Loading

17 March 2011

कन्या भ्रूणहत्या के विरुद्ध स्पैशल जागरुकता शिविर का आयोजन

सिरसा, 16 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में जिला सिरसा के खंड सिरसा शहरी परियोजना के अंतर्गत कन्या जन्म को प्रोत्साहन एवं कन्या भ्रूणहत्या के विरुद्ध स्पैशल जागरुकता शिविर का आयोजन श्रीमती दर्शना सिंह सीडीपीओ की अध्यक्षता में सिरसा शहरी के कार्यालय परिसर में किया गया। इस शिविर में श्रीमती साधना मित्तल, जिला सरंक्षण अधिकारी सिरसा एवं डा. रोहताश कुमार द्वारा कैंप में उपस्थित महिलाओं को जागरुक किया गया
    इस शिविर में आंगनवाड़ी वर्करज के अलावा 50 स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। 0 से 1 आयु वर्ग की कन्याओं के मध्य हैल्थी बेबी शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कन्या शिशुओं को पुरस्कृत भी किया गया तथा कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं का भी उत्साहवर्धन किया गया। हैल्थी बेबी शो में प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हरलीन सुपुत्री विक्रम ढिल्लो द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार तमन्ना सुपुत्री जगजीत ने द्वितीय व पूजा सुपुत्री श्री कालुराम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

No comments:

Post a Comment