Loading

11 February 2011

किन्नर समाज हमेशा लड़कियों के सरंक्षण का पक्षधर रहा है

सिरसा
           किन्नर समाज हमेशा लड़कियों के सरंक्षण का पक्षधर रहा है और यदि कोई परिवार अपनी किसी कन्या को पालन-पोषण नहीं दे सकता तो किन्नर समाज उसे स्वयं तमाम सुविधाएं देकर सफल जिंदगी देने का काम करेगा। किन्नर समाज की प्रमुख भोली महंत ने बीती रात जादूगर एस. आनंद के शो में बतौर मुख्यातिथि यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार ने बेहतर कदम उठाए हैं और पूरे समाज के साथ हमारा वर्ग भी इसमें सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार की इस नीति को अव्यवहारिक बताया जिसमें किन्नरों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि किन्नरों की बजाए समाज के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को ऐसे अवसर देने चाहिएं। भोली महंत ने सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के लिए अपनी ओर से 11 हजार रुपए का सहयोग दिया। इस अवसर पर कालांवाली महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष काजल रानी ने भी मुख्यातिथि की भूमिका में उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित किया और सोसायटी को अपनी ओर से 5100 रुपए का सहयोग दिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष परिवर्तन वैल्फेयर सोसायटी की प्रधान शिल्पा वर्मा ने जादू की कला के माध्यम से समाज सेवा करनी वाली सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी की जमकर प्रशंसा की। सोसायटी के प्रवक्ता दीपक बिजराणियां ने बताया कि आगामी अप्रैल माह में सोसायटी की ओर से सिरसा में विशेष मैडीकल शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक फल सब्जियों से उपचार करने के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जम्मू से आमंत्रित की गई है। जादूगर एस. आनंद ने ढोंगी तांत्रिकों का पर्दाफाश करने वाली योग माया प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल की तालियां बटौरी। उन्होंने कन्या बचाओ तथा जल संरक्षण के लिए भी हैरतगेंज प्रस्तुतियां देकर समाज को अनूठा संदेश दिया। कार्यक्रम में सोसायटी के प्रधान सीताराम, सचिव जगबीर चोपड़ा, चेतना अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

फोटो: जादू शो में जनसमूह को संबोधित करती भोली महंत।

No comments:

Post a Comment