Loading

17 March 2011

क्रिकेट में रिसालियाखेड़ा ने बनवाला को हराया

 ओढ़ां
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित चौ. देवी लाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2011 में बुधवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव रिसालियाखेड़ा व बनवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें रिसालिया खेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए जिसमें अनिल ने 3 चौकों सहित 19 रनों, महेंद्र ने 2 चौकों सहित 15 रनों और शामलाल ने एक छक्के सहित 10 रनों का योगदान दिया। बनवाला के गेंदबाज राजबीर ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट और रोहताश ने 3 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनवाला की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी जिसमें रोहताश ने 2 चौकों व एक छक्के सहित 23 रनों और राकेश ने एक छक्के व एक चौके सहित 11 रनों का योगदान दिया। रिसालियाखेड़ा के गेंदबाज शामलाल ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट और अजय ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रिसालियाखेड़ा की टीम ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार अनिल को दिया गया जिसने 19 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव सादेवाला व रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें सादेवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाए जिसमें राणा ने 2 चौकों सहित 20 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज राम सिंह ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट, विनोद ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट और रोहताश ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम ने 10 वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें रोहताश ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 30 रनों, प्रह्लाद ने 3 गेंदों में 2 चौकों सहित 8 रनों और राम सिंह ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा की टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 22 रनों की आवश्यकता थी जिसमें रोहताश ने 3 छक्के व एक चौका लगाकर नाट आऊट रहते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। सादेवाला के गेंदबाज दलबीर ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट और राजेश ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार रोहताश को दिया गया जिसने नाटआऊट 30 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।

No comments:

Post a Comment