Loading

17 March 2011

पैट्रौल पंप मैनेजर को घायल कर कैश लूटा


 ओढां
    इंजीनियर कॉलेज पन्नीवाला के नजदीक कुछ लुटेरे पैट्रोल पंप के मैनेजर को घायल कर 94700 रुपए लूटकर फरार हो गए। ओढ़ां पुलिस ने मैनेजर के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ हमला करके कैश लूटने का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
    इंजीनियर कॉलेज के निकट स्थित शर्मा पैट्रौल पंप के मैनेजर अशोक शर्मा पुत्र मुनीश्वर लाल निवासी सिरसा ने बताया कि वे प्रतिदिन शाम को कैश लेकर बस से सिरसा जाते हैं, मंगलवार की शाम को वे 94700 रुपए लेकर बस स्टेंड की ओर जा रहे थे कि जब वे कॉलेज के निकट पहुंचे तो ओढ़ां की ओर से एक मारूति कार आई और अशोक शर्मा को टक्कर मार दी जिससे अशोक शर्मा सड़क पर गिर गया। इतने में कार में से दो व्यक्ति नीचे उतरे और एक कार में ही बैठा रहा। कार से उतरे दो व्यक्तियों में से एक ने अशोक शर्मा से कैश वाला बैग छीनने की कोशिश की, जब अशोक शर्मा ने बैग नहीं छोड़ा तो एक ने उसके सिर पर कापा मारा और दूसरे ने धक्का दे दिया तथा बैग छीनकर कार में वापिस ओढ़ां की ओर फरार हो गए। यह सब देखकर कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड अरविंद गोयत भागकर आया और उसने कार का नंबर नोट करने की कोशिश की लेकिन ठीक से बता नहीं पाया। उसने घायल अशोक शर्मा को पन्नीवाला मोटा के अस्पताल में पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही ओढ़ां थाना प्रभारी हीरा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। पैट्रौल पंप के मालिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अशोक शर्मा उनके यहां करीब 5 वर्ष से काम कर रहे हैं और प्रतिदिन शाम को 24 घंटे का कैश लेकर बस द्वारा सिरसा आते हैं और उन्हें बस स्टेंड तक छोडऩे के लिए एक कारिंदा भी आता है लेकिन मंगलवार को काम होने के कारण वो नहीं आ सका। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि लुटेरों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment