Loading

31 January 2011

सिरसा, 30 जनवरी: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज स्थानीय गांधी पार्क में सर्वोदय मंडल व दलाल एसोसिएशन की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सर्वोदय मंडल के प्रधान भुवनेश्वरदत्त गोस्वामी ने सर्वधर्म प्रार्थना का वाचन किया तथा जी.आर.जी. कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों  ने बापू गांधी द्वारा प्रार्थना सभा में प्रयोग किए जाने वाला लोकप्रिय भजन 'वैष्णवजन तो तैने कहिए, जो पीर पराई जाने रे '  तथा 'रघुपति राघव राजाराम ' सहित अनेक भजन प्रस्तुत करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के पश्चात सांसद अशोक तंवर, प्रवीण बागला, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा, होशियारी लाल शर्मा, नवीन केडिया, भूपेश मेहता, बिक्रमजीत सिंह  ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी। उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाकर आसमान गूंजा दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अशोक तंवर ने कहा कि अहिंसा  तथा सत्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश के सामने साम्प्रदायिकता और जातिवाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन यदि बापू गांधी के सिद्धांतों पर अमल किया जाए तो इन सबसे बड़ी आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सब लोग आपसी भाईचारे को मजबूत करें और मिलजुल कर समाज, प्रांत व देश को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर कश्मीरी नरूला, सेवा सिंह  नामधारी, कृष्ण सिंगला , सतीश गुप्ता, प्रेम कंदोई, राधाकृष्ण बंसल, राजेंद्र मकानी, सेठ गोपीचंद, कैलाश रानी, सूरज खट्टर, तिलकराज चंदेल, सुभाष जोधपुरिया, नर सिंह बंसल, संगीत कुमार, करनैल सिंह, मा. राजकुमार, सुखविंदर  दुग्गल, भूपेंद्र राठौर, महावीर पहलवान, जीनेंद्र जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment