Loading

14 February 2011

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की तीन वारदातें सुलझाने में सफलता हासिल की

सिरसा। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की तीन वारदातें सुलझाने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पुछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा एक मोबाइल व डैक भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान  बूटा सिंह उर्फ राजू पुत्र कुशाल सिंह निवासी वार्ड न. 9 रानियां के रूप में हुई है। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि आरोपी को सीआईए स्टाफ की एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां कस्बा से चोरीशुदा मोबाइल के साथ काबू किया। उन्होने बताया कि आरोपी ने बीती 4 फरवरी को उक्त मोबाईल फोन रानियां अनाज मंडी स्थित एक दुकान से चुराया था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपी ने बीती 3 फरवरी को रानियां थाना के गांव ओटू स्थित एक गुरूद्वारे से एक डैक व कुछ नकदी चुराना स्वीकार किया है। निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान बीती 29 नवम्बर को रानियां क्षेत्र के गांव गोबिंदपुरा के गुरूद्वारे से भी एक दानपात्र चुराना स्वीकार किया है। चोरीशुदा मोबाइल व डैक बरामद कर लिया गया है जबकि गोबिंदपुरा गुरूद्वारे में दानपात्र चोरी के मामले में आज आरोपी को ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रानियां पुलिस को सौंपा जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर बरामदगी की जा सके।

फोटो:- सीआईए स्टाफ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी बूटा सिंह।

No comments:

Post a Comment