श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में जलपान वितरण व श्रीराम चबूतरे पर दीपमाला की
ओढ़ां
चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां की ओर से पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में हवन यज्ञ और कंजक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अनेक महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हवन यज्ञ में मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों पूर्णाहुति डलवाई। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव शर्मा द्वारा हवन यज्ञ का महत्व बताते हुए पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई गई और रक्षा सूत्र बांधे गए। तदुपरांत मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा कंजकों के चरणों को श्रद्धापूर्वक धोने के पश्चात पूजन करके कडाही सहित अनेक व्यंजन परोसे गए। उपहार तथा फलाहार वितरित किया गया।
वहीं राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री सालासर यात्री संघ की ओर से श्रद्धालुओं को श्री रामलीला मैदान में चाय, मिष्ठान व जलपान वितरित किया गया तथा सभी ने एक दूसरे को गले से लगाते हुए राम नवमी की बधाई दी। इस अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ कार्यालय में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंत में श्री रामलीला मैदान में स्थित श्री राम चबूतरे पर दीए और मोमबत्तियां लगाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां भवानी, जय श्री राम, जैकारा वीर बजरंगी और हर हर महादेव आदि के जयघोष करते हुए श्रद्धापूर्वक उत्सव में भाग लिया।
इस मौके पर श्री सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, संस्थापक सतीश गर्ग, सचिव रतनलाल गर्ग, कोषाध्यक्ष रामलाल गर्ग, सलाहकार हैप्पी गर्ग, रामपाल व राम लाल सिंगला, राजकुमार गर्ग, अमनदीप गोयल, विनोद गोयल, विकास, संदीप, राधेश्याम गोयल और लक्षित गर्ग सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु तथा काफी संख्या में कन्यायें मौजूद रही।
छायाचित्र: ओढ़ां। हवन यज्ञ में आहुति डालते प्रधान हरीराम गोयल व अन्य।