Loading

31 January 2011

स्थानीय गौशाला मौहल्ला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान

सिरसा, 30 जनवरी: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गौशाला मौहल्ला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंहखोसा, बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट, भूपेश मेहता, लादूराम पूनियां, कैलाश रानी, सूरज खट्टर, ओ.पी. एंथौनी, संगीत कुमार, सुखङ्क्षवद्र दुग्गल, विनोद उपाध्याय, ङ्क्षरकू एम.सी., प्रेम सैनी, कृष्ण सेन, रमेश गोयल, श्रीराम सैनी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने हाथ में झाड़ू उठाकर गलियों में सफाई की। इस अवसर पर मलकीयत सिंह खोसा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सभी वर्गों को समदृष्टि से देखने का संदेश दिया और इसी समदृष्टि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने आस-पास के सभी लोगों को अपने सम्मान समझना चाहिए और उनकी सुख सुविधा, स्वच्छता आदि का पूरा ध्यान रखना चाहिए। खोसा ने लोगों से आह्वान किया कि वे निजी जीवन में स्वच्छता को महत्व दें और साफ सुथरे जीवन की ओर आगे बढ़ें। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा 36 बिरादरी को लेकर चलती रही है और पार्टी का यही सबसे बड़ा जनाधार का कारण है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा तथा समाज में आवश्यक विकास के रास्ते खुलेंगे।

फोटो: गौशाला मोहल्ला में स्वच्छता अभियान चलाते कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य।

No comments:

Post a Comment