Loading

17 March 2011

श्रीपीरखाना में वार्षिक दीवान की सभी तैयारियां पूरी

 ओढ़ां
    ओढ़ां में जलघर के निकट स्थित श्रीपीरखाना में 17 मार्च को आयोजित किए जा रहे वार्षिक दीवान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए है और श्रीपीरखाना के भवन को रंग बिरंगी झंडियों व बिजली की आधुनिक लडिय़ों से सजाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए श्रीपीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल ने बताया कि गुरुवार की शाम को छह बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ बाबा जी के शुभ दीवान का शुभारंभ किया जाएगा और इसके साथ ही बाबाजी का अटूट लंगर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीपीरखाना के संस्थापक स्व. बाबा सरूपचंद जी की प्रतिमा श्रीपीरखाना के मध्य स्थापित की गई है और बाबाजी की प्रतिमा की स्थापना के बाद यह पहला वार्षिक दीवान आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में दूर दूर से श्रद्घालु भाग लेने आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment