Loading

17 March 2011

जिला में गेहूं की खरीद आगामी एक अप्रैल से शुरु होगी

सिरसा, 16 मार्च। जिला में गेहूं की खरीद आगामी एक अप्रैल से शुरु होगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया  ने बताया कि गेहू खरीद के लिए जिला में विभिन्न मंडियों सहित 56 केंद्र स्थापित किए गए है। इन सभी मंडियों और केंद्रों में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बिजली, पानी, सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था कर ली गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों से गेहूं के उठान संबंधी कार्य अलॉट करने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य छह सरकारी एजेंसियों द्वारा किया जाएगा जिनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, कांफेड तथा हरियाणा एग्रो शामिल है।
    उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डबवाली में सोमवार, वीरवार व शुक्रवार को, ऐलनाबाद व कालांवाली में मंगलवार व वीरवार को, खारियां में सोमवार से शुक्रवार, रानियां व सिरसा में सोमवार से शनिवार को गेहूं की खरीद की जाएगी। बप्पां, देसूजोधा, हेबुआना, जीवननगर, पंजुआना में प्रत्येक रोज खरीद होगी। हैफेड द्वारा चौटाला में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, ऐलनाबाद में बुधवार व शुक्रवार, कालांवाली में सोमवार व शुक्रवार, खारियां में सोमवार व शुक्रवार, औढा में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, रानियां में मंगलवार व वीरवार तथा सिरसा में सोमवार व शनिवार को तथा बड़ागुढा, भावदीन, भुर्टवाला, बिज्जूवाली, च_ा, दड़बी, डिंग, डिंग मोड़, ढुढिय़ावाली, फग्गू, गोरीवाला, गंगा, कमाल, कुत्ताबढ़, करीवाला, कुरंगावाली, कुताना, मलिकपुरा, मौजगढ़, मंगाला, नाथूसरी चौपटा, पन्नीवालामोटा, पनिहारी, रिसालिया खेड़ा, रसूलपुर, रत्ताखेड़ा, रोड़ी, सुचान कोटली, सुरतिया, थिराज में सप्ताह के सभी दिन खरीद की जाएगी। एफसीआई द्वारा बणी में मंगलवार, वीरवार व शनिवार, कालांवाली में बुधवार व शनिवार, ओढ़ा में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खरीद होगी।
    उन्होंने आगे बताया कि घोड़ावाली, कालुआना, साहुवाला, सिंघपुरा में प्रतिदिन गेहूं खरीद होगी। हरियाणा एग्रो द्वारा डबवाली में बुधवार को, सिरसा में शुक्रवार को तथा अबूब शहर, अलीका में प्रत्येक रोज खरीद की जाएगी। हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा बणी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, चौटाला में मंगलवार, वीरवार व शनिवार, रानियां में बुधवार व शुक्रवार तथा सिरसा में वीरवार को तथा कागदाना, लोहगढ़, मल्लेंकां व झोरडऱोही में गेहूं प्रतिदिन खरीदा जाएगी।
    इसी प्रकार कांफेड द्वारा डबवाली में मंगलवार को, ऐलनाबाद में सोमवार व शनिवार को तथा सिरसा में बुधवार को गेहूं खरीद की जाएगी। धोलपालिया व शक्करमंदोरी में सप्ताह के सभी दिन गेहूं की खरीद होगी। उक्त खरीद एजेंसियां एक अप्रैल के पश्चात अपने संबंधित खरीद केंद्रों में बांटे गए दिनों के अनुसार समर्थन मूल्य 1120 रुपए पर गेहूं खरीदेंगी।

No comments:

Post a Comment