Loading

22 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-21.02.2011

मुख्य समाचारः ऽ  हरियाणा मंत्रिमंडल ने प्रदेष की आबकारी नीति 2011-12 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऽ  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आगामी वित्त वर्ष के बजट में कोई नया कर नही लगाया जाएगा। ऽ  प्रदेष की सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि बुढ़ापा पैंषन भुगतान के मामलों में अनियमितताओं से सख्ती से निपटा जाएगा। ऽ  बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान डी टी एच द्वारा जनता को  200 चैनल दिखाए जाएगे।  हरियाणा मंत्रिमंडल ने प्रदेष की आबकारी नीति 2011-12 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। वर्ष 2011-12 के दौारन 2500 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान जबकि गत वर्ष 2200 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और वित्त वर्ष के अंत तक 2500 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होने की सम्भावना है। गुड़गांव, पंचकूला और फरीदाबाद में 4 नयेलाईसैंस होटन 9 रैस्टोरेंट को दिये जायेंगे। कुरूक्षेत्र , थानेसर तथा पिहोवा धार्मिक महत्व के षहरों में ठेके नही होंगे। किसानों को जौ की खेती के प्रति प्रेरित करने के लिए 10 करोड़ निर्धारित किये गये। ---------------------------------- मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति को विष्व की सबसे श्रेष्ठ नीति होने का दावा करते हुए कहा कि हरेक नीति में सुधार का क्षेत्र होता है। श्री हुड्डा आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस को आम आदमी के हित की पार्टी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस बार भी अपने बजट में आम जनता पर कोई नया कर नही जगाएगी। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में एन डी ए का कोई राजनीतिक आधार नही है और कल एन डी ए द्वारा रोहतक में आयोजित रैली में लोगों की भागीदारी न होना इस बात का सबूत है। उनहोंने  कहा कि राज्य सरकार अपना हरेक कार्य किसान, मजदूर व समाज के हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर करती है। उन्होंने कहा कि राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति में तीन बार सुधार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी किसी के पास कोई अच्छा सुझाव है तो राज्य सरकार उस पर विचार कर सकती ळें ------------------------------------ सामाजिक अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने बुढ़ापा पेंषन योजना के तहत दी जा रही पेंषन के मामलों में अनियमितताओं से निपटने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये है। श्रीमती भुक्कल आज चंडीगढ़ में सामाजिक अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित अधिकारियों की एक राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक  में बताया गया कि प्रदेष में लगभग 21 लाख लोगों को बुढ़ापा पैंषन दी जा रही है। ------------------------------------  हरियाणा बिजली वितरण निगम ने गत वर्ष अप्रैल से दिसम्बर तक, लाईन हानि और वाणिज्यिक घाटों को कम करके राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निगम के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि निगम ने जनवरी में लगातार तीसरे मास 300 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व वसूली की। यह राषि, बैंकों में जमा राषि गत वर्ष के इन्ही महनों की तूलना में 38 दषमलव पांच प्रतिषत अधिक है। ------------------------------------  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सुश्री अंबिका सोनी ने कहा है कि मंत्रालय द्वारा दूरदर्षन के निषुल्क डी टी एच माध्यम से अब दर्षकों को वर्तमान 57 की बजाय अब 97 चैनल दिखाए जाने की एक योजना को स्वीकृति दे दी गई हैं। यह विस्तार,  इस वर्ष दिसम्बर तक हो जाएगा। इसके अतिरिक्त बारहवी पॉंच वर्षीय योजना के दौरान इस क्षमता को 200 चैनलों तक बढ़ा दिए जाने का प्रस्ताव है। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रसारण मंत्री ने कहा कि सरकार, स्वनियमन के प्रति वचनबद्व है और इस उद्देष्य की प्राप्ति के लिए एक तेरह सदस्यीय प्रसारण षिकायत निवारण परिषद का गठन किया जाएगा।  ------------------------------------  कृषि मंत्रालय के आयुक्त डा गुरबचन ंिसह ने कहा है कि केन्द्र सरकार, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए देष भर में तीस फूड पार्क बनाए जा रहे हैं।  आज करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि इन फूड पार्कों में से पॉच हरियाणा में स्थापित किए जाएॅंगे। उन्होने कहा कि देष में पहली बार दालों का अच्छा उत्पादन होने के कारण इस बार करीब बीस लाख टन अतिरिक्त उत्पादन होने की उम्मीद हैं । श्री सिंह ने कहा कि आने वाले चार-पॉच सालों में देष दालों के मामलें में आत्मनिर्भर हो जाएगा। कृषि आयुक्त ने यह भी कहा कि खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने के लिए जल्द ही सभी विभागों के आपसी तालमेल की योजना  भी बनाई जा रही है।  ------------------------------------  मेवात जिले में जिन किसानों के खेतों में अत्यधिक बरसात के कारण बिजाई नही हो सकी उन किसानो को मुआवजा दिया जाएगा। मेवात के विधायक आफताब अहमद ने कहा है कि इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ 72 लाख रूपए की राषि मजंूर की गई। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि ऐसी है जहां अभी भी बरसात का  पानी है। ------------------------------------  सेना भर्ती चयन केंद्र भिवानी में जिन उम्मीदवारों ने सिपाही पद के लिए आवेदन फार्म जमा करवाए थे तथा जिनके षारीरिक दक्षता टेस्ट, जिला रोहतक में आयोजित किए गए थे, उन आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का परिणाम, पुलिस लाईन जींद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। उतीर्ण उम्मीदवार, पुलिस कार्यालय जींद तथा पुलिस लाईन जींद से परिणाम एवं साक्षात्कार संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साक्षात्कार 26 फरवरी से होंगे। ------------------------------------  इनेलों सुप्रीमों एवं पूर्व सी एम ओमप्रकाष चौटाला ने कहा कि प्रदेष सरकार के कथित भूमि घोटालों व केंद्र सरकार के घोटालों के खिलाफ इनेलों 3 मार्च को संसद के सामने प्रदर्षन करगें। इसी अभियान के तहत इनेलों द्वारा 16 फरवरी से  जिला मुख्यालयों पर प्रदर्षन किया जाएगा। यह अभियान 26 फरवरी तक चलेगा। श्री चौटाला जींद जिले के अलेवा कस्बे में कार्यकर्ताओं कसो संबोधित कर रहे थे।  चौटाला ने कहा कि जब अढ़ाई एकड़ भूमि घोटाले के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है तो हरियाणा में अरबों रूपए के घोटालों के बाद भी हुड्डा सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने में क्यों आनाकानी की जा रही है।  ------------------------------------

No comments:

Post a Comment