Loading

22 February 2011

बिजली बैठकों का आयोजन किया जाएगा


सिरसा, 22 फरवरी ।  बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्परता से निवारण करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में  23 फरवरी, बुधवार को  उपमण्डल कार्यालय परिसर माधोसिंघाना जिला सिरसा, सिटी सब-डिवीजन कार्यालय परिसर फतेहबाद, बिजली निगम कार्यालय परिसर लोहारू जिला भिवानी, गाव कनीना जिला महेन्द्रगढ़, न्यू कालोनी गुडग़ाव व गाव बदरौला जिला फरीदाबाद में बिजली बैठकों का आयोजन किया जाएगा । इन बिजली बैठकों  की अध्यक्षता निगम के स बन्धित महाप्रबन्धक करेंगे।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बिजली बैठकों में सभी प्रकार की सामूहिक व व्यक्तिगत शिकायतों का निवारण करने के लिए महाप्रबन्धक के साथ  स बन्धित उपमहाप्रबन्धक व अधिकारी व कर्मचारी शिकायतों के समाधान के लिए जरूरी रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया कि बिजली बैठकों में सुबह दस बजे शिकायतों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा तथा पहले आने वाले शिकायतकत्र्ताओं की क्रमवार पहले सुनवाई की जाएगी। बिजली बैठक मे बिल ठीक करने, मीटर रीडिंग स बन्धी, मीटर बदलवाने, नया कनैक्शन, टूटे ख भें व तार दुरूस्त करने या बदलवाने, बिजली आपूर्ति, आदि से स बन्धित शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
बिजली बैठकों  में मीटर बदलवाने व नये कनैक्शनों के  लिए  एजेन्टों के माध्यम से मीटर भी उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment