Loading

28 January 2020

एसडीएम ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के भूगोल प्रवक्ता डॉ. संदीप शर्मा को इस बार उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस पर एसडीएम निर्मल नागर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि डॉ. संदीप शर्मा कर्मठ, अनुभवी एवं मेहनती है तथा पिछले वर्ष उनका व विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
डॉ. संदीप शर्मा को सम्मानित करते एसडीएम निर्मल नागर
विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु, बच्चों के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंदर पौधागिरी कार्यक्रम के अंदर तथा विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना तथा विद्यालय के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करना संदीप शर्मा की दिनचर्या का हिस्सा है। समय से पहले आना और समय के बाद जाना, विद्यालय में सारा दिन स्वयं मेहनत करना चाहे वह कक्षा की बात हो या विद्यालय में किसी भी तरह का कोई विषय हो। प्रशासन द्वारा उन्हें जो प्रशंसा पत्र दिया गया उसके लिए डॉ संदीप शर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, विद्यालय प्राचार्य विक्रमजीत, पंजाबी प्रवक्ता जितेन्द्र गर्ग, फूल सिंह, डीपीई बलविंदर सिंह, विद्यालय स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की है।

दशमेश स्कूल में अखंड पाठ का भोग डाला गया

ओढां
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार में श्री गुरु नानकदेव जी के 550 वें साल के जन्मदिवस को समर्पित श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। विद्यालय की सुख शांति व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर वर्ष अखंडपाठ करवाया जाता है।

श्री अखंडपाठ के भोग का दृश्य
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शब्द कीर्तन और गतका की शानदार प्रस्तुति दी। इस धार्मिक समागम में मेरिट में रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया और भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद संत बाबा गुरपाल सिंह ने दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की और परमात्मा का आशीर्वाद लेकर लंगर ग्रहण किया। डायरेक्टर मैडम गुरप्रीत कौर ने अपने भाषण के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संत बाबा गुरपाल सिंह के आशीर्वाद, प्रधानाचार्य जसविंद्र सिंह व मिडिल हेड गुरमीत सिंह के निर्देशन में यह धार्मिक समागम उचित तरीके से संपन्न हो पाया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग करवाई गई

ओढां
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के तहत ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मॉडल 17 की ट्रेनिंग करवाई गई। ट्रेनिंग की अध्यक्षता सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर ने की। ट्रेनिंग का उद्देश्य बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं उसको रेफर करने की ट्रेनिंग देना रहा।

अध्यक्षता करती सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर
इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट करके पता करेगी कि उनके क्षेत्र में कोई नवजात शिशु कम वजन का तो नहीं है। अगर बच्चे का वजन कम है तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। उनके अंदर संक्रमण की संभावना भी ज्यादा होती है। ऐसे बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि समस्या शीघ्र ही घेर लेती है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए गर्भनाल की देखभाल तथा शिशु के आसपास जीवाणु रहित व स्वच्छ वातावरण की जरूरत होती है। बीमार शिशु को समय पर रेफर करके असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। अत: हमें कमजोर व बीमार शिशु की पहचान करके उसे शीघ्र ही कुशल चिकित्सक के पास रेफर करके सही उपचार दिलवाना चाहिए। ट्रेनिंग मैं सर्कल सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी सहित समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उपस्थितजनों को जलपान व भोजन ग्रहण करवाया गया।

शीघ्र ही भरे जाएंगेें अध्यापकों के पद : शिक्षामंत्री

ओढां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने निकटवर्ती गांव ख्योवाली में सरपंच बलजीत सिंह श्योराण के निवास पर भोजन के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 50 हजार से ज्यादा भर्तियां की गई हैं।

ख्योवाली में पत्रकारों से बात करते शिक्षा मंत्री
जेबीटी तो पूरे हैं लेकिन टीजीटी, पीजीटी और लैक्चरार की कमी है। शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त हैं 2 साल के अंदर सारी कमी को दूर करके उन्हें भर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में टाईम लगता है। शिक्षा विस्तार पर उन्होंने कहा कि कलस्टर वाईज एक विज्ञान का स्कूल खोलने की योजना है जिसमें ना तो स्टाफ की कमी होगी और न ही विद्यार्थियों की। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को पुस्तके निशुल्क दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं और आधारभूत संरचना को मजबूत करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, मक्खन लाल सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह, सरपंच बलजीत सिंह श्योराण, पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह, पूर्व प्रधान बाबूराम गैदर, सरपंच कृष्ण कुमार ओढां, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, रणजीत श्योराण एडवोकेट, महावीर श्योराण और बलराज सिंह बीडीपीओ ओढां सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

धूमधाम व उत्साह से मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम के अंतर्गत गांव की शिक्षित बेटी कमलजीत कौर पुत्री भोला सिंह ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे विद्यालय के संगीत प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह ने तैयार करवाया था।
ओढां में ध्वज फहराती शिक्षित बेटी कमलजीत कौर।
मंच का संचालन पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने किया। ध्वजारोहण की रस्म को विद्यालय डीपी बलविंदर सिंह द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य बिक्रमजीत ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्टाफ द्वारा प्रसाद वितरित करवाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्ण कुमार व मिडिल हेड कृष्ण सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम में फूल सिंह, सुभाष शर्मा, रिछपाल गोदारा, डॉक्टर संदीप शर्मा, बलविंदर सिंह, जगदीश शास्त्री, रामस्वरूप, मांगेराम व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने ध्वजारोहण किया। माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एजुकेशन सोसाइटी की ओर से मंदर सिंह सरां ने, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉक्टर पालाराम ढाका ने तथा एलडीएम लाली देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पन्नीवाला मोटा में प्रिंसिपल रेणु सेठी की अध्यक्षता में शिक्षित बेटी जसप्रीत कौर पुत्री बलदेव सिंह ने ध्वज फहराया।

25 January 2020

ओढां में महिला सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढां के शिक्षण विभाग की और से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु गार्गी हाउस ओर कुस्तुरबा हाउस की छात्राध्यापिकाओ के मध्य मैत्रीपूर्ण सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच में प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने टॉस करवाया। गार्गी हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गार्गी हाउस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए कुस्तुरबा हाउस की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 75 रन पर आल आउट हो गयी। गार्गी हाउस की टीम में सबसे ज्यादा रन निशा ने बनाये। निशा ने अपनी 39 रन की पारी में 4 चौके ओर 2 छक्के लगाए। वही कुस्तुरबा हाउस की टीम में रवीना ने ताड़तबोड बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की शानदार पारी खेली। अंपायर की भूमिका अटलवीर श्योराण ने निभाई। प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

छायाचित्र: मैच के उपरांत प्राचार्य व स्टाफ के साथ विजेता टीम।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया।

छात्राओं ने एकत्रित होकर शपथ ली की वे अपने मत का उचित उपयोग करके देश के विकास में अपनी भागीदारी निश्चित करेंगी। इस अवसर पर एन. एस. एस. प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मत का प्रयोग करते समय धर्म, जाति व समुदाय विशेष जैसी संकीर्ण भावनाओं का त्याग कर देश के हित को ध्यान में रखते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए, जिससे हमारा समाज व देश विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सके । शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा सहित शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य व छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: ओढां में मत के उचित उपयोग की शपथ लेने का दृश्य।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर रजनी मेहता ने मैच का आयोजन कुशलतापूर्वक करवाया।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस मैच का दर्शक छात्राओं ने भरपूर आनंद लेते हुए खिलाड़ी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मैच का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में छात्र छात्राओं के भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल लड़कों तक सीमित नहीं है अपितु वर्तमान समय में लड़कियां भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहीं हैं। प्रो. रजनी मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पिछड़ी हुई नहीं है। हमें उन्हें और आगे बढऩे के लिए प्रेरित व उत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी जैन और प्रो. कविता छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रही।

छायाचित्र: ओढां में लड़कियों के क्रिकेट मैच का दृश्य।

20 January 2020

किशोरियों को जीवन कौशल बढ़ाने की ट्रेनिंग दी

ओढां
सीडीपीओ सतिंद्र कौर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में ब्लॉक स्तर पर 11 से 14 वर्ष तक की स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने हेतु व जीवन कौशल बढ़ाने हेतु ट्रेनिंग दी गई। सीडीपीओ सतिंदर कौर ने सभी किशोरियों को व्यक्तिगत सफाई जैसे दांत साफ रखना, बालों की साफ सफाई, खाना खाने से पूर्व व बाद में हाथ धोना, मासिक धर्म के दौरान बहुत अधिक साफ सफाई रखना, साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करना तथा खाने में पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में लेने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

सभी किशोरियों को ओढां के एसबीआई बैंक का दौरा भी करवाया गया। भारतीय स्टेट बैंक ओढां के मैनेजर सुखविंद्र सिंह ने सभी किशोरियों को विभिन्न प्रकार के खातों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हम बचत खाता खुलवाकर अपनी छोटी-छोटी बचत को भी बड़ी रकम में बदल सकते हैं। बैंक मैनेजर ने सभी किशोरियों को जलपान व नाश्ता भी करवाया। सीडीपीओ सतिंद्र कौर के साथ सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में सभी किशोरियों को किराये के साथ पर्सनल स्वच्छता व अन्य उपयोग लायक सामग्री की किट दी गई।

छायाचित्र: किशोरियों को संबोधित करते बैंक मैनेजर सुखविंद्र सिंह।

19 January 2020

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गांवों में साइकिल रेस आयोजित

ओढां
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को खंड ओढां के अनेक गांवों में साइकिल रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढां बलराज सिंह मलेठिया की देखरेख में गांव ओढां, रोहिडांवाडी, नुहियांवाली, ख्योवाली, घुकांवाली, चकेरियां, सालमखेड़ा, पन्नीवाला मोटा और मलिकपुरा सहित दर्जन भर गांवों में साइकिल दौड़ में गांवों के सरपंचों, पंचों, बुजुर्गों, विद्यार्थियों और गांववासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गहरी धुंध के कारण कुछ गांवों में दोपहर को साइकिल रेस करवाई गई। खंड कार्यालय के ग्राम सचिवों व अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, मिठड़ी, चोरमार, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालआना और एमएम मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां में भी फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि साइकलिंग करने से पर्यावरण के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है तथा ईंधन की बचत होती है।

छायाचित्र: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रेस का दृश्य।

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्राओं की दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मोनिका गिल, डॉ. इंदु सहारण व शारीरिक विज्ञान के प्रो. आशी विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ जीवन में व्यायाम व योग के महत्व से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी। रजनी मेहता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शरीर स्वस्थ होगा तो परिवार व समाज स्वस्थ होगा जिससे हम अपने देश को भी पूर्ण रूप से स्वस्थ बना सकते हैं।

छायाचित्र: दौड में भाग लेती छात्राएं।

बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया जन्मदिन

ओढां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढां के मुख्य शिक्षक रिछपाल सिंह गोदारा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए बताया कि गरीब बच्चों के पास स्टेशनरी का अभाव रहता है जिस कारण वे अभ्यास नहीं कर पाते।
इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को टाफियां भी बांटी तथा स्टाफ सदस्यों को जलपान करवाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उनको धन्यवाद देते हुए भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य राम सिंह, गुरदेव सिंह, सतीश शर्मा, श्रीओम, रेनू देवी, रजनी देवी और नीलम रानी उपस्थित रहे।

छायाचित्र: बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते मुख्य शिक्षक।

17 January 2020

ओढां में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन व काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। काव्य पाठ के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी कविताओं से यातायात के नियमों के बारे में समझाने का प्रयास किया।
एनएसएस की छात्रा निशा ने कविता फिर से देखो दाएं बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए, हॉर्न घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रुक जाना भाई, द्वारा सड़क क्रॉसिंग के नियमों से अवगत कराया। एकता तथा अन्य छात्राओं ने अपने स्लोगन के माध्यम से यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी जिनमें हेलमेट का करें उपयोग, नियम पालन में करें सहयोग, तथा वाहन की तेज गति के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्लोगन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वाहन कभी भी तेज ना चलाएं, अपनी मंजिल को जीवन की आखरी मंजिल न बनाएं। एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अभिलाषा शर्मा व कॉलेज स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

छायाचित्र: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का दृश्य।

16 January 2020

जेएनवी में फहराया जाएगा 30 फीट ऊंचा तिरंगा

ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 फीट ऊंचा 4 गुणा 6 फीट का झंडा अरावली वरिष्ठ सदन के छात्रावास के उद्यान में फहराया जाएगा। इसकी तैयारी शिव कुमार मीना पीजीटी इतिहास के नेतृत्व में चल रही है।
बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से जो विद्यालय परिसर में बनाये गए सुंदर पार्क में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा ताकि छात्रावास के बच्चों में अपने राष्ट्र के राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा देश एवं मातृभूमि के प्रति लगाव, क्रांतिकारियों व शहीदों के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो सकेगा। ये अनूठी पहल एस. के मीना के नेतृत्व में की गई है जिसकी प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान और मातृभूमि के प्रति लगाव जैसे संस्कार विकसित करने के लिए तिरंगे का अविरल लहराना सराहनीय कदम है। विद्यालय के वरिष्ठ  शिक्षक डॉ. अखिलेश कुमार अग्रवाल, नवीन लांबा, चरित्र नारंग, मनीषा,  सुखप्रीत, भारती, अमृत, छोटू राम और छात्र अमित, अमनदीप, शुभम, सनी और आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।

छायाचित्र: तिरंगा दिखाते अध्यापक व विद्यार्थी।

नरमे से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से रास्ता अवरुद्ध

ओढां
ओढां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर एक नरमे से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मेहनत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली व कार को हटवा कर रास्ता खुलवाया। बुधवार की सुबह एक नरमे से भरी ट्राली जो आसाखेड़ा से ओढां आ रही थी, पैट्रोल पंप के निकट वो जैसे ही नुहियांवाली रोड से नेशनल हाईवे पर चढ़ी तो सिरसा से अबोहर जा रही इनोवा कार ट्राली से जा टकराई और ट्राली पलट गई। इस दुघर्टना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा ट्रैक्टर चालक बलवंत सिंह बाल बाल बचा। राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

छायाचित्र: ओढां में नैशनल हाईवे से कार को हटाती क्रेन।

10 से 3 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई

ओढां
वीरवार को 220 केवी सबस्टेशन चोरमार से 33 केवी सबस्टेशन पिपली की बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि बीरवार की सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक 33 केवी उपकरणों की मरम्मत करवाने के दौरान चार फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 11 केवी पिपली अर्बन, 11 केवी पाना डीएस, 11 केवी माखा एपी तथा 11 केवी असीर एपी की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

14 January 2020

हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को हेंडगियर, सीट बेल्ट व सही तरीके से हेलमेट लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसमें छात्राओं को बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट ड्राइविंग के दौरान कितना आवश्यक है और इनके माध्यम से दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है। वाहन चालकों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अभिलाषा ने बताया कि जीवन बहुमूल्य है और सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। थोडी सी लापरवाही आपके परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे सकती है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान न देना खतरनाक है।

छायाचित्र: छात्रा को सीट बैल्ट की जानकारी देती प्रभारी।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में लोहड़ी व सक्रांति पर्व का आयोजन।

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा, बी. एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, स्कूल प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर, कॉलेज व स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों सहित छात्राओं ने लोहड़ी में आहुति देकर अग्नि पूजन किया व परिक्रमा ली। डॉ. शमीम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आनंद से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांध दिया। जिसमें नैंसी ने सूर्य वंदना, सुमन व रुचिका ने बोतल व होली होली पर डांस, निशा व सविता ने हरियाणवी डांस गजबण पानी ने चाली, डी.एड व बी.एड की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा तथा इसके साथ साथ मेहमानों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। जिसमें स्कूल स्टाफ सदस्य राकेश कुमार ने गाना प्रस्तुत किया, कनिष्का कसवां ने नृत्य के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया, चरणजीत सिंह ने पंजाबी गीत के माध्यम से समा बांधा और प्रज्ज्वल सहारण ने अपनी शायरी से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. इंदु सहारण व प्रोफेसर अंकुश कसवां द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मूंगफली व रेबड़ी की खुशबू व मिठास से किया गया।


छायाचित्र: लोहड़ी पर प्रस्तुति देती छात्राएं एवं अलाव में अग्नि प्रज्जवलित करती डॉ. शमीम शर्मा व अन्य।

स्वयंसेविकाओं ने ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में आयोजित एनएसएस कैंप में सड़क सुरक्षा सप्ताह विषय पर एनएसएस की स्वयंसेविकाआं ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।
इस संगोष्ठी में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों पर चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं के विचारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि अपने विचारों का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके।

छायाचित्र: एनएसएस कैंप में संगोष्ठी का दृश्य।

रावमावि ओढां में हर्षपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह के नेतृत्व में लोहड़ी पर्व हर्षपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अलाव जलाकर आने वाले समय के लिए मंगल कामनायें की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने बताया कि यह पर्व उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्वो के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार साथ-साथ आते हैं और जो जीवन में नई उमंग पैदा करते हैं। इस दिन लोग बुराइयों को छोड़कर आलस्य को दूर भगाकर अपने अंदर स्फूर्ति का संचार करते है। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, डॉ. संदीप शर्मा, डीपी बलविंदर सिंह व रजनी बाला विशेष रूप से उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ मनाये गए लोहड़ी उत्सव में सभी स्टाफ सदस्यों और विद्याथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

छायाचित्र: रावमावि ओढां में लोहड़ी मनाते स्टाफ व विद्यार्थी।

12 January 2020

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर

ओढां
लायंस क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढां में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ओढां ब्लॉक समिति के प्रधान मनोज शर्मा एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अंग्रेज सिंह चकेरियां ने किया।
शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैक की ओर से डॉ. आर. एम अरोड़ा की टीम ने 87 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस शिविर में जगसीर सिंह ने 30 वीं बार रक्तदान किया। प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 18 जनवरी तक लायंस संगठन की ओर से दिल्ली और प्रदेश भर में कैंप लगाए जा रहे हैं।

शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सतीश जग्गा, राधाकृष्ण शाह, बहुप्रांतीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, सहित अनेक गणमान्य नाागरिक तथा रक्तदानी उपस्थित थे।

छायाचित्र: रक्तदान  करते रक्तदानी एवं अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक।

जेएनवी चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया


जिला भर में 5077 में से 3691 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा 6 चयन परीक्षा 2020 का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला भर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेे। जिनमें से ओढां में 568 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 398 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 170 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार डबवाली में परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 505 में से 388 ने, केंद्र नंबर दो में 400 में से 307 ने, पंजुआना में 563 में से 414 ने, सिरसा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 400 में से 276 ने और केंद्र नंबर 2 में 503 में से 348 ने, नाथूसरी चोपटा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 495 में से 355 ने और केंद्र नंबर 2 में 490 में से 395 ने, रानियां के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 340 में से 249 ने और केंद्र नंबर 2 में 333 में से 237 ने तथा ऐलनाबाद में 480 में से 345 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार पंजीकृत 5077 में से कुल 3691 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने ओढां परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। नवोदय विद्यालय ओढां के कार्यवाहक प्रिंसिपल रामसिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने लगभग सभी परीक्षा कंद्रों का निरीक्षण किया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व केंद्र अधीक्षकों ने अपनी ड्युटी निष्ठापूर्वक निभाई।

छायाचित्र: एक परीक्षा केंद्र का दृश्य एवं निर्देश देते शिव कुमार मीणा।

गर्ल्स कॉलेज ओढां में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस यूनिट द्वारा एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में छात्राओं को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करके उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आज प्रथम दिन प्रभारी रजनी मेहता द्वारा छात्राओं को रोड सिगनल्स के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनएसएस छात्राओं सहित कॉलेज सचिव मंदर सिंह व कार्यकारी प्राचार्य डॉ अभिलाषा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: गर्ल्स कॉलेज ओढां में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाती एनएसएस यूनिट।

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का चौथा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के चौथे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन कौशल सकारात्मक व्यवहार की वह योग्यता है जो विद्यार्थी को दैनिक जीवन की मांग और चुनौती से निपटने में सक्षम बनाती है।

इस प्रकार के जीवन कौशल सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है। आग्रहिता, समय प्रबंधन, सविवेक चिंतन, संबंधों में सुथार और स्वयं की देखभाल के साथ साथ ऐसी असहायक आदतों जैसे पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना आदि से मुक्ति पाना कुछ ऐसे जीवन कौशल है जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि आर्थिक, बोद्धिक अथवा भावनात्मक रूप से स्वयं में सुधार करना सेल्फ इंप्रूवमैंट या स्वाबलंबन ही सेल्फ हेल्प कहलाता है। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल हमें किसी भी काम को प्रभावी ढंग से करने में सहायक होता है क्योंकि कौशल व क्षमताएं आपस में जुड़े ही नहीं रहते बल्कि एक दूसरे पर निर्भर भी रहते हैं। यही कारण है कि एक कुशल व्यक्ति किसी काम के लिए कम समय, ऊर्जा और संसाधनों का उपयोग करता है तथा परिणाम उच्च गुणवत्ता के देता है। उन्होंने कहा कि एक ही प्रकार का हस्तक्षेप अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग ढंग से दिया जाता है। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी और डॉ. संदीप शर्मा व विद्यार्थी उपस्थित थे।

छायाचित्र: शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य।

09 January 2020

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग

ओढां
सीडीपीओ कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्तनपान के संबंध में ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग दी गई। सीडीपीओ की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते हुए सुपरवाइजर्स, एएनएम शकुंतला देवी और एलएचबी कमलेश देवी ने अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य स्तनपान संबंधित समस्याओं में माता को सहयोग करना और स्तनपान संबंधी जानकारी देना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उस माता जो अपने नवजात शिशु को स्तनपान करवाती है को स्तनपान के समय आ रही समस्याओं को समझें तथा माता को बतायें कि शिशु की सही तरीके से स्तनपान कैसे करवाना है। शिशु की माता को ध्यान रखना है कि क्या शिशु भरपेट स्तनपान कर पा रहा है अथवा नही। अगर ऐसा नहीं है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माता की मदद करें। कमजोर शिशु को मदर केयर की आवश्यकता होती है। उसे शिशु को बार बार स्तनपान करवाना होता है, अगर बच्चा काफी देर से सोया हुआ है तो उसको जगाकर भी स्तनपान करवाना चाहिए। इस प्रकार कार्यकर्ता अपने एरिया में कमजोर शिशु की पहचान करके माता की शिशु को स्तनपान करवाने में मदद करें।

छायाचित्र: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देती अधिकारी।

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का तीसरा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के तीसरे दिन प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप किस प्रकार जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, किस प्रकार विषय का चुनाव कर सकते हैं, आप वार्तालाप कैसे करें, आपका व्यवहार कैसा हो, परीक्षा के समय तैयारी कैसे करें, बिना तनाव के परीक्षा का भय ना मानते हुए बार बार लिखकर देखें तथा संबंधित विषय के बारे में अध्यापक से बार बार चर्चा करें और अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें।
इस कार्यक्रम में स्थानीय डाकघर से आमंत्रित सहायक अमित कुमार व अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी, डॉ. संदीप शर्मा और हरपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 5 दिवसीय लाईफ स्किल डेवलोमेंट एंड फन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां से डॉ. संदीप सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को बताया कि हमें अपनी साफ सफाई रखनी चाहिए, नाखून कटे होने चाहिए, प्रतिदिन स्नान करें और साफ स्वच्छ कपड़े पहने ताकि हम स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है जो खून की कमी और लोह तत्व के कारण होती है। इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। उन्होंने इसके कारण, लक्षण व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खानी चाहिए। इस मौके पर पवन देमीवाल, रोहताश, बलविन्द्र सिंह और माडूराम सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: विद्यार्थियों को ओढां में संबोधित करते प्राचार्य विक्रमजीत सिंह एवं नुहियांवाली में पवन कुमार।

08 January 2020

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती पर नगर कीर्तन आयोजित

ओढां
श्री गुरूद्वारा साहिब सालमखेड़ा में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए श्री अखंडपाठ के भोग उपरांत पूरे गांव में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी की अगवानी पांच प्यारों ने की।
नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्था अमृतपा सिंह ओढां की ओर से सुंदर शब्द कीर्तन के मध्य सिख गुरूओं के पवित्र इतिहास व श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा संगतों ने जो बोले  सो निकाल तथा सतनाम वाहेगुरू के जयघाोष से परे गांव की फिजा को गुंजा डाला। इसी दौरा बंदा बहादुर सिंह जी गतका अखाड़ा ओढां की ओर से गतका के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। नगर कीर्तन के दौरान गांववासी श्रद्धालुओं की ओर से जगह जगह पर चाय, दूध, लड्डु, जलेबी और ब्रेड पकोडों आदि के लंगर लगाए गए। बरसात के बावजद श्रद्धालुओं में भारी श्रद्धा व उत्साह देखा गया जिसके चलते नगर कीर्तन में भारी जनसमूह ने भाग लिया। इस अवसर पर इकबाल सिंह, हरमेल सिंह, गुरमेल सिंह, चेतन सिंह, गीता सिंह, जसमीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, करनैल सिंह और जरनैल सिंह सहित भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।

छायाचित्र: सालमखेड़ा में नगर कीर्तन का दृश्य।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 7 दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज सातवें दिन सफलतापूर्वक समापन हो गया। नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सातों दिन श्रमदान किया।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि सेवा के फील्ड में आप किस तरह आगे जा सकते हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा भोजन की समुचित व्यवस्था करने पर उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों की ओर से किए गए कार्यों को सराहते हुए प्राचार्य विक्रजीत सिंह ने इसका श्रेय नोडल अधिकारी को दिया। इस अवसर पर लैकचरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी, डीपीई बलविंद्र सिंह, राजविंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, जगदीप सिंह, हरपाल सिंह, आरती वर्मा, सन्नी और पूजा गोदारा सहित स्टाफ सदस्य तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में भी शिविर का समापन धूमधाम व उत्साह के साथ हआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह और वशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच बाबूराम गैदर ने शिरकत की। शिविर प्रभारी पवन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए शिविर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनमें 22 लड़कियां और 28 लड़के हैं। स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण, कक्षा कक्ष, स्मार्ट कक्ष, सांईस लैब, पुस्तकालय, कम्पयूटर लैब, मिड डे मील कक्ष, खेल मैदान, मुख्य पटरी, बस स्टेंड, गौशाला में सफाई की और जागरुकता रैली निकाली। मुख्यातिथि हरमेल सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही सरस्वती का वास होता है। रोहताश ने सभी का धन्यवाद किया तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वयंसेवकों को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन देमीवाल, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, कुलदीप मल्हण और माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: एनएसएस शिविर के समापन पर रिपोर्ट पेश करते नोडल अधिकारी एवं नुहियांवाली में मुख्यातिथि के साथ स्वयंसेवक।

07 January 2020

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का 6 वां दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 7 दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत 6 वें दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कक्षा कक्षों व पुस्तकालय कक्ष की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया।
कौशल विकास कैंप की शुरूआत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने स्वयंसेवकों को अनेक टिप्स दिए तथा प्राचार्य विक्रमजीत सिंह स्वयंसेवकों को उदाहरण देकर समझाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां की ओर से डाक्टर सुरभि ने निजी साफ सफाई के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से हरदयाल बेरी ने बैंकिंग के बारे में जानकारी देते हुए लेन देन कैसे होता है तथा जीरो बैलेंस अकाऊंट आदि जीवन उपयोगी बातों पर आधारित वक्तव्य दिया। इस अवसर पर हरमेल सिंह, विक्रमजीत सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, डीपीई बलविंद्र सिंह और मिडल हैड कृष्ण सिंह सहित अन्य सदस्य और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

छायाचित्र: स्वयंसेवकों को टिप्स देते खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह।

शिविर के छठे दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज सोमवार को शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ किया गया। 


आज स्वयंसेवकों ने स्मार्ट रूम, सांईस लैब, कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय की साफ सफाई की। शिविर प्रभारी पवन देमीवाल ने बताया कि स्वयंसेवक स्वयं चाय और दोपहर का खाना बनाते है और सर्व करते है। सुबह चाय के साथ बिस्कुट, लड्डू, बर्फी व ब्रेड दिए जाते है। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, महावीर मल्हान और माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: नुहियांवाली कैंप में भोजन बनाती स्वयंसेविकाएं।

06 January 2020

नागरिकता संशोधन बिल सीएए को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर पत्थरबाजी निंदनीय : देवकुमार शर्मा
ओढां
नागरिकता संशोधन बिल सीएए की जागरूकता एवं सत्यता तथा प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत आज ओढां के बीडीओ ब्लॉक के बाहर बस स्टेंड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जहां पर प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकुमार शर्मा व ओढां मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनके साथ पिपली के सरपंच शामलाल शर्मा, टप्पी के धमेंद्रपाल, सुखदेव व जगदीश चोरमार, सूरजभान, लीलाधर, संतोष सिंह पाना, कृष्ण गर्ग, बजरंग गर्ग, बब्बू मिठडी, जगराज सिंह जंडवाला, अंग्रेज सिंह चोरमार और गुरलाल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपने संबोधन में भाजपा देवकुमार शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लोगों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है ना की छीनने के लिए। बिल में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि भारत के लोगों की नागरिकता छीनी जाएगी, यह बिल पड़ोसी राष्ट्रों से आए नागरिकों के लिए है, इस बिल में उन नागरिकों को नागरिकता दी जाएगी जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीडऩ के कारण वहां से विस्थापित होकर 31 दिसंबर 2014 के निर्णय तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत में निवास करने वाले किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी किंतु मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए विरोधियों द्वारा अपने राजनीतिक लाभ को ध्यान रखते हुए एक विशेष समुदाय को भड़काया जा रहा है जिससे वह देश को अस्थिर कर सकें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर पत्थरबाजी किया जाना, सिख समुदाय के लोगों को बंधक बनाना और लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर मुस्लिम समुदाय में विवाह करवाना निंदनीय है। इस तरह की प्रताडऩा झेल रहे अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का बिल ही नागरिक संशोधन बिल है। उन्होंने कहा कि छह वर्ष के मोदी कार्यकाल में कोई भी ऐसा भ्रष्टाचार नहीं हुआ है जिससे विरोधी बौखला गए हैं और यह देश में दंगा फसाद करवा कर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए हम चाहेंगे कि भारत का कोई भी नागरिक अपनी नागरिकता को लेकर भयभीत ना हो किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी।

छायाचित्र: ओढां में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते भाजपा नेता देवकुमार शर्मा।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पांचवां दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने साफ सफाई के साथ साथ वृक्षों के तनों और रास्ते के दोनों ओर लगी ईंटों पर सफेदी पोती तथा क्यारियों को व्यवस्थित कर श्रमदान किया।
इस दौरान सुख सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेवकों ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को कैरियर बनाने के अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने गुरूओं की कुर्बानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डीपीई बलविंद्र सिंह और राविंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज रविवार को शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ किया गया। आज स्वयंसेवकों ने गौशाला की सफाई करते हुए वहां झाड़ू लगाई और गोबर इक_ा किया। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र:  क्यारियों के दोनों ओर लगी ईंटों पर सफेदी पोतते स्वयंसेवक।

दिव्यांगों को बाधा मुक्त परिवेश में सम्मान सहित जीने का अधिकार मिले

ओढां
ओढां में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विकलांग जन कल्याणार्थ समर्पित संस्था विकलांग संघ उमंग के प्रदेशाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ ने दिव्यांग जन कल्याणार्थ विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तमाम प्रावधानों को धरातल पर सच्चे अर्थों में लागू करने की दिशा में सरकार कड़े कदम उठाए ताकि दिव्यांगजन को बाधा मुक्त परिवेश में सम्मानजनक जीवन जीने का संविधान प्रदत्त अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों व उद्योगों में भी दिव्यांगजन को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाते हुए रोजगार सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन से भी मांग करते हैं कि तमाम विभागों में पात्र दिव्यांग उम्मीदवारों को डीसी रेट पर नियुक्ति प्रदान कर उन्हें जीवन यापन के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाएं। वही उन्होंने चिंता जताई कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 1995 के लागू होने से 25 साल बाद भी धरातल पर दिव्यांगजन को सार्वजनिक स्थानों पर बाधा मुक्त परिवेश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस कड़ी में कड़े कदम उठाकर दिव्यांगजन को बाधा मुक्त परिवेश उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को समाज में सम्मानजनक रूप से स्थापित कर सके। श्री झोरड़ ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आयुक्त दिव्यांगजन हरियाणा को पूरा स्टाफ व उनके अधिकारों में वृद्धि की जाए ताकि दिव्यांगजन के प्रति अन्याय की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करते हुए दिव्यांगजन को न्याय मिल सके व दिव्यांगजन कल्याणार्थ राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन तुरंत करते हुए समय-समय पर उसकी मीटिंग बुलाई जाए ताकि दिव्यांगजन कल्याणार्थ विभिन्न मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन से संबंधित विभिन्न मामलों में अनावश्यक देरी करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित हो ताकि दिव्यांग अधिकारों का समय रहते संरक्षण सुनिश्चित हो पाए व उन्हें माननीय न्यायालय में अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु याचिका दायर करने को विवश न होना पड़े।

ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम रोहिडांवाली में सत्संग आयोजित

ओढां
ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम रोहिडांवाली में आयोजित रविवारीय सत्संत के दौरान प्रवचन पढ़ते हुए साधक राजाराम गोदारा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि बुद्धि चित्त अहंकार जो पंचभूत का काज, सारा पिंड ब्रह्मांड है जड़ माया का साज। अर्थात कार्य को निश्चय करने वाली वस्तु, समस्त प्राकृतिक विषयों को संचित करने वाला अंत:करण कर्तापन का भाव, जिसके द्वारा जगत के कार्यों को करने की प्रवृत्ति दृढ़ होती है। चारों अंत: करण अलग-अलग है कोई किसी का कार्य या रूपांतर रूप नहीं। मन बुद्धि चित्त एवं अहंकार इन के अलग-अलग कार्य और शरीर में स्थान है। इनके अलग-अलग लक्षण और प्रयोजन है इसलिए एक ही कारण के अवस्था भेद से चार अंत:करण नहीं होते हैं। आत्मा के ब्राह्य प्रवाह के प्रवाहित होने के लिए जड़ जगत के चार अंत:करणों की उत्पत्ति होती है। बिना अंतरण की प्रेरणा से बाह्य करण अर्थात पांच ज्ञानेंद्रियां और पांच कर्मेंद्रियां कार्य नहीं कर सकती। अतएव इन चतुर्दश करणों द्वारा ही आत्मा प्राकृतिक कर्मों का कर्ता और उपभोक्ता होती है। बुद्धि, चित्त और अहंकार ये तीनों करण पंच तत्वों से बनते हैं। समस्त शरीर की रचना पंचतत्व से होती है। स्थूल शरीर पार्थिव है परंतु इसमें सभी तत्वों के अलग-अलग कार्य दिखाई पड़ते हैं। बिना पंचतत्व के कोई एक तत्व से इस विशाल जगत का निर्माण नहीं कर सकता। अनंत ब्रह्मांड सृष्टि पंचभूत द्वारा ही निर्मित होती है। समस्त जड़ अनित्य जगत इस परिणामिनी माया के द्वारा ही बना हुआ है। जगत का उपादान कारण प्रकृति है एवं प्रकृति का कार्य यह पंचभूत जड़ अनित्य जगत है। चित्त, अहंकार और बुद्धि यह पंचभूत से बनते हैं। इसलिए इनका कारण पंचतत्व है।

श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला भव्य नगर कीर्तन

ओढां
गांव ओढां के गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी व ग्राम वासियों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खालसा पंथ के सिरजनहार प्रथम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा में तीन दिन पूर्व रखे गए श्री अखंड पाठ के भोग के उपरांत पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।
जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे, उनके पीछे श्रीगुरु ग्रंथ साहब की पालकी चल रही थी। उनके पीछे रागी जत्था भाई जीत सिंह रघुआना वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी के इतिहास को सुनाते हुए संगतो को निहाल करते हुए साथ साथ चल रहे थे। उनके पीछे पंजाब का प्रसिद्ध कवीश्री जत्था अवतार सिंह शेखपुरा वाले कविश्री द्वारा गुरुजी का इतिहास सुना रहे थे। गली मोहल्लों में खुली जगहों पर बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा, जिसमें दस से बारह वर्ष के बच्चे और बच्चियां शामिल थे उन्होने अपने गतका के जौहर दिखाकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। नगर कीर्तन का अनेक गली मोहल्लों में फूल मालाओं व रंग बिरंगी झंडियां लगाकर स्वागत किया गया। कई मोहल्लों में चाय, समोसे, दूध, ब्रेड और पकोड़े आदि के लंगर लगाकर लोगों ने अपनी सेवा भावना व्यक्त की। नगर कीर्तन में चल रही लगभग 10-12 ट्रालियों में बैठे हुए बच्चों महिलाओं ने भी वाहेगुरु वाहेगुरु जपते हुए साथ पैदल चल रही अन्य संतों का भी उत्साह बढ़ाया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से चलकर मराजका मोहल्ला, गोगामेडी मोहल्ला, मलकाना मोहल्ला, कुंडरों वाली गली, भोला सिंह आरे वाली गली, ग्रीन मार्केट व पुरानी अनाज मंडी की अनेकों गलियों से होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहब पहुंचा।

छायाचित्र: ओढां में नगर कीर्तन की अगवानी करते पांच प्यारे।

05 January 2020

नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ओढां
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ओढां पुलिस की ओर से चलाई गई यातायात एवं नशामुक्ति मुहिम के अंतर्गत आईटीआई ओढां में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी ओढां निरीक्षक कृष्ण लाल ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ओढां को नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी लेकिन समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए जन सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए कटिबद्ध है लेकिन जन सहयोग के बिना यह संभव नहीं। इसलिए पुलिस को हरसंभव सहयोग करें। गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि ओढां को नशा मुक्त करवाने का मैंने प्रण लिया है और आप सभी के सहयोग से यह कार्य सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों की भागीदारी भी भी रंग ला सकती है इसलिए विद्यार्थी को अपने घरों में जाकर के अपने परिवार वालों को और आसपास के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए।
जो लोग नशा करते हैं उनको नशे के अवगुण बता कर नशा छुड़वायें। जिस व्यक्ति को इसमें मेरी आवश्यकता पड़े तो मैं भी उस गली मोहल्ले में जाकर के समझा सकता हूं। मुझे बढ़ते हुए अपराधों के बारे में गुप्त सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा बेचता है या किसी प्रकार का गलत कार्य करता है तो उसकी सूचना गुप्त तरीके से हमें दे। नशेडी अपना मानसिक संतुलन खो देता है और अपने परिवार से बुरा व्यवहार करता है। नशे से शरीर कमजोर होकर बीमारियों का शिकार होता है। बुढ़ापे में ऐसे व्यक्ति की जिंदगी बहुत दुखदाई हो जाती है। वो नशे के लिए चोरी करता है, अपने घर के बर्तन बेच देता है तथा नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार कभी सुखी नहीं रह पाता। इस अवसर पर उन्होंने सर्दी के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आईंटीआई स्टाफ की ओर से राजेंद्र पाल, मैनपाल, दिनेश कुमार, रणजीत सिंह, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, ममता रानी, सुरजीत कुमार, गुरदास सिंह और पवन कुमार आदि ने थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।


छायाचित्र: संबोधित करते थाना प्रभारी एवं उपस्थित विद्यार्थी।

शिविर का शुभारंभ प्रार्थना और व्यायाम के साथ हुआ

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चौथे दिन का शुभारंभ प्रार्थना और व्यायाम के साथ हुआ। शिविर प्रभारी हिंदी प्रवक्ता पवन कुमार ने कहा कि व्यायाम से शरीर निरोग रहता है, मानसिक विकास होता है, तनाव को रोकता है तथा सुबह जल्दी उठने में सहायक है।
आज स्वयंसेवकों ने कक्षा-कक्ष की साफ सफाई करते हुए मकड़ी के जाले उतारे और बरामदों की सफाई की। प्राचार्य रोहताश ने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में विशेष महत्व है अत: हमें अपनी तथा अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलती। हमें अपने घर, मौहल्ले व गलियों को स्वच्छ रखना चाहिए तथा सफाई के प्रति सभी को जागरुक करना चाहिए।

छायाचित्र: नुहियांवाली शिविर में सफाई करती स्वयंसेविकायें।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर चौथा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत चौथे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने खेल मैदान की सफाई और पेड़ों की कटाई छंटाई कर श्रमदान किया।
शिविर में आज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए रेडक्रॉस सिरसा से राजेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाने पर आपात स्थिति में चिकित्सक के आने से पूर्व हम किस प्रकार प्राथमिक उपचार करके मरीज को होने वाले परिणाम में बदलाव कर सकते हैं और अनेक बार तो मरीज की जान भी बचा सकते हैं। उन्होंने चोट लगने, कीटनाशक का प्रभाव होने, सांप के डसने, उल्टी दस्त लगने तथा चक्कर आने पर क्या करें तथा किस प्रकार घरेलु नुस्खों की सहायता से प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। विद्यालय प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। डॉ. संदीप शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में स्वयंसेवकों सहित पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, मौलिक मुख्याध्यापक कृष्ण सिंह, एसएसएम हरपाल सिंह व राजविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

छायाचित्र: स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के गुर सिखाते राजेंद्र कुमार

03 January 2020

गुरूद्वारा चोरमार से निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

ओढां
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा चोरमार के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन में शानदार प्रस्तुति दी गई। धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चोरमार खेड़ा के गुरुद्वारा साहब से नगर कीर्तन के लिए गुरु साहब की पालकी रवाना की गइ।
संत बाबा गुरपाल सिंह के आशीर्वाद और ग्राम वासियों के सहयोग से पूरे गांव का भ्रमण किया गया। दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस धार्मिक अवसर पर गतका की शानदार प्रस्तुति दी। कवीसरी व शब्द गायन के माध्यम से छात्राओं ने परमात्मा का स्मरण किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न कलाएं गांववासियों के आकर्षण का केंद्र रही। गांव के लोगों द्वारा नगर कीर्तन के स्वागत का उचित आयोजन किया गया। संत बाबा गुरपाल सिंह व समस्त गांववासियों के सहयोग से उचित तरीके से संपन्न हो पाया।

छायाचित्र: 3ओडीएन3.जेपीजी-ओढां। गुरू साहिब की पालकी की अगवानी करते पांच प्यारे।