Loading

31 January 2011

गांधी जयन्ती पर लगाए गए मेडीकल कैम्प में 315 मरीजों की जांच

  सिरसा 
                 मर्यादा सेवा संस्थान व श्री गणेश धमार्थ न्यास के गांधी जयन्ती पर लगाए गए मेडीकल कैम्प में 315 मरीजों की जांच की गयी। कैम्प सांय 5 बजे तक चलता रहा। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर वैद्यमहावीर प्रसाद प्रधान मर्यादा सेवा संस्थान व डा. राजकुमार निजात प्रधान श्री गणेश धमार्थ न्यास ने संयुक्त रूप से फैसला लिया कि निकट भविष्य में हर प्रकार की बीमारियों का एक मेडीकल कैम्प इसी इलाके में फिर से लगाया जाएगा। इस की तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। सम्पन्न हुए इस मैडीकल कैम्प की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. राजकुमार निजात ने बताया कि इस कैम्प में रोगी देर शाम तक आते रहे। कुल 315 रोगियों की जांच की गई तथा लगभग 60 मरीज पर्ची बनवाकर ले गये जिनकी जांच आज की जाएगी। सभी डॉक्टरों ने स्वेच्छा से घोषणा की कि इस कैम्प के बाकी बचे रोगियों की जांच उचित ढंग की जाएगी।
    दोनों संस्थाओं ने आए मुख्य मेहमानों पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल,स्थानीय डी.एल.यु. के विधी विभाग के रीडर डॉ. राजेश मलिक का सम्मान करते हुए कहा गया कि सामाजिक सेवा के इस पुनीत कार्य में राजनेताओं व सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी बड़ी जरूरी है।
  
वैद्य महावीर प्रसाद ने मेडीकल कैम्प हेतु सेवाएं देने वाले  विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. दिनेश गिजवानी हृदय रोग विशेषज्ञ,आई स्पेशलिस्ट डॉ. अमित वासिल,डॉ. पी.एन. पैंसिया व जोड़ों के दर्द के विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर रोगियों की तन्मयता से जांच करके सभी रोगियों की संतुष्टि पूर्वक जांच की। इस अवसर पर मेडीकल कैम्प लगाने में जिन लोगों ने सहयोग दिया उनमें मर्यादा सेवा संस्थान के सचिव कैप्टन एम.एस. सोलंकी, प्रचार सचिव लक्ष्मीनारायण स्वामी, श्याम सुन्दर अग्रवाल, राधेश्याम कौशिक, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राधेश्याम दाधिच, ओमप्रकाश शास्त्री तथा श्री गणेश धमार्थ न्यास के विजेन्द्र सिंह, खेमचन्द गोठवाल, देवीलाल वोहरा, डॉ यज्ञदत्त, रामकुमार दादरवाल, संजय प्रदीप सोलंकी, सतीश शर्मा तथा कृष्ण कुमार सहित शान्ति स्वरूप टण्डन, बनारसी दास शर्मा, हरबंस लाल भाटिया, महेन्द्र राणा, सेवा सिंह नामधारी व पूर्ण चन्द गिरधर ने विशेष योगदान दिया। सभी ने मिलकर एक स्वर में दोहराया कि ऐसा एक जनरल कैम्प फिर से लगाया जाए।

No comments:

Post a Comment