Loading

17 March 2011

राजकीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान में प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित

. ओढ़ां
    राजकीय महिला बहुतकनीकी सिरसा के वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप बैनिवाल ने सामुदायिक विकास बहुतकनीकी द्वारा योजना के अंतर्गत बुधवार को राजकीय व्यवसायिक शिक्षण संस्थान ओढ़ां में ट्रैक्टर रिपेयरिंग व बैल्डिंग ट्रेड के 6 महीनों की अवधि के कोर्सो के प्रमाणपत्र वितरित किए
    इस अवसर पर प्रदीप बैनिवाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अप्रैल माह व मई माह में कंप्यूटर व हाऊस वायरिंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे जिनमें सभी वर्गों के दसवीं पास विद्यार्थी नि:शुल्क दाखिला ले सकेंगे
    इस अवसर पर सुशील सारस्वत, नेकीराम ट्रैक्टर रिपेयर, विजय कुमार बैल्डिंग, अशोक कुमार डीजल इंजन मैकेनिक, राजीव गर्ग, परमजीत सिंह व कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

छायाचित्र:  विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते प्रदीप बैनिवाल एवं प्रमाणपत्रों के साथ विद्यार्थी।

No comments:

Post a Comment