Loading

14 February 2011

43 वीं शैक्षणीक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की 43 वीं शैक्षणीक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार को फतेहाबाद, सिरसा व हिसार के सभी टैक्नीकल व मैनेजमैंट की शिक्षा देने वाले कालेजो को विश्वविद्यालय के साथ एफिलिएट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त चौ देवी लाल मैमोरियल गर्वनमैंट इजीनियरिंग कालेज, पनी वाला मोटा, सिरसा भी विश्वविद्यालय के साथ एफिलिएट कर दिया गया है। इस सबंध में विश्वविद्यालय को हरियाणा सरकार के टैक्नीकल एजूकेशन विभाग से नोटिफिकेशन भी प्राप्त हो चुका है।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि फतेहाबाद, सिरसा व हिसार के सभी टैक्नीकल व मैनेजमैंट कालेज कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के साथ एफिलिएटिड थे जबकि चौ देवी लाल मैमोरियल गर्वनमैंट इजीनियरिंग कालेज, पनी वाला मोटा कालेज, सिरसा चौ देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा से एफिलिएटिड था।
प्रो आर एस जागलान ने बताया कि शैक्षणिक परिषद ने छात्रों की पीएचडी में पंजीकरण की मंजूरी दी जबकि जिन छात्रों ने अपनी पीएचडी पूरी कर ली है उनकी पीएचडी की डिग्री को अनुमोदित किया।   

फोटो कैप्शन 
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की 43वीं शैक्षणिक परिषद् की बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा अध्यक्षता करते हुए। साथ में है विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान व प्रो छत्तरपाल।

No comments:

Post a Comment