Loading

31 January 2011

पुलिस सिपाहियों की भर्ती

सिरसा। अध्यक्ष, भर्ती चयन केन्द्र एंवम पुलिस अधीक्षक झज्जर की तरफ से बताया गया है कि पुरूष सिपाही भर्ती के लिए चयन केन्द्र झज्जर द्वारा उम्मीदवारों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम बीती 3 दिसम्बर को घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाए गए उम्मीदावारों के साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित किया गया था और साक्षात्कार के लिए अब संशोधन करके निम्न प्रकार से निधार्रित किया गया है। उर्तीण हुए इन उम्मीदवारों में वह उम्मीदवार भी शामिल हों सकते है जिन्होंने भर्ती चयन केन्द्र झज्जर के अतिरिक्त इस भर्ती के लिए अन्य भर्ती चयन केन्द्र मे भी आवेदन किया हुआ है और उस अन्य भर्ती चयन केन्द्र में भी उनका भर्ती प्रकिया में शामिल होना भी सम्भावित है जिस बारे  प्रत्येक उम्मीदवार को अपना शपथपत्र साक्षात्कार से पूर्व भर्ती चयन केन्द्र झज्जर के सम्मुख पेश करके अपना पक्ष एंवम तथ्य स्पष्ट करना अर्निवाय है ताकि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के  कार्यालय द्वारा इस भर्ती के सम्बन्ध में जारी किए गए निर्देशों की पालना की जा सकें। उन्होंने बताया कि एसी श्रेणी व सभी इएसएम श्रेणी के क्रमाक न. 1067 से 1637 तक के उम्मीदावारों का साक्षात्कार 2 फरवरी को, सामान्य श्रेणी के 531 से 1130 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 3 फरवारी को, 1133 से 1930 तक के सामान्य श्रेणी केउम्मीदवारों का साक्षात्कार 4 फरवरी को जबकि सामान्य श्रेणी के 2643 से 3298 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 7 फरवरी 2011 को होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के अपील केस वाले उम्मीदावारों का साक्षात्कार 8 फरवरी को व बीसीए, बीसीबी, एससी, ईएसएम श्रेणी के अपील केस वाले उम्मीदावारों का साक्षात्कार 9 फरवरी को जबकि सभी श्रेणियों के गैरहाजिर रहे उम्मीदवारों का साक्षात्कार 10 फरवरी 2011 को होगा।

 पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी-कम- चैयरमैन भर्ती चयन बोर्ड पलवल की तरफ से बताया गया है कि चयन केन्द्र रेवाड़ी में पुलिस सिपाहियों की भर्ती हेतू साक्षात्कार प्रकिया नीचे दिए गए प्रोग्राम के अनुसार की जा रही है। उम्मीदवारों का साक्षात्कार पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी में सुबह 9 बजे लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को बीसीए श्रेणी के क्ऱमाक न. 4 से 399 तक , 3 फरवरी को बीसीए श्रेणी के क्ऱमाक न. 406 से 1322 तक, 4 फरवरी को एसी श्रेणी के 16 से 780 तक ,7 फरवरी को एसी श्रेणी के 781 से 1829 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। उन्होंने बताया कि बीसी बी श्रेणी के क्ऱमाक न. 1 से 401  तक 9 फरवरी को, बीसी बी श्रेणी के 404 से 735 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 10 फरवरी को, बीसी बी श्रेणी के क्ऱमाक न. 736 से 1544 तक के उम्मीदवारों का 11 फरवरी को जबकि बीसी बी श्रेणी के क्रंमाक न. 1561 से 9828 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 14 फरवरी को तथा सभी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों का साक्षात्कार 15 फरवरी को होंगा।  उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के क्रंमाक न. 2 से 128 तक के उम्मीदवारों का 16 फरवरी को ,क्रंमाक न. 129 से 259 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 17 फरवरी को, क्रंमाक न. 261 से 395 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 फरवरी को , क्रंमाक न. 396 से 592 तक के उम्मीदावारों का 22 फरवरी को, 595 से 732 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 23 फरवरी को, क्रंमाक न. 734 से 862 तक के उम्मीदवारों का 24 फरवरी को जबकि क्रंमाक न. 864 से 1024 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 25 फरवरी 2011 को होगा।

No comments:

Post a Comment