ओढां,
खंड के गांव मिठडी में कुएं में पाइप का टी प्वाइंट ठीक करते समय ऊपर से मिट्टी खिसकने के कारण मिट्टी के नीचे दबकर एक किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मिठडी का किसान 30 वर्षीय सरदूल सिंह पुत्र जीत सिंह जब अपने खेत में स्थित कच्चे कुएं में पाइप ठीक करने हेतु उतरा तो ऊपर से मिट्टी खिसक गई और वो मिट्टी के नीचे दब गया। कुएं के ऊपर खड़े उसके चाचा मलकीत सिंह व जगसीर सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के किसान एकत्रित हो गए। किसानो ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। सूचना मिलने पर गांववासी, ओढ़ां थाना प्रभारी हीरा सिंह, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र सिंह, डीएसपी बाबू लाल, डाक्टरों की टीम और एंबूलेंस आदि मौके पर पहुंचे। इतने में मटदादू के दो कुआं खुदाई करने वाले भी पहुंचे और उनकी मदद से प्रशासन व गांववासियों ने सरदूल सिंह को निकालने में सफलता तो प्राप्त कर ली लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए। सरदूल सिंह को कुएं से निकालकर तुरंत एंबूलेंस द्वारा डबवाली के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया और वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के चाचा मलकीत सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
खंड के गांव मिठडी में कुएं में पाइप का टी प्वाइंट ठीक करते समय ऊपर से मिट्टी खिसकने के कारण मिट्टी के नीचे दबकर एक किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मिठडी का किसान 30 वर्षीय सरदूल सिंह पुत्र जीत सिंह जब अपने खेत में स्थित कच्चे कुएं में पाइप ठीक करने हेतु उतरा तो ऊपर से मिट्टी खिसक गई और वो मिट्टी के नीचे दब गया। कुएं के ऊपर खड़े उसके चाचा मलकीत सिंह व जगसीर सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के किसान एकत्रित हो गए। किसानो ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। सूचना मिलने पर गांववासी, ओढ़ां थाना प्रभारी हीरा सिंह, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र सिंह, डीएसपी बाबू लाल, डाक्टरों की टीम और एंबूलेंस आदि मौके पर पहुंचे। इतने में मटदादू के दो कुआं खुदाई करने वाले भी पहुंचे और उनकी मदद से प्रशासन व गांववासियों ने सरदूल सिंह को निकालने में सफलता तो प्राप्त कर ली लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए। सरदूल सिंह को कुएं से निकालकर तुरंत एंबूलेंस द्वारा डबवाली के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया और वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के चाचा मलकीत सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment