सिरसा, 21 फरवरी। वरिष्ठ पत्रकार व हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के सीनियर सदस्य डा. ओपी बंसल का आज निधन हो गया। उनके निधन पर ह्यूज परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है। ह्यूज के सभी पदाधिकारियों ने डा. बंसल को सच्चा कर्मयोगी बताते हुए उनकी आत्मिक शंाति के लिए प्रार्थना की। डा. बंसल ने हमेशा समाजहित में कलम चलाई और पत्रकारिता के जरिए समाजोत्थान में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों एवं नैतिकता को हमेशा कायम रखा और नवोदित पत्रकारों के लिए वे एक मिसाल रहे। अनेक विषयों पर उनकी अनूठी पकड़ थी और वे जीवन की अंतिम घड़ी तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे। डा. बंसल के निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना नामुमकिन है। वहीं हरियाणा पत्रकार संघ ने डा. बासंल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
--------------------------------------------------------------------------------
वहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तवंर ने पत्रकार ओपी बांसल के निधन पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डा. तंवर ने कहा कि डा. बासंल से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे एक मिलनसार व्यक्तिव के धनी थे और वे उनसे काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि डा. बंसल के निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है उसकी कभी भी पूर्ति नहीं हो सकती। डा. तवंर ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
--------------------------------------------------------------------------------
वहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तवंर ने पत्रकार ओपी बांसल के निधन पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डा. तंवर ने कहा कि डा. बासंल से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे एक मिलनसार व्यक्तिव के धनी थे और वे उनसे काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि डा. बंसल के निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है उसकी कभी भी पूर्ति नहीं हो सकती। डा. तवंर ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
No comments:
Post a Comment