Loading

22 February 2011

इग्नू ने की परीक्षा फीस में वृद्धि

सिरसा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस में वृद्धि की गई है। यह जानकारी देते हुए इग्नू सिरसा के समन्वयक अशोक भाटिया  ने बताया कि परीक्षा फीस जोकि पहले प्रति विषय 50 रुपये थी, अब बढ़ाकर 60 रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया नया फॉर्म ही भरना होगा, पुराने फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों को नया फॉर्म भरना अनिवार्य होगा क्योंकि पुराने फॉर्म को विश्वविद्यालय द्वारा मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों को पहले अपनी इंसाइनमेंट जमा करवाना अनिवार्य किया गया है जो परीक्षार्थी अपनी इंसाइनमेंट जमा नहीं करवाएंगें, वह परीक्षा में बैठने के अयोग्य होंगे।

No comments:

Post a Comment