Loading

31 January 2011

विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 43वां वार्षिक उत्सव मनाया गया

सिरसा, 30 जनवरी : विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 43वां वार्षिक  उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह रानिया रोड पर उत्साह से मनाया गया। हरीश भाटिया ने मुख्यातिथि व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के इंद्रधनुष रंगशाला में लगभग 550 बच्चों ने समूह गान, गिद्दा, रागिनी में अपनी छटा बिखेरी।  इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय प्रमुख रामसिंह यादव ने प्रस्तुत की। पूर्व छात्र सम्मान समरोह के अंतर्गत इस वर्ष बलजीत सिंह व मुकेश मक्कड़ को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि हरीश भाटिया ने कहा कि विवेकानंद विद्यालय ने शिक्षा ही नहीं अपितु कला, खेल एवं समाज सेवा में भी नए आयाम स्थापित किए हें। इस मौके पर कुमकुम ग्रोवर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम व इतनी उपलब्धियां किसी विद्यालय में कम ही देखने को मिलती है। इससे पूर्व आए हुए मुख्यातिथियों का विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वोत्तम शर्मा, अनीता यादव, व विवेक यादव ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि 10वीं तथा 12वीं के मैरिट में रहने वाले विद्यार्थियों  के अभिभावकों को शॉल ओढांकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में सभी विधाओं  के अगुणी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।  मंच का संचालन डबवाली से एच.पी.एस. के रमेश सचदेवा ने किया। कार्यक्रम  में प्रवीण बागला, बिमला यादव, वेदभारती, सुभाष गर्ग, हरिसिंह अरोड़ा, रमेश गोयल एडवोकेट, हरि ओम भारद्वाज, दुलीचंद, वाई.एस. ढाका, मदनलाल कम्बोज सहित विद्यालयों से आए प्राचार्य व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment