Loading

17 March 2011

विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगडिय़ा 17 मार्च को सिरसा में

सिरसा
होने वाले धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करेंगे। वे पहली बार सिरसा आ रहे हैं। कल एक दिवसीय हरियाणा के सिरसा हिसार, भिवानी, नारनौल, रेवाड़ी में होने वाले विभिन्न आयोजनों में शामिल होने के लिए तोगडिय़ा प्रात: 9 बजे बठिंडा से सड़क के रास्ते सिरसा आएंगे। विश्व हिन्दू परिषद के मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने बताया कि डा. तोगडिय़ा का वायुसेना केंद्र के निकट उनका अपार जनसमूह द्वारा स्वागत किया जाएगा। डा. तोगडिय़ा सुविख्यात कैंसर सर्जन हैं और उन्होंने 10 हजार से अधिक आप्रेशन करके लोगों को जीवन दान दिया। गुजरात के करनावटी से संबंध रखने वाले तोगडिय़ा जब से विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े हैं तब से लेकर अब तक हिन्दू समाज में आई व्यापक जागरुकता और देशभक्ति भावना की समृद्धि में उनका अहम योगदान है। डा. तोगडिय़ा ने गुजरात में महापरिवर्तन का ज्वार उठाया। गुजरात में जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास का अभियान चल रहा है उसमें डा. तोगडिय़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। करीब 12 वर्ष पहले वे संत समाज और केंद्रीय हिन्दूत्व नेतृत्व की इच्छानुसार अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए और उनकी ओजस्वी वाणी से विश्व स्तर पर हिन्दू समाज में जागरुकता की लहर उठी हुई है। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक सपन मुखर्जी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद 35 हजार सेवाप्रकल्प चला रही है, जिसमें 28 हजार एकल विद्यालय, 106 छात्रावास, स्कूल, अस्पताल, सिलाई केंद्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र जैसे सेवा प्रकल्प विभिन्न उपेक्षित इलाकों में संचालित किए जा रहे हैं तथा विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में धर्मांतरण का अधिक प्रभाव है उनमें इन सेवा प्रकल्पों की भूमिका अधिक प्रभावशाली बनाई गई है। इसी कड़ी में हरियाणा में डा. तोगडिय़ा का एक दिवसीय दौरा कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन का संचारक के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment