. ओढ़ां
गांव बनवाला में पटवारघर के निकट आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को फलदार पौधे वितरित किए गए। मनरेगा के तहत काम करने वाले 236 जॉब कार्ड धारकों में से प्रत्येक कार्ड धारक को 5 पौधे दिए गए जिनमें अनार, कीन्नू, अमरूद, निंबू व आंवला के पौधे शामिल हैं। इसके साथ उन्हें 10 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट खाद तथा 10 ग्राम कीटनाशक दवा भी दी गई। यह कार्य सरपंच भरत सिंह की अध्यक्षता में एवं बीडीपीओ डबवाली राम सिंह की उपस्थिति में किया गया। बीडीपीओ राम सिंह ने बताया कि दवा का प्रयोग पौधारोपण के तीन दिन बाद किया जाएगा तथा प्रत्येक कार्ड धारक को मजदूरी के रूप में 240 रुपए भी दिए जाएंगे जिसके लिए 63120 रुपए का चैक सरपंच भरत सिंह डुडी को दिया गया। बीडीपीओ ने बताया कि यह कार्य गांव बनवाला से शुरू किया गया है तथा गांव अलीकां, नीलांवाली व मांगेआना आदि गांवों में भी पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल हेतु समय समय पर कीटनाशक दवा आदि भी भेजे जाएंगे और जिन कार्ड धारकों को ये पौधे वितरित किए गए हैं उन्हें चाहिए कि वे इनकी अच्छे से देखभाल करें ताकि पौधे शीघ्र ही फल देने लायक बन सकें। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम, सहायक रमेश कुमार, पंच पिरथीराज, आत्माराम शर्मा, विनोद कुमार, राजबाला और सुंदर देवी सहित पूरी ग्राम पंचायत उपस्थित थी।
छायाचित्र: बनवाला में पौधे वितरित करते बीडीपीओ राम सिंह व सरपंच।
गांव बनवाला में पटवारघर के निकट आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को फलदार पौधे वितरित किए गए। मनरेगा के तहत काम करने वाले 236 जॉब कार्ड धारकों में से प्रत्येक कार्ड धारक को 5 पौधे दिए गए जिनमें अनार, कीन्नू, अमरूद, निंबू व आंवला के पौधे शामिल हैं। इसके साथ उन्हें 10 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट खाद तथा 10 ग्राम कीटनाशक दवा भी दी गई। यह कार्य सरपंच भरत सिंह की अध्यक्षता में एवं बीडीपीओ डबवाली राम सिंह की उपस्थिति में किया गया। बीडीपीओ राम सिंह ने बताया कि दवा का प्रयोग पौधारोपण के तीन दिन बाद किया जाएगा तथा प्रत्येक कार्ड धारक को मजदूरी के रूप में 240 रुपए भी दिए जाएंगे जिसके लिए 63120 रुपए का चैक सरपंच भरत सिंह डुडी को दिया गया। बीडीपीओ ने बताया कि यह कार्य गांव बनवाला से शुरू किया गया है तथा गांव अलीकां, नीलांवाली व मांगेआना आदि गांवों में भी पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल हेतु समय समय पर कीटनाशक दवा आदि भी भेजे जाएंगे और जिन कार्ड धारकों को ये पौधे वितरित किए गए हैं उन्हें चाहिए कि वे इनकी अच्छे से देखभाल करें ताकि पौधे शीघ्र ही फल देने लायक बन सकें। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम, सहायक रमेश कुमार, पंच पिरथीराज, आत्माराम शर्मा, विनोद कुमार, राजबाला और सुंदर देवी सहित पूरी ग्राम पंचायत उपस्थित थी।
छायाचित्र: बनवाला में पौधे वितरित करते बीडीपीओ राम सिंह व सरपंच।
No comments:
Post a Comment