Loading

14 February 2011

सफाई और स्वास्थ्य के बारे महिलाओं को जागरुक किया

ओढां न्यूज
    रेडक्रॉस की ओर से सफाई और स्वास्थ्य के बारे में माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने प्रभारी डॉ. बिमला साहू की उपस्थिति में समुदाय में जाकर ग्रामीण महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। संदीप कौर ने सफाई के बारे में, मनप्रीत कौर ने नाखूनों की सफाई के बारे में, हरजीत कौर व सतबीर कौर ने कपड़ों की सफाई के बारे में, सुखपाल कौर, रेणु सोनी व दयावंती ने खाना बनाने से पहले किए जाने वाले कुछ विशिष्ट कार्यों के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया। इसके अलावा रामकला, मोनिका व राजविंद्र ने गांवों में सफाई के बारे में, प्रियंका सिंगला व गुरप्रीत ने कचरा प्रबंधन के तथा अमनदीप ने महिलाओं को जल निकासी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अनेक विशिष्ट बातें बताई। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. बिमला साहू ने छात्राओं के साथ साथ महिलाओं को जागरुक करने में सहयोग दिया। कॉलेज की प्राचार्या सुनीता स्याल ने छात्राओं को साफ सफाई के लिए किए गए गांव के दौरे हेतु बधाई दी।

No comments:

Post a Comment