Loading

31 January 2011

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन


सिरसा, 30 जनवरी : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक सांस्कृतिक व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सांसद डा. अशोक तंवर ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटार्यड एयर मार्शल भरत कुमार व पानीपत जोन के क्षेत्रीय निदेशक डा. डी. विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की क्षेत्रीय निदेशिका मधु बहल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य राजीव उतरेजा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक  रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस समारोह में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान रिश्तों की महत्ता पर आधारित 'ग्रैंड मां डार्लिंग ग्रैंड पा डार्लिंग ' गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। एक ओर जहां नर्सरी के बच्चों ने चीं-चीं करती आई चिडिय़ा गीत पर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर जहां जंगल के दर्शन करवा दिए, वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चों ने 'छोटा बच्चा जाने के हमको ना समझाना रे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं प्रथम व दूसरी कक्षा के बच्चों ने 'हम तो हैं आंधी, हम तो हैं तूफान गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों ने 'क्रांति की मशाल से मशाल को देश जवान तू जलाए जो  देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत समूहगान बड़े जोशीले अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को और खूबसूरत बनाते हुए सुंदर हरियाणवी वेशभूषा पहने बच्चों ने कन्या की विदाई  के समय का दृश्य प्रस्तुत करे हरियाणावी नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत आठवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई कोरियोग्राफी ने 1947 से लेकर आज तक की घटनाओं की याद ताजा कर दी, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे। कक्षा छठी व सातवीं के बच्चों ने तीन राज्यों कश्मीर, गोवा व गुजरात की परम्पराओं व संस्कृति की झलक अपने नृत्य के माध्यम से पेश की, जिसे देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली 'सीचा इस धरती को, वीरों ने अपने खून से को भी खूब सराहा गया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों 'दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए पर नृत्य प्रस्तुत किया। 'छोरा-छोरी एक समान, दोनों का ही राखो ध्यान विषय पर लघुनाटिका हरियाणावी भाषा में प्रस्तुत की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को ओर बेहतर बनाने के लिए भंगड़ा व गिद्दा प्रस्तुत करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि सांसद डा. अशोक तंवर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के दो अध्यापकों जितेंद्र रत्तेवाल व रजनी सेठी को राधाकृष्णन अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सांसद अशोक तंवर ने कहा कि डी.ए.वी. संस्थान का देश की शिक्षा में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान अधिक से अधिक ऐसे स्कूल खोलें ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति पिछड़ापन दूर हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़कर रूचि लें, ताकि खेलों व शिक्षा में देश का नाम रोशन हो। विशिष्ट रिटार्यड एयर मार्शल भरत कुमार ने कहा कि शिक्षा में ही बच्चों का भविष्य छुपा होता है और शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन अंधकार है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढऩे के लिए तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि लेनी चाहिए। क्षेत्रीय निदेशिका मधु बहल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। इस मौके पर मुख्यातिथि ने सैकेंडरी विभाग के नए ब्लाक के निर्माण हेतु शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के समापन पर सैकेंडरी विभाग के सुपरवाइजर व हैड पवन सेठी ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टोहाना के प्राचार्य हरीश पंचाल, जाखल के रविन्द्र कौशिक, रतिया के संजय चुघ, रानियां के नीरज शर्मा, हिसार के राजेंद्र सचदेवा, बहरा के एस.पी. मिश्रा, फतेहाबाद के डा. तिवाड़ी, जिला प्रधान मलकीयत सिंह खोसा, भूपेश मेहता, सुखदेव सिंह  दंदीवाल, अमरीक सिंह , सतपाल आर्य, श्याम बजाज, राजेंद्र ग्रोवर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment