Loading

14 February 2011

निजी अस्पताल परिसर में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा। जिला पुलिस ने बीती 23 फरवरी 2010 को एक निजी अस्पताल परिसर में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर काफी मात्रा में नकदी व जेवरात सोना भी बरामद किये हैं।
जिला की एंटी थैफ्ट स्टाफ पुलिस ने करीब एक वर्ष पूर्व स्थानीय सांगवान चौक स्थित एक निजी अस्पताल के गैराज में खड़ी कार में से शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये की नकदी व सोना-चांदी के जेवरात चोरी होने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से चोरीशुदा 85 ग्राम 60 मिलीग्राम सोना तथा एक लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। जानकारी देते हुए एंटी थैफ्ट स्टाफ प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि बीती 23 फरवरी 2010 को सांगवान चौक के निकट माल गोदाम रोड पर स्थित जैन हड्डी रोग अस्पताल के संचालक डा. राजकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके हॉस्पिटल के गैराज में खड़ी उसकी गाड़ी के साईड का छोटा शीशा तोड़कर उसमें से आठ लाख रुपये की नकदी व सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिये। इस मामले में छानबीन का जिम्मा एंटी थैफ्ट स्टाफ को सौंपा गया था। स्टाफ प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाकर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए तथा बीते दिवस पन्नीवाला मोटा निवासी ताराचंद पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी पन्नीवाला मोटा को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरीशुदा 85 ग्राम 60 मिलीग्राम सोना व एक लाख 40 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। स्टाफ प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कल न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा व पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा बाकी चोरीशुदा सम्पत्ति को बरामद किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment