Loading

31 January 2011

विपक्ष हरियाणा व केंद्र में मध्यावधि चुनावों का थोथा प्रचार कर रहा है: डा. सुशील इंदौरा

सिरसा, 31 जनवरी : पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने कहा कि विपक्ष हरियाणा व केंद्र में मध्यावधि चुनावों का थोथा प्रचार कर रहा है, जबकि केंद्र व हरियाणा की कांग्रेस सरकारें  पूरे पांच साल चलेंगी। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। डा. इंदौरा आज कांग्रेस भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रयास करें और कर्मठ कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वार्थी लोगों से सावधान रहें और गांव स्तर पर सक्रियकार्यकर्ताओं की कमेटी बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। डा. इंदौरा ने मासिक बैठक का औचित्य बताते हुए कहा कि इस बैठक में नए विचार सामने आते हैं और सभी कार्यकर्ताओं से मिलना-जुलना हो जाता है। उन्होंने दोहराया कि वे कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं, क्योंकि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। डा. इंदौरा ने कहा कि गांव के लोगों की मांग के अनुसार जो भी कार्य उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किए हैं उनमें से लगभग सभी कार्य सिरे चढ़ाए जा चुके हैं। डा. इंदौरा ने कहा कि यदि उन्हें पार्टी संगठन अथवा अन्य क्षेत्र में सेवा करने का मौका दिया गया तो वे सर्वाधिक ध्यान कालांवाली क्षेत्र पर देंगे। इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि डा. इंदौरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं और यही प्रयास हरियाणा को नम्बर वन बनाने में कारगर साबित होंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान दर्शन इंदौरा, हरि सिंह  नढ़ा, राजेंद्र पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र बादल, हरजिन्द्र सिंह , वीर सिंह , लालचंद दड़बी, मेजर सिंह , तरसेम बड़ागुढ़ा, राजेश फू्रटवाला, हनुमान बिश्रोई, कश्मीर सिंह  भंगू, डा. राजकुमार कालांवाली, पूर्व सरपंच जसपाल सिंह , मंगत नागर, बद्री सिंह  दादू, हंसराज वैदवाला, जसविन्द्र सिंह  , पोला सिंह , सुमित्रा यादव, मोहन लाल फरवाईं, नत्थूराम भादड़ा, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, रामलुभाया, रणजीत सिंह, डा. बलवंत, डा. रिसालसिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
फोटो: कार्यकर्ताओं को संबोधित पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा।

No comments:

Post a Comment