Loading

22 February 2011

सज्जन सोनी ने बनाई सबसे छोटी क्रिकेट ट्राफी

इंडिया क्रिकेट टीम के वल्र्ड कप जीतने पर टीम को भेंट करूंगा 1किलो चांदी की ट्राफी
सिरसा,21फरवरी(   ): आज से शुरू हुए क्रिकेट वल्र्ड कप को लेकर पूरे देश में एक अलग ही तरह का जोश और उत्साह है। हर कोई चाहे वह कलाकार है या आमजन या फिर खेल प्रेमी हर आदमी अपनी तरफ से क्रिकेट वल्र्ड कप जीतने के लिए इंडिया टीम का उत्साह बढ़ाने में लगे हुए हैं। ऐसे में सिरसा के गांव पीलीमंदोरी निवासी जिनका हिसारिया बाजार में दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण शोरूम है। उनके मालिक सज्जन सोनी को भी अपनी कला को दिखाने का एक मौका मिला है। वैसे तो सज्जन सोनी ऐसे छोटे-छोटे आभूषण व क्रिकेट आदि की ट्राफी बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। पीली मंदोरी गांव के मिट्टी से अनेक महान हस्तियों ने जन्म लेकर देश का गौरव बढ़ाया है जिनमें भारत रत्न पंडित जसराज व फिल्मी अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित व विजेता पंडित तथा बिग्रेडियर आरडी सिंह ने गांव का नाम रोशन किया है।
सज्जन सोनी ने बताया कि वे क्रिकेट से जुड़े होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए वल्र्ड कप ट्राफी चांदी में तैयार की है जिसका वजन 120 मिलीग्राम है व ऊंचाई 6 मिलीमीटर है। उन्होंने बताया कि संभवत: भारतवर्ष में यह सबसे छोटी ट्राफी है। श्री सोनी ने बताया कि राजनीति में चौ. ओमप्रकाश चौटाला, क्रिकेट में सचित तेंदुलकर व रिश्ते में अपने मामा प्रभुदयाल सोनी को अपना भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 1983 की भांति भारत अपना इतिहास दोहराता है तो वे मुम्बई जाकर भारतीय टीम को एक किलो चांदी की ट्राफी भेंट करेंगे।

No comments:

Post a Comment