Loading

31 January 2011

मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन

सिरसा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर मर्यादा सेवा संस्थान एवं श्री गणेश धर्मार्थ न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आज ऑटो मॉकेट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व शिक्षा एवं सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा पहुंचे। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को श्रद्धाजंलि दी।
    शिविर से पहले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश नेहरा ने कहा कि गांधी जी की याद में आयोजित इस शिविर से अनेक लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की भलाई के लिए बनाया गया मर्यादा सेवा संस्थान वाकये में काबिले तारीफ है। बुजुर्ग व्यक्ति को जीवन के आखिरी पड़ाव पर सेवा की आवश्यकता होती है जिसे यह संस्थान सार्थक करेगा। उन्होंने कहा कि आज दवाईंया व उपचार महंगे हो गए हैं ऐसे में गरीब बुजुर्गों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना समाजसेवा का सबसे अच्छा रूप है। इस मौके पर उन्होंने संस्था को 5100 रूपये का योगदान भी दिया।
    कार्यक्रम में बतौर विश्विष्ट अतिथि संबोधित करते हुए होशियारी लाल शर्मा ने महात्मा गांधी को एक महान समाजसेवी कहते हुए कहा कि गांधी जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवी कार्यों व देश को आजादी दिलवाने में बिता दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा के लिए बनाया गया मर्यादा सेवा संस्थान बधाई का पात्र है। आज के दौर में संयुक्त परिवार समाप्त होने के विषय पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह समय भी शीघ्र ही आएगा जब आज की युवा पीढ़ी दोबारा संयुक्त परिवार को अपनाएगी। उन्होंने कहा कि मर्यादा सेवा संस्थान एवं श्री गणेश धर्मार्थ न्याय द्वारा लगाये गए इस चिकित्सा शिविर से गरीब तबके के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर श्री शर्मा ने 3100 रूपये संस्थान को योगदान स्वरूप भेंट किए। इस शिविर में आई सर्जन डॉ. अमित वासिल, फिजिशियन व हार्ट स्पैशलिस्ट डॉ. दिनेश गिजवानी, डॉ. पीएन पैंसिया (एमडीईएच), हड्डी व जोड़ो के दर्द के विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगड़ा ने अपना योगदान दिया।
    इस मौके पर मर्यादा सेवा संस्थान के प्रधान वैद्य महावीर प्रसाद, श्री गणेश धर्मार्थ न्यास के प्रधान राजकुमार निजात, सरदार सेवा सिंह नामधारी,हरबंस लाल भाटिया, प्रो. राजेश मलिक,मा. राजकुमार वर्मा, कै. महावीर सिंह सौलंकी, राधे श्याम कौशिक, खेमचंद ढोटवाल, शांति स्वरूप टंडन, श्याम अग्रवाल, देवीलाल बोहरा, सुरेश सरोहा, बृजलाल चारन, सुखविंद्र सिंह, मुन्नी शेखावत, लक्ष्मी नारायण स्वामी व तिलक चंदेल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment