Loading

11 February 2011

13 फरवरी को गांव शमशाहबाद पट्टी में कानूनी जागरुकता शिविर लगाया जाएगा

सिरसा
        मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 13 फरवरी को गांव शमशाहबाद पट्टी में कानूनी जागरुकता शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणों को विशेषज्ञ वकीलों द्वारा कानूनी जागरुकता बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को कानूनी सुविधाओं बारे जानकारी उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस कानूनी जागरुकता शिविर में आमजन को उनके अधिकारों बारे अवगत करवाया जाएगा।
    श्री सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में समय-समय पर कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।

No comments:

Post a Comment