाइज हैं उनको भी ट्रेनिंग देंगे। वैसे देखा जाए ंतो स्कूल से लेकर एडल्टो तक जितने लोग हैं उनको हम कवर कर रहे हैं। एक्साइड सिटी लिटरेसी के ट्रेक में।
----एक युवा पीढी है जो भूटान में जो भविष्य की तरफ देख रही है और हिन्दुस्तान मे जो आई टी क्षेत्र में जो उपलब्धियां हैं उससे भूटान के साथ जो एक नेचुरल ब्रिज सा बनता है। तो हम न्यूट्रल सल्यूशन्स प्रोजैक्ट्स कार्यान्वित कर रहे हैं जिससे आधे से ज्यादा भूटान की पूरी आबादी ई-लिटरेट हो जाएगी पांच साल उस पर दो करोड़ से ज्यादा लागत आएगी।
भूटान के परियोजना निदेशक तांडी वांगचुक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्युटर संबंधी जानकारी बहुत कम है। नवयुवकों को विशेषरूप से कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। एन आई आई टी के विवेक राव ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की परियोजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों और अधिकारियों को कम्प्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह प्रोजैक्ट कक्षा सात से लेकर के १२ तक स्कूल स्टुडेंस जो हैं उनको आई टी लिटरेसी की ट्रेनिंग देंगे और उसके बाद जो कॉलेज में जा रहे हैं, यूनिवर्सिटी में जा रहे हैं उन युवकों को हम ट्रेनिंग देंगे और बाकी जो सिविल सर्वेट्स हैं जो गवर्मेट के इम्पलाइज हैं उनको भी ट्रेनिंग देंगे। वैसे देखा जाए ंतो स्कूल से लेकर एडल्टो तक जितने लोग हैं उनको हम कवर कर रहे हैं। एक्साइड सिटी लिटरेसी के ट्रेक में।
देश में औद्योगिक वृद्धि दर दिसम्बर २०१० में केवल एक दशमलव ६ प्रतिशत रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह १८ प्रतिशत थी। ये गिरावट विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण आई है। नवम्बर २०१० में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक सिर्फ २ दशमलव ७ प्रतिशत बढ़ा था। आज नई दिल्ली में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसम्बर तक औद्योगिक वृद्धि दर ८ दशमलव ६ प्रतिशत रही। दिसम्बर में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर गिरकर एक प्रतिशत रह गयी जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में १९ दशमलव ६ प्रतिशत थी। दिसम्बर में दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में एक दशमलव एक प्रतिशत की कमी हुई। पूंजीगत माल के क्षेत्र में भी १३ दशमलव ७ प्रतिशत की कमी हुई। इसके अलावा खनन क्षेत्र की वृद्धि दर भी तीन दशमलव आठ प्रतिशत रही जो इससे एक वर्ष पहले इसी अवधि में ११ दशमलव एक प्रतिशत थी, लेकिन दिसम्बर २०१० में बिजली के उत्पादन में ६ प्रतिशत वृद्धि हुई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में ५ दशमलव ४ प्रतिशत थी।
---- वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि दिसम्बर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े देश की अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर पेश नहीं करते। आज नई दिल्ली में संवाद्दाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दिसम्बर में सिर्फ एक दशमलव ६ प्रतिशत रहने पर निराशा व्यक्त की। वित्तमंत्री ने कहा कि मासिक और साप्ताहिक आंकड़ों से सही तस्वीर का पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि हमें पूरे वर्ष के आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए। तभी सही स्थिति का पता चल सकेगा। योजना आयोग ने कहा है कि औद्योगिक उत्पादन में मासिक बदलाव चिंता की बात नहीं होनी चाहिए। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाद्दाताओं से बातचीत में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन में महीने दर महीने बदलाव से हमें ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में साढे आठ प्रतिशत या इससे कुछ अधिक की विकास दर का योजना आयोग का अनुमान कायम है।
----- भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण, इरडा ने स्वास्थ्य बीमा पोर्टेबिलिटी सुविधा की अनुमति दे दी हैं जिससे असंतुष्ट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत मिलेगी। इस वर्ष पहली जुलाई से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक पहले की शर्तों पर ही स्वास्थ्य बीमा कंपनी बदल सकेंगे। इससे उन पॉलिसी धारकों को भी बड़ी मदद मिलेगी जो मौजूदा बीमारियों का सुरक्षा कवच खोने के डर से एक ही बीमा कंपनी से जुड़े रहते हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार ग्राहक संघों और पॉलिसी धारकों की ओर से बार-बार अनुरोध मिलने के बाद इरडा ने यह सुविधा दी है। यदि बीमा कंपनी प्रस्ताव स्वीकार करने में देरी करती है और उसके कारण पॉलिसी भंग हो जाती है तो भी बीमा कंपनी उसे बंद पॉलिसी नहीं मान सकेगी और कंपनी बदलने की सुविधा देगी। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि जब पॉलिसी धारक किसी दूसरी कंपनी से बीमे का विकल्प चुने तो दूसरी कंपनी से अनुरोध मिलने पर, दावे के विवरण के साथ-साथ पॉलिसी की सारी जानकारी सात दिन के अंदर प्रदान करें। बीमा नियमक प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों को यह निर्देश दे दिया है कि वे तीन कार्य दिवसों के भीतर आवेदन प्राप्ति की सूचना दें।
---- पंचायती राज मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अगले वित्त वर्ष के लिए अपनी वार्षिक योजना पेश कर दें ताकि ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए जरूरी धनराशि समय पर उपलब्ध कराई जा सके। मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि वे अपनी वार्षिक कार्ययोजना इस महीने के अंत तक अवश्य तैयार कर लें। मंत्रालय ने बेहतर नतीजों के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष की समन्वित योजना पर विशेष जोर दिया है। सभी जिलों में यह कोष केन्द्र और राज्यों के संसाधनों को मिलाकर बनाया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान दो सौ पचास बीआरजीएफ जिलों में से दो सौ अड़तीस जिलों को विकास कार्यों के लिए तीन हजार २५७ करोड़ रूपये जारी किए गए।
----- उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को राज्य की प्रमुख बंदरगाहों में पड़े लौह अयस्क के निर्यात की अनुमति देने का निर्देश दिया है। राज्य में अवैध खनन पर काबू पाने के लिए विदेशों में लौह-अयस्क भेजने पर प्रतिबंध लगाये जाने के कारण बंदरगाहों पर बहुत सा लौह-अयस्क पड़ा हुआ है। न्यायालय की पीठ ने राज्य सरकार को ३१ मार्च तक अवैध खनन पर काबू पाने संबंधी प्रस्तावित कानून को अधिसूचित जारी करने का निर्देश भी दिया है। पीठ ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने मार्च के अंत तक प्रस्तावित कानून को लागू नहीं किया तो खनन कम्पनियों को अंतरिम राहत दी जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने खनन कम्पनियों की याचिका पर यह निर्देश दिया है। इन कम्पनियों ने अपनी याचिका में राज्य के अंदर लोह-अयस्क की आवाजाही और बंदरगाहों से इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के दो आदेशों को चुनौती दी थी।
---- उत्तराखंड सरकार ने आज से अटल खाद्यान योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे और इससे ऊपर की श्रेणी के परिवारों को राशन की दुकानों से किफायती दर पर अनाज उपलब्ध होगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने राजधानी देहरादून में इस योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों को गेहूं दो रूपये प्रति किलोग्राम और चावल तीन रूपये प्रति किलोग्राम तथा इससे ऊपर के परिवारों को गेहूं चार रूपये प्रति किलोग्राम और चावल ६ रूपये किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराने का प्रावधान है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल और श्री गडकरी ने लाभांवितों को राशन वितरित किया।
------ उच्चतम न्यायालय ने संसद पर आतंकी हमले में सजा पाये अफज+ल गुरू की तिहाड़ जेल से जम्मू-कश्मीर की किसी जेल में स्थानांतरित किये जाने की याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा है। अफज+ल गुरू ने उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर की थी कि उसे उसके गृह राज्य की जेल में स्थानांतरित करने का सरकार को निर्देश दिया जाये। अपनी याचिका में उसने कहा कि उसके परिवार के लोग वहां रहते हैं और उनके लिए दिल्ली आकर उससे मिलना मुश्किल है। गुरू को दिसंबर २००१ में संसद पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है।
----
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामनाईक के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल के.शंकरनारायणन से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से दो पूर्व मुख्यमंत्रियों विलास राव देशमुख और सुशील कुमार शिंदे पर आदर्श सोसायटी घोटाले में उनके कथित रूप से शामिल होने को लेकर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में कोई फैसला लेने से पहले इसके सम्बद्ध दस्तावेजों की कानूनी दृष्टि से जांच करेंगे।
------------
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामनाईक के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल के.शंकरनारायणन से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से दो पूर्व मुख्यमंत्रियों विलास राव देशमुख और सुशील कुमार शिंदे पर आदर्श सोसायटी घोटाले में उनके कथित रूप से शामिल होने को लेकर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में कोई फैसला लेने से पहले इसके सम्बद्ध दस्तावेजों की कानूनी दृष्टि से जांच करेंगे।
तिरूअनंतपुरम में सतर्कता अदालत ने पामोलिन आयात घोटाला मामले की सुनवाई के लिए इस महीने की २६ तारीख निर्धारित की है। जांच आयुक्त और विशेष न्यायाधीश एस जगदीश ने कहा कि पामोलिन मामले के सभी दस्तावेज उच्चतम न्यायालय से अब तक सतर्कता अदालत को नहीं मिले हैं। मुख्य सतर्कता आयुक्त पी जे थॉमस का नाम इस मामले में एक अभियुक्त के तौर पर शामिल है। आरोप है कि १९९१-९२ में पामोलिन के आयात में राजस्व को करीब दो करोड़ ३२ लाख रूपये का नुकसान हुआ।
----- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एस बैंड स्पैक्ट्रम सौदे की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग की है। इस सौदे में इसरो की कंपनी एंट्रिक्स और एक निजी कंपनी देवास मल्टीमीडिया शामिल हैं। पार्टी पोलित ब्यूरो के वक्तव्य में कहा गया है कि इस मामले में अंतरिक्ष विभाग के अधिकार क्षेत्र से संम्बद्ध कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं। पार्टी ने कहा है कि नियंत्रक और महा लेखा परीक्षक को इस सौदे के सभी दस्तावेजों की पूरी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए।
---- मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन ४४ डीम्ड विश्वविद्यालयों का पक्ष सुनने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है, जिन्हें उपयुक्त बुंनियादी शैक्षिक सुविधायों के अभाव में विश्वविद्यालय का दर्जा देने के योग्य नहीं पाया गया। इस समिति की अध्यक्षता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ए एस ठाकुर करेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर इन संस्थानों को पिछले महीने नोटिस भेजे थे। समिति प्रत्येक विश्वविद्यालय के जवाब पर गौर करने के बाद अपनी रिपोर्ट उस विशेषज्ञ समिति को सौंपेगी, जिसने इन विश्वविद्यालयों में खामियां पाई थीं। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने पिछले महीने कहा था कि केन्द्र सभी डीम्ड विश्वविद्यालयों को कारण बताओं नोटिस भेजेगा और हरेक मामले पर फैसला निश्चित समय सीमा के अंदर किया जाएगा।
----- छत्तीसगढ़ में राज्य सशस्त्र बल के पांच अपहृत जवानों को छुड़ाने के प्रयास चल रहे हैं। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश और उनके सहयोगी इन जवानों का पता लगाने के लिए नारायणपुर जिले के जंगलों में हैं। उनके साथ पत्रकार भी हैं। स्वामी अग्निवेश ने कल आशा व्यक्त की थी कि माओवादी आज इन जवानों को छोड़ देंगे।
---- असम में विश्व वन्य जीव कोष(डब्ल्यू डब्ल्यू एफ) के तीन अपहृत स्वयंसेवकों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। रविवार को कोकराझार जिले में मानस नेशनल पार्क के उल्तापानी वन क्षेत्र से कोष के ६ स्वयंसेवकों का अपहरण कर लिया था। इनमें से तीन महिला स्वयंसेवकों को मंगलवार को बिना चिरंग जिले में छोड़ दिया गया था। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि इस अपहरण के लिए प्रतिबंधित एनडीएफबी का वार्ता विरोधी गुट जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों से शेष तीन स्वयंसेवकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। इन स्वयंसेवकों के परिजनों और वन्य जीव कोष ने भी इन्हें तुरन्त छोड़ने की अपील की है।
--- पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा का अनिश्चितकालीन बंद अब तक शांतिपूर्वक चल रहा है। कल जलपाईगुड़ी जिले के दुआर्स क्षेत्र में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मोर्चा के नेताओं ने जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति बैठक की और सिबचु में पुलिस फायरिंग से उत्पन्न स्थिति पर बातचीत की।
विगत आठ फरवरी को..सिबचु पुलिस गोलीकांड में गोरखाजन मुक्ति मोर्चा के दो खास घटनाओ मे मारे जाने के बाद इसका प्रतिवाद में मोर्चा द्वारा अनिश्चितकालीन दार्जिलिंग पहाड़ बंद के कारण आज तीसरे दिन भी क्षेत्र का सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। घटना का विरोध करते हुए दार्जिलिंग पहाड़ के हिस्सों में मोर्चा समर्थक मौन प्रतिवाद जुलूस में एंव शोकसभा आयोजन कर रहे हैं। दूसरी तरफ पहाड़ के गोरखा भूतपूर्व सैनिक तथा वरिष्ठ नागरिकों ने घटना का विरोध और गोरखालैंड राज्य गठन की मांग को समर्थन जताते हुए दार्जिलिग से तराई तक का पदयात्रा आरंभ किया है। जिला प्रशासन स्थिति सामान्य होने का दावा भले की करे लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति का वातावरण अभी भी व्याप्त है। नागरिक और पुलिस प्रशासन तथापि स्थिति पर कड़ा नजर रखे हुए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए एस बी सोनवार दार्जिलिंग से ।
बंद के कारण सिलीगुड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर लोग फंसे हुए हैं। मोर्च के सूत्रों ने कहा है कि वे आज शाम अपने आंदोलन की समीक्षा करेंगे।
----विगत आठ फरवरी को..सिबचु पुलिस गोलीकांड में गोरखाजन मुक्ति मोर्चा के दो खास घटनाओ मे मारे जाने के बाद इसका प्रतिवाद में मोर्चा द्वारा अनिश्चितकालीन दार्जिलिंग पहाड़ बंद के कारण आज तीसरे दिन भी क्षेत्र का सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। घटना का विरोध करते हुए दार्जिलिंग पहाड़ के हिस्सों में मोर्चा समर्थक मौन प्रतिवाद जुलूस में एंव शोकसभा आयोजन कर रहे हैं। दूसरी तरफ पहाड़ के गोरखा भूतपूर्व सैनिक तथा वरिष्ठ नागरिकों ने घटना का विरोध और गोरखालैंड राज्य गठन की मांग को समर्थन जताते हुए दार्जिलिग से तराई तक का पदयात्रा आरंभ किया है। जिला प्रशासन स्थिति सामान्य होने का दावा भले की करे लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति का वातावरण अभी भी व्याप्त है। नागरिक और पुलिस प्रशासन तथापि स्थिति पर कड़ा नजर रखे हुए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए एस बी सोनवार दार्जिलिंग से ।
बंद के कारण सिलीगुड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर लोग फंसे हुए हैं। मोर्च के सूत्रों ने कहा है कि वे आज शाम अपने आंदोलन की समीक्षा करेंगे।
पंजाब में जालंधर में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन कल भारतीय पहलवानों ने चार विभिन्न वर्गो में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
४८ किलोग्राम श्रेणी में बिमला देवी ने सोन तमगा हासिल किया। ५५ किलोग्राम पुरूष श्रेणी में विनोद कुमार और नरेन्द्र ने क्रमवार सोने व चांदी के पदक जीते। महिलाओं की ६६ किलोग्राम श्रेणी में भारतीय पहलवान नवजोत कौर को कांस्य पदक से ही संतोष होना पड़ा, जबकि ९६ किलोग्राम पुरूष वर्ग में मौसम खत्री ने सोन तमगा हासिल किया। उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल द्वारा कल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद ६६ किलोग्राम श्रेणी कुश्ती में विश्व विजेता सुशील कुमार को पांच लाख रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई जबकि आयोजक कमेटी द्वारा सुशील उनके कोच सतपाल सिंह व पद्मश्री पहलवान करतार सिंह को एक-एक लाख रूपये के नकद इनाम दिये गये। आज खेलें जाने वाले मैंचों में पुरूषों के बीच ६०, ७४ और ८४ किलोग्राम श्रेणी में व महिलाओं में ५१ व ६३ किलोग्राम श्रेणी में मुकाबले होंगे।
-----४८ किलोग्राम श्रेणी में बिमला देवी ने सोन तमगा हासिल किया। ५५ किलोग्राम पुरूष श्रेणी में विनोद कुमार और नरेन्द्र ने क्रमवार सोने व चांदी के पदक जीते। महिलाओं की ६६ किलोग्राम श्रेणी में भारतीय पहलवान नवजोत कौर को कांस्य पदक से ही संतोष होना पड़ा, जबकि ९६ किलोग्राम पुरूष वर्ग में मौसम खत्री ने सोन तमगा हासिल किया। उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल द्वारा कल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद ६६ किलोग्राम श्रेणी कुश्ती में विश्व विजेता सुशील कुमार को पांच लाख रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई जबकि आयोजक कमेटी द्वारा सुशील उनके कोच सतपाल सिंह व पद्मश्री पहलवान करतार सिंह को एक-एक लाख रूपये के नकद इनाम दिये गये। आज खेलें जाने वाले मैंचों में पुरूषों के बीच ६०, ७४ और ८४ किलोग्राम श्रेणी में व महिलाओं में ५१ व ६३ किलोग्राम श्रेणी में मुकाबले होंगे।
मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक द्वारा पद न छोड़ने और अपने कुल अधिकार उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान को सौंपने की घोषणा के बाद आज भी प्रदर्शन जारी है। उपराष्ट्रपति सुलेमान को राष्ट्रपति के कौन से अधिकार सौंपे जाएंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। कल रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में राष्ट्रपति मुबारक ने यह भी कहा था कि आपात कानून समाप्त करने के लिए संविधान के संबंद्ध अनुच्छेद हटाया जा रहा है। राष्ट्रपति मुबारक ने कहा कि वे बाहरी शक्तियों से संचालित नहीं होंगे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति समर्पित हैं। राष्ट्रपति मुबारक की घोषणा पर विपक्ष के प्रमुख नेता मोहम्मद अलबरदाई ने चेतावनी दी कि स्थिति विस्फोटक हो सकती है जिससे बचने के लिए सेना को आगे आना चाहिये। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मिस्र की सरकार को भरोसेमंद, ठोस और बेलाग लोकतंत्र का मार्ग प्रशस्त करना होगा।
---- उधर, अमरीका के वरिष्ठ सांसदों ने मिस्र में जारी राजनीतिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए आशंका व्यक्त की है कि उग्रवादी और हिंसक तत्व इस स्थिति का फायदा उठा सकते हैं। सीनेटर जॉन मैक्केन ने एक निजी चैनल पर कहा कि राष्ट्रपति मुबारक की सत्ता में रहने की घोषणा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे मिस्र के लोगों की मांगों की लगातार उपेक्षा से बहुत चिंतित हैं। मैक्केन ने कहा कि इससे संकट बढ़ने और उग्रवादी तथा हिंसक तत्वों के सक्रिय होने की आशंका हो गई है।
---- पाकिस्तान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी अमरीकी राजनयिक रेमंड एलेन डेविस को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके रिमांड की अवधि समाप्त होने पर आज लाहौर में निचली अदालत के न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। बाद में डेविस को कोट लखपत जेल भेज दिया गया। अमरीकी राजनयिक ने स्वीकार किया है कि पिछले महीने उसने आत्मरक्षा के लिएं दो लोगों को गोली मारी थी। अमरीका, पाकिस्तान पर अपने राजनयिक की तत्काल रिहाई के लिए लगातार दबाव डाल रहा है।
---- ३४वें राष्ट्रीय खेल कल शुरू हो रहे है। रांची, जमशेदपुर और धनबाद में होने वाले इन खेलों की रिपोर्ट आकाशवाणी दिल्ली से हर रोज+ प्रसारित की जायेगा। आज रात १० बजे राजधानी चैनल पर खेलों कर्टेनरेजर प्रसारित होगा। खेलों के उद्घाटन समारोह का कल शाम ४ बजकर ५५ मिनट से सीधा प्रसारण किया जायेगा। खेलों के बारे में हर रोज रात १० बजे राजधानी और एफ एम रेनबो चैनलों पर कैप्सूल प्रसारित होंगे।
---
---
THE HEADLINES:
- The first International Container Trans-shipment Terminal inaugurated in Kochi; Prime Minister says, the project symbolizes Public-Private Partnership for public good.
- Industrial growth slows to 1.6 per cent in December; Finance Minister says, month-to-month variation should not be a cause of worry.
- Supreme Court directs Karnataka Government to allow export of iron ore piled up in major ports.
- In Egypt, protests continue as President Hosni Mubarak announces handing over his powers to Vice President Omar Suleiman; Top US lawmakers express concern that the crisis could be exploited by extremist and violent elements.
- US diplomat Raymond Allen Davis, accused of shooting down two persons in Pakistan, sent on 14-day judicial remand.
- And in sports
- Indian wrestlers win three Golds, one Silver and a Bronze on the first day of the Shaheed Bhagat Singh International Wrestling Tournament in Jalandhar, Punjab.
||<><><>||
Prime Minister, Dr Manmohan Singh, today dedicated the first phase of state-of-the-art International Container Transshipment Terminal ,ICTT, to the nation at Vallarpadam near Kochi. ICTT will enable exporters to access mainline container vessels calling at the port. Describing the achievement as a long awaited milestone in the development of the country's logistics infrastructure, the Prime minister said it is a symbol of how Public-Private partnership can contribute to public good.
The 3200 crore rupees terminal is the country's first International Terminal. Dr. Singh said the construction of the terminal is the centre-piece of the comprehensive plan to develop Kochi.
Pointing the need to increase the use of fuel efficient, environment friendly and safe modes of transport such as inland waterways, he said this mode of transportation was very suitable for bulk, containerized and hazardous cargo. The Prime Minister said the Vallarpadam container terminal symbolizes the keen interest of United Arab Emirates in investing in India and in promoting stronger business and people to people ties between the two countries.
The project area has been declared a Special Economic Zone.
A link road has been built to connect Vallaarpadam with National highway 47 and 17. The Railways Vikas Nigam Ltd has completed the 8.5 km rail link that connects the terminal to the railway network. The Prime Minister later left for Thiruvanthapuram.
||<><><>||
Prime Minister Dr. Manmohan Singh will be presenting the coveted Jnanpith award to eminent Malayalam poet, Mr. O N V Kurup at Thiruvananthapuram today. Later, Dr. Singh will also be inaugurating the four day Kerala Development Congress organised by Rajiv Gandhi Institute for Development Studies.
||<><><>||
The Human Resource Development Ministry has set up a three- member committee to give a hearing to 44 deemed universities that were found unfit to be accorded varsity status as they lacked appropriate academic infrastructure standards. The committee will be headed by Additional Secretary of HRD Ministry A S Thakur. Official sources said that the Ministry had sent notices to these institutions in January following a Supreme Court order.
The committee will go through the responses of each of the universities before sending its report to a review panel of experts, which had found deficiencies in these varsities.
||<><><>||
The National Institute of Open Schooling will soon launch Vocational stream courses at Senior Secondary level for students who do not have access to higher education. This was decided at the 20th General Body meeting of the National Institute of Open Schooling, NIOS held in New Delhi. During the meeting which was presided over by Human Resource Development Minister Kapil Sibal it was also decided that the open school will increase the Gross Enrollment ratio at secondary level by 15% through setting up and promotion of open schools in the states.
||<><><>||
States have been asked to submit their Annual Plan for the next fiscal year to ensure timely and regular flow of funds and smooth completion of rural development projects. In a letter send to the Chief Secretaries of all the States, the Ministry of Panchayati Raj has asked all states to prepare their Annual Action Plan latest by the end of this month. The Ministry has stressed that integrated planning of the Backward Region Grant Fund, BRGF is necessary for ensuring better outcome. BRGF is a platform for converging Central and State schemes and pooling diverse resources. AIR Correspondent reports that during the current financial year, over 3257 crore rupees have been released to 238 out of 250 BRGF districts as Development funds out of the total Entitlement of 4420 crore rupees.
||<><><>||
Industrial growth slowed to 1.6 per cent in December, 2010, from 18 per cent in the same period a year ago. The slow down is due to the poor performance of the manufacturing sector. In November, 2010, the Index of Industrial Production (IIP) had expanded by a meagre 2.7 per cent. Official data released today in New Delhi show that Industrial growth during April-December this fiscal stood at 8.6 per cent. Besides, in the month under review, consumer non-durables production declined by 1.1 per cent and mining growth also fell to 3.8 per cent . However, electricity generation expanded by 6 per cent in December, 2010, compared to 5.4 per cent in December, 2009. In terms of industries, 12 out of 17 industry groups achieved positive growth in the last month of 2010.
||<><><>||
Finance Minister Pranab Mukherjee today said Industrial growth in December does not reflect correct picture of the economy. Speaking to reporters in New Delhi, Mr. Mukherjee expressed disappointment at the low 1.6 per cent industrial output growth during December 2010. The finance minister said monthly and weekly numbers do not reflect correct picture. He said we will have to take the whole year into account and then to see how it reflects in the annual picture.
||<><><>||
The Planning Commission today said monthly variations in industrial output numbers should not be a cause of concern. Speaking to reporters on the sidelines of a function, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia said month-to-month variation in IIP should not occupy us too much. He said, this high frequency IIP data is not necessarily an indication of an underlying trend. He said in the current year, the Planning Commission's predictions that GDP will grow at 8.5 per cent or maybe a little higher remains.
||<><><>||
Tourism has registered over nine percent growth in the Month of January this year as compared to previous year. Ministry of Tourism has informed Foreign Exchange Earnings also went up three percent. In a release issued in New Delhi today the Ministry informed that Foreign Exchange Earnings during the month of January were more than five thousand seven hundred crore rupees as compare to five thousand five hundred crore in January last year.
||<><><>||
The Supreme Court today directed the Karnataka government to allow the export of iron ore that has piled up in major ports of the state. The piling of iron ore occurred following the imposition of a ban on overseas shipments to check illegal mining. A bench of the court also directed the state government to notify a proposed new law to check illegal mining in the state by March 31. The bench further said if the state government does not bring the proposed law into force by the end of March, mining firms would be entitled to get interim relief. The Supreme Court direction came over a plea filed by mining firms challenging two orders of the state government banning the transportation of iron ore within the state and exports from ports.
||<><><>||
The Supreme Court today also sought the Centre's response on a plea by Parliament attack convict Afzal Guru for transfer to a prison in Jammu and Kashmir from Tihar jail. Guru had approached the apex court for its directions to the government to shift him to a prison in his home state. In his petion he said his family members live there and that it was difficult for them to come over to the national capital to meet him. Guru has been sentenced to death for plotting the December 2001 attack.
||<><><>||
The palmolein import graft case was posted to the 26th of this month by a Vigilance Court in Thiruvannathapuram today. Enquiry Commissioner and Special Judge S Jagadees adjourned the case as documents related to the palmolein case were yet to be received in the court from the Apex court. The Central Vigilance Commissioner P J Thomas figures in the case as an accused. The case related to loss to the tune of 2.32 crore rupees allegedly caused to the exchequer by import of palmolein in 1991-92.
||<><><>||
In a big relief to dissatisfied health insurance policy holders, sectoral regulator IRDA allowed them portability. This will allow health insurance policy holders to shift policies from one insurer to another on same terms from July 1st this year. The new facility will also help those policy holders who stick to one insurer throughout life for fear of losing the cover for pre existing diseases. Our correspondent reports, the IRDA decision comes after it received several representations from consumer associations and policy holders for enabling portability of health insurance policies. Moreover, if the policy results in discontinuance because of any delay by the insurer in accepting the proposal, IRDA said the insurer should not treat the policy as discontinuance and allow portability. The regulator had asked all insurance companies to share the database, including the claim details of the policies, where the policyholders had opted for portability with their counterparts, if requested by the counterpart within seven working days of such request. The regulator asked insurers to acknowledge applications within three working days.
||<><><>||
India will host the Regional Aviation Security Conference at New Delhi from 14th to 18 February. Ministry of Civil Aviation today said that the government is holding the conference to review the compliance of Aviation Security Declaration.
||<><><>||
The Defence Research and Development organization, DRDO, is restructuring to meet new challenges and will collaborate in niche areas to use today’s science for tomorrow’s technology. The Scientific Advisor to Raksha Mantri Dr. V K Saraswat informed this at Press Conference in Bangalore today. The conference was organized as part of Air Show. He pointed out that world is moving from economic threats to cyber threats in the coming days. To counter this, he said, intensive research is going on to develop robust systems, trusted platforms and software to thwart cyber attacks on our communication and IT facilities.
||<><><>||
People in Egypt are bracing for another day of protests after President Hosni Mubarak announced that he will not resign from the post but hand over his powers to Vice President Omar Suleiman. The details of these delegated powers remain unclear.
Protestors have organised the biggest ever demonstrations today, after President Mubarak’s speech last night in which he expressed his intentions to continue in office until the expiry of his present term in September. The 17-minute speech itself underlined a seemingly unbridgeable gap between him and people as Mr. Mubarak talked in great detail about changes he planned to make to the Constitution, while crowds in Tahrir Square demanded his resignation. Today is considered a crucial day as organizers have said that demonstrators plan to rally at six sites throughout the capital including Tahrir Square, Parliament and the television building while analysts are closely watching the probable role played by Army.
US President Barack Obama says the Egyptian government has yet to put forward a credible, concrete and unequivocal path to democracy. Mr Obama said too many Egyptians remain unconvinced that the government is serious about a genuine transition to democracy.
||<><><>||
Top US lawmakers have expressed concern that the political crisis in Egypt could now be exploited by extremist and violent elements. Senator John McCain in an interview to a private channel said Mubarak's announcement that he would remain in power was deeply unfortunate and troubling. He said, he fully support the peaceful aspirations of the Egyptian people.
The European Union has also asked the Mubarak regime to meet the demands and expectations of their people.
||<><><>||
Back Home, In Assam, search operation has been intensified to find three abducted WWF volunteers. Six WWF’s newly recruited volunteers were abducted by gunmen on Sunday from Ultapani forest range in Kokrajhar district under Manas National Park. Three female members were, however, released unharmed on Tuesday at Chirang district of the state. Meanwhile, Chief Minister Tarun Gogoi yesterday said that members of anti-talk faction of the banned outfit NDFB are responsible for the abduction. He also said that instruction has already been given to the security forces to ensure the safe release of the remaining three WWF members. The family members and WWF also appealed to the abductors for releasing them soon.
||<><><>||
In Chhattisgarh, efforts are on to free the five abducted jawans of Chhattisgarh Armed Forces. Noted social activist Swami Agniwesh and his team are in the forest in the Narayanpur district to find the whereabouts of the jawans. Members of the media are also accompanying them. However, at the time of filing this story, the whereabouts of the five jawans were still not known. Swami Agnivesh had expressed the hope yesterday that the maoists would release the jawans today.
||<><><>||
In West Bengal, the indefinite bandh call given by the Gorkha Jana Mukti Morcha in Darjeeling hill is so far peaceful. AIR Correspondent reports that today is the third day of the bandh.
The mormal life continue to be disrupted in Darjeeling hills for the third day today following indefinite Darjeeling hill bandh sponsored by Gorkha Jana Mukti Morcha protesting against the killing of its two activists at Sibchu police firing on 8th Feb. Morcha supporters at various places organizing silent protest rallies and all faith prayers in memory of those killed in the police firing. The district administration in Darjeeling claimed that situation is normal.
||<><><>||
In Punjab, a special court of Mohali has indicted former Chairperson of Punjab Subordinate Services Selection board Chairman and five others in a case registered by the Punjab Vigilance Bureau. Five persons who have been indicted along with former Chairperson include four former members and former secretary of the Board. The case against these persons was registered during Captain Amrinder Singh’s government during 2002-2007. The court also discharged two persons finding nothing incriminating against them.
||<><><>||
Further, Punjab vigilance Bureau stated that Punjab Public Service Commission ignored rules while recruiting Medical Officers during 2008-09.In a report submitted to Punjab and Haryana High Court, it alleged that merit was ignored in the process of recruitment.
||<><><>||
India is helping Bhutan to build up its IT industry in a big way. In an exclusive interview to AIR broadcast last night, the Indian Ambassador to Bhutan, Mr. Pawan Verma said a substantial population of Bhutan is becoming e-literate with the help of the project.
||<><><>||
US trade Secretary, Gary Locke, has said that India has become a crucial security partner of US and he sees a mutually beneficial relationship with India. Addressing the keynote address on the concluding day of NASSCOM India Leadership Summit held in Mumbai yesterday, Locke said Indian IT industry has become a key force.
||<><><>||
India today sought investments from the United Arab Emirates, particularly in the tourism sector. In a bilateral meeting between Commerce and Industry Minister Anand Sharma and UAE Foreign Trade Minister Sheikha Lubna Bint Al Qasimi in New Delhi , both sides felt that the tourism sector especially medical tourism has huge potential for future growth.
||<><><>||
US diplomat Raymond Allen Davis, who is accused of shooting down two persons in Pakistan, has been sent on 14-day judicial remand. He was produced before a judge of a lower court in Lahore today after the expiry of his physical remand. The US official has confessed to shooting two men in self-defence last month.
The United States has been putting pressure on Pakistan to release him immediately.
||<><><>||
In sports, On the first day of the Shaheed Bhagat Singh International Wrestling Tournament, held at Jalandhar, Punjab, Indian wrestlers won three Golds, one Silver and a Bronze in four different categories yesterday.
Bimla Devi won the Gold in 48 Kg women category. In Men’s 55 Kg category, Gold and Silver were bagged by Vinod Kumar and Narender of India while Bronze went to Japan. In 67 Kg Women category Indian wrestler Navjot Kaur had to satisfy with Bronze. In Men’s 96 Kg. category, Mausam Khatri of India won the Gold while Silver and Bronze went to USA and Georgia. After the inauguration of the tournament by the Deputy Chief Minister, Sukhbir Badal, yesterday, he announced to give a cash prize of Rs 5 lakh to Sushil Kumar, World Wrestling Champion. Meanwhile, there will be five contests in various categories, today. Men will wrestle in 60, 74 and 84 Kilogram categories, whereas Women will compete in 51 and 63 kilogram category.
||<><><>||
All India Radio will broadcast 34th National Games from tomorrow onwards till 26th of February. A curtain raiser on the games will be broadcast on Rajdhani Channel tonight at 10 p.m. Live commentary of the opening ceremony can be heard tomorrow from 4.55 p.m. onwards on the same channel. Daily capsule on the games will also be broadcast on Rajdhani and FM Rainbow from 13th February onwards at 10 p.m.
||<><><>||
The Pakistan cricket team will be reaching Dhaka today evening to participate in the warm up matches scheduled to be played before the ICC Cricket world Cup 2011 beginning next week. The team led by Shahid Afridi is scheduled to have two practice sessions before they play their first warm up match against Bangladesh .
||<><><>||
The two ICC Cricket World Cup 2011 warm-up matches scheduled to take place at Pallekele in Sri Lanka, will now be played at the Sinhalese Sports Club ground in Colombo. The decision to move away from Pallekele was taken following persistent rain that hampered the preparation of pitches.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 64 points to 17,527, in opening trade, today, on bargain- hunting by investors. Later, disappointing industrial output data for December led to the Sensex losing all its initial gains, and slip into the red. However, the Sensex again rebounded, to stand a modest 25 points in the positive zone, at 17,488, in afternoon deals, amid volatile trade, a short while ago.
||<><><>||
The Rupee depreciated by 2 paise to 45.74 rupees against the US dollar in early trade today. It had closed at 45.72 rupees against the US currency in the previous session. Dealers said, the rupee lost ground due to dollar gains against other Asian currencies. ||<><><>||
Oil prices rose today as heightened tensions in Egypt sparked crude supply concerns. New York's light sweet crude soared 83 cents to 87.56 dollars per barrel. Brent North Sea crude gained 69 cents to 101.56 dollars per barrel.
||<><><>||
No comments:
Post a Comment