Loading

22 February 2011

परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा आज मौहल्ला पीर बस्ती में गत दिवस हुए 10 वर्षीय बच्चे दीपू के परिवारजनों को सांत्वना देने के लिए उनके निवास स्थान पर आयोजित शोक सभा में पहुंचे। इस दौरान मृतक के पिता बलबीर को ढांढस देते हुए श्री शर्मा ने परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। बच्चे की हत्या को नृशंक हत्या कहते हुए श्री शर्मा ने बच्चे की हत्या करने वाले मुजरिम कानूनन सजा दिलवाले की बात कही। श्री शर्मा को मृतक बच्चे के पिता बलबीर ने बताया कि हत्या में केवल एक व्यक्ति का हाथ नहीं हो सकता इसमें कई अन्य लोग भी मिले हो सकते हैं। इसलिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करके अन्य लोगों को भी हिरासत में ले ताकि इस प्रकार की नृशंक हत्या का शिकार कोई दूसरा परिवार न हो सके। होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि परिवार को कानून से पूरा न्याय मिलेगा।

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सुखबीर जैन के निधन आज अपने कार्यालय पर एक शोकसभा के दौरान गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि एडवोकेट सुखबीर जैन ने अपना पूर्ण जीवन समाज सेवा करने में बिता दिया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शिल्पा वर्मा, एमसी सुखदेव बाजीगर, एमसी कृष्ण सिंगला, प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, सतं लाल गुंबर, हरीश सोनी, भोला जैन, सरदार दर्शन सिंह, युसूफ खान, वेद सैनी, मोमन सैनी, कैलाश रानी, राजरानी जिंदल, भाल चंद भाटीवाल व नीतिन लांबा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने सुखबीर जैन को श्रद्धाजंलि दी।

No comments:

Post a Comment